बुधवार, 14 जनवरी 2015

बाड़मेर। आसमान को छूने की आशा ।सुबह से देर शाम तक पतनबाजी का दौर जारी रहा

बाड़मेर। आसमान को छूने की आशा ।सुबह से देर शाम तक पतनबाजी का दौर जारी रहा

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। बाड़मेर में मकर संक्रांति का दिन एक ओर जहां तिल-गुड़ की मिठास घुली वहीं पतंगबाजी भी जमकर हुई। पतंगबाजी के इस खास दिन खूब पेंच लड़े। बाड़मेर शहर में पतंगबाजी का खासा माहौल था। पतंग उड़ाने के लिए लोगों को सालभर से जिस दिन का इंतजार था वह बुधवार को जैसे पूरा हो गया। सुबह से ही आसमान में पतंग ही पतंग दिखाई दे रही थी। छतों से लेकर मैदान तक लोग ने पतंग उड़ाई । पेंच हुए और पतंग कटी नहीं की गूंज उठा, काटा है.। लंबे समय तक पतंग को कोई काट नहीं पाए इसके लिए खासी तैयारियां की गई थी। 


खूब चली चाइना की डोर: पतंग की दुकानों पर खरीदी के लिए लोगों की खासी भीड़ रही। इक्कने, दुवन्ने, परियल, चौपड़ सहित अन्य वैराइटी की पतंगें और मांजे की जमकर खरीदी की। बाजार में भी इस बार पतंग-मांजे की तरह-तरह की वैराइटी मौजूद है। दुकानों में बाड़मेर के अलावा अहमदाबाद से 'चिल छतरी सहित विभिन्न वैराइटी की बड़ी-बड़ी फैंसी पतंगें भी मार्केट में है। नायलोन (चाइन) की डोर आदि की भी खासी मांग थी।पतंगबाजी भी बदलते वक्त के साथ हाईटेक हुई ,लोगो ने छतों से लेकर मैदान में साउंड सिस्टम और माइक की व्यवस्था भी कर ली गई थी। जैसे ही पतंग कटी नहीं कि गूंज उठा 'काटा है.। बाड़मेर में सुबह से ही लोग पतंग उड़ाने के लिये छतो पर चढ़ गये थे जो देर शाम तक पतंगबाजी करते छतो पर दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें