शनिवार, 24 जनवरी 2015

जयपुर के सिंधी कैम्प इलाके के होटल में फायरिंग

जयपुर के सिंधी कैम्प इलाके के होटल में फायरिंग


जयपुर| जयपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आये बदमाशों ने सिंधी कैम्प थाना इलाके में देर रात एक होटल में फायरिंग कर डाली| पैसों और आईडी प्रूफ को लेकर हुई फायरिंग में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन पुलिस की जाँच पर सवाल उठ रहे हैं| सवाल इस लिए की आखिर राजधानी में गस्त के बावजूद हथियार कैसे आया|

firing-at-hotel-in-jaipur-sindhi-camp-area

देर रात सिंधी कैम्प इलाके में होटल मुस्कान में चार लोग कार में सवार होकर आये| रुकने के मकसद से आये लोगों से आई डी प्रूफ मांगने पर होटल मैनेजर के साथ लड़ाई हो गई| आईडी नहीं होने पर आरोपी ने गुस्से में आकर 2 बार फायरिंग कर दी| गनीमत रही की नशे में चूर आरोपी से बन्दूक की मैगजीन नहीं लगी और गोली बाहर ही गिर गयी|

होटल के कर्मचारियों ने मौके से ही आरोपी को दबोच लिया और मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| इस पूरे घटना क्रम का विडिओ होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया| विडिओ के आधार पर आरोपी के तीन और साथियों की तलाश में टीम भेजी है| पकड़ा गया आरोपी सवाई माधोपुर का रहने वाला है, जो जयपुर में रह कर काम करता है| इसके तीन साथी भी सवाई माधोपुर के ही बताये जा रहे हैं, पुलिस जिनकी तलाश में है| फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है की आखिर कोण सी वारदात को अंजाम देने के लिए आये थे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें