शुक्रवार, 23 जनवरी 2015

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल जिला स्तरीय समारोह में बीएलओ होंगे सम्मानित

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस कल   जिला स्तरीय समारोह में बीएलओ होंगे सम्मानित


बाडमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में जिला स्तरीय समारोह तथा जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) मुख्यालयों पर समारोह आयोजित किए जाएगें। जिला स्तरीय समारोह में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित समारोह में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से दो-दो नव पंजीकृत मतदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
विश्नोई ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र में शारीरिक शिक्षक रूपाराम (भाग सं0 40 मतदान केन्द्र रामावि कानासर), शारीरिक शिक्षक शैतासिंह (भाग सं0 117 मतदान केन्द्र रामावि फोगेरा) व क.लि. ओम प्रकाश (भाग सं0 85 मतदान केन्द्र रामावि निम्बला), बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में रामावि दूदाबेरी के लखदान (भाग सं0 1 मतदान केन्द्र रामावि दूदाबेरी),  राउमावि गांधी चैक बाडमेर के जगदीश सोलंकी (भाग सं0 96 मतदान केन्द्र सामुदायिक सभा भवन क्रियागरों का वास बाडमेर) व राप्रावि पीपाजी मंदिर बाडमेर के अध्यापक नरपतसिंह (भाग सं0 136 मतदान केन्द्र पुराना पावर हाउस बायां भाग बाडमेर), बायतू विधानसभा क्षेत्र में प्रबोधक भिंयाराम (भाग सं0 68 मतदान केन्द्र राप्रावि मालदेता), अध्यापक मांगीलाल (भाग सं0156 मतदान केन्द्र रामावि खरंटिया) व धेवरंिसंह राजपुरोहित (भाग सं0 310 मतदान केन्द्र राउप्रावि मेगावास), पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में अध्यापक जब्बरचन्द सोनी (भाग सं0 70 मतदान केन्द्र मिश्रीमल रामेश्वरदास राबाउप्रावि सं0 1 दक्षिणी भाग बालोतरा), अध्यापक ओम प्रकाश खारवाल (भाग सं0 110 मतदान केन्द्र रासीमावि नया भवन पूर्वी भाग पचपदरा) व पटवारी सांवलराम (भाग सं0 204 मतदान केन्द्र रासीमावि पूर्वी भाग कल्णणपुर), सिवाना विधान सभा क्षेत्र में अध्यापक लोकेश कुमार (भाग सं0 151 मतदान केन्द्र राप्रावि भीमगोडा), प्रबोधक चैनसिंह (भाग सं0 161 मतदान केन्द्र रामावि सिलोर) व प्रबोधक पीराराम चैधरी (भाग सं0 47 मतदान केन्द्र रामावि जूना मीठा खेडा), गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में अध्यापक मंगलाराम (भाग सं0 138 मतदान केन्द्र राउप्रावि सुदाबेरी), अध्यापक पन्नाराम गर्ग (भाग सं0 242 मतदान केन्द्र रामावि लूणवा जागीर व अघ्यापक दोलाराम (भाग सं0 302 मतदान केन्द्र राउप्रावि टूंकिया) तथा चैहटन विधानसभा क्षेत्र में अध्यापक शंकरलाल ( भाग सं0 133 मतदान केन्द्र राउप्रावि पांधी का निवाण), अध्यापक घेवरदचन्द सोनी ( भाग सं0 157 मतदान केन्द्र राउमावि दायां भाग धनाऊ ) व अध्यापक चन्द्रशेखर (भाग सं0 31 मतदान केन्द्र राउमावि चैहटन मध्य भाग कमरा नं0 19) को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) को उपरोक्त सभी बीएलओ को 25 जनवरी को एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 25 जनवरी को उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो-दो नव पंजीकृत मतदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
-0-

-2-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस  के सन्दर्भ में शपथ दिलाई


बाडमेर, 23 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2015) के सन्दर्भ में शुक्रवार प्रातः कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘ की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला रसद अधिकारी भेराराम डिडेल सहित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
-0-
गणतन्त्र दिवस समारोहतैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

बाडमेर, 23 जनवरी। गणतन्त्र दिवस ( 26 जनवरी, 2015) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों कीें तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने गणतन्त्र दिवस के मौके पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा पश्चात् कहा कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्णक एवं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें