मंगलवार, 6 जनवरी 2015

मानवेन्द्र सिंह ने पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ने की मांग राखी जिला कलेक्टर से की चर्चा

मानवेन्द्र सिंह ने पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ने की मांग राखी जिला कलेक्टर से की चर्चा 


बाड़मेर शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र में अभावग्रस्त क्षेत्रो में खोले गए पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। 

मानवेन्द्र सिंह ने बताया की शिव विधानसभा क्षेत्र में करींब १७८ पशु शिविर स्वीकृत हे जिनकी अवधि जनवरी अंतिम सप्ताह से ख़त्म होने जा रही हैं ,इस शिविरो की अवधि नब्बे दिन निर्धारित हैं ,इससे ज्यादा अवधि बिना मांग के नहीं बढ़तीक्यूंकि  सहायता और आपदा की स्वीकृति केंद्र सरकार स्तर पर होती हैं ,इसी समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर   मधुसूदन शर्मा से मुलाकात कर इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा की। शिव विधान  सभा के रामसर में तिरेसठ ,गडरा ,में उन्साठ ,शिव में अड़तालिश और बाड़मेर में आठ पशु शिविर स्वीकृत हैं जिनमे से १७४ पशु शिविरो की अवधि चौबीस जुलाई को और शेष अठारह की मार्च में निर्धारित नब्बे दिन की अवधि समाप्त हो रही हैं ,जिसे समय पर नहीं बढ़ने से पशु धन पर संकट आता ,मानवेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर को पशु शिविरो की अवधि जुलाई तक बढ़ने का प्रस्ताव दिया जिसे जिला कलेक्टर द्वारा राज्य सरकार को भेज पशु शिविरो की अवधि को जुलाई तक बढ़ने को लिखा गया हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें