सोमवार, 12 जनवरी 2015

जयपुर में तीसरी एसबीबीजे मैराथन का आयोजन हुआ

जयपुर में तीसरी एसबीबीजे मैराथन का आयोजन हुआ

स्वस्थ भारत के संदेश के साथ आज जयपुर में तीसरी एसबीबीजे मैराथन का आयोजन हुआ| मैराथन को जयपुर मेयर निर्मल नहाटा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया|जिसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, बैंक, बीमा कम्पनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया|

third-sbbj-marathon-held-at-jaipur

इस मैराथन की कुल दूरी 21 किलोमीटर तय की गई,इसकी शुरूआत सवाईमानसिंह स्टेडियम से हुई|मैराथन में प्रथम पुरस्कार विजेता पुरूष और महिला को 51 हजार रुपए का पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रहे विजेता को सेम कैटेगरी में 31हजार रुपए और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा|इसके अतिरिक्त इस दौरान 5 विशिष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया| जिनमें एशियन गेम्स में पदक विजेता शगुन चौधरी, अर्जुन अवार्ड विजेता वॉलीबाल प्लेयर आर के पुरोहित, अर्जुन अवार्ड विजेता घूड़सवार खान मोहम्द खान अंतर्राष्ट्रीय एथलीट राजेंद्र शर्मा सहित अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें