शनिवार, 24 जनवरी 2015

वसंतपंचमी पर सरस्वती वंदना को लेकर विवाद

वसंतपंचमी पर सरस्वती वंदना को लेकर विवाद


अहमदाबाद। सरस्वती वंदना को लेकर विवाद पैदा हो गया है| यह विवाद गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड ने फरमान जारी करने के बाद हुआ है| म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड के द्वारा फरमान जारी करके कहा गया है कि वसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल बोर्ड के तहत आने वाले सभी स्कूलों में सरस्वती वंदना की जाए|

national-row-over-saraswati-vandana-in-gujrat-school-87977

म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड के इस फैसले पर मुस्लिम समाज ने गहरी नाराजगी जताई है। अहमदाबाद म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड में करीब 65 उर्दू स्कूल आते हैं| इसमें ज्यादातर अहमदाबाद के मुस्लिम इलाके जमालपुर, जुहापुरा, दानीलिमडा, चंडोला ओर शाहपुर में हैं और इस फरमान का वे विरोध कर रहे है|


स्कूल बोर्ड ने फरमान में ये भी लिखा है कि दूसरे राज्यों में इसे कैसे मनाया जाता है उसकी जानकारी भी प्रार्थना सभा में दी जानी चाहिए| अहमदाबाद म्यूनिसिपल स्कूल बोर्ड के इस तुगलकी फरमान ने अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है| कई अभिभावकों का कहना है कि ऐसा करके उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है| इस मामले में विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हिंदुत्व के एजेंडे के तहत ऐसा दिशा-निर्देश जारी करने का आरोप लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें