मंगलवार, 20 जनवरी 2015

बालोतरा। उमीदवार के गलत सपथ पत्र देने हेतु रिडरिंग ऑफिसर को शिकायत की

बालोतरा। उमीदवार के गलत सपथ पत्र देने हेतु रिडरिंग ऑफिसर को शिकायत की
रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बाड़मेर।  बाड़मेर जिले की कल्याणपुर उपखण्ड के देरिया गाॅव मे वार्ड पंच के गलत शपथ पत्र देने हेतु रिडरिंग ओफिसर को शिकायत की हैं।बाड़मेर नागाना वार्ड नं.1 से आवेदन करता भेराराम पुत्र भियाराम जाती देवासी द्धारा झुठा शपथ पत्र दायर किया गया जिसमे अपने घर पर शोचालय होना बताया इस पर दुसरे वार्ड पंच ने आपत्ती जताते हुए कहा की उसके घर पर शोचालय नही है। और पुरा परिवार खुल्ले मे शौच करता है।

Displaying beraram ka mkan.bmp


लेकिन किसी अधिकारी ने सुनवाई नही की जबकी राजेन्द्र कुमार के घर पर सरकार की जो सुविधाए होनी चाहिए वो हैं और शौचालय भी बना हुआ है राजेन्द्र की पत्नी भी शिक्षित हैं ऑफिसर ने अर्जी लेने से इन्कार कर दिया और बोला की जा के कलेक्टर से शिकायत कर लो । नागाना वार्ड नं.1 से भेराराम ने गलत सपथ पत्र दे कर चुनाव लड़ा अब परिणाम चाहे जो भी आये मगर पंचायती राज चुनाव के नियमो की अहवेलना की गई और लिखित शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नही हुई।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें