गुरुवार, 22 जनवरी 2015

कोटा, उदयपुर और बीकानेर में खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

कोटा, उदयपुर और बीकानेर में खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

— मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में
— हर अस्पताल पर आएगी 150 करोड रुपए की लागत
— 75 फीसदी पैसा देगा केंद्र, 25 फीसदी राज्य सरकार देगी
— कार्डियोलॉजी, न्यूरो, कैंसर, लीवर जैसे गंभीर रोगों का इलाज होगा इन अस्पतालों में
— राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट,केंद्र की टीम ने
— अब केंद्र की मंजूरी का इंतजार



जयपुर| प्रदेश के तीन संभाग मुख्यालयों पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खुलेंगे। कोटा, उदयपुर और बीकानेर में ये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोले जाने हैं। हर अस्पताल पर 150 करोड रुपए की लागत आएगी, तीनों अस्पतालों पर 450 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा। इसमें 75 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देगी और 25 फीसदी पैसा राज्य सरकार लगाएगी।

super-speciality-hospital-for-kota-udaipur-bikaner-34654

सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के लिए राज्य सरकार ने डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेज दी है। केंद्र की टीम आकर फील्ड विजिट भी कर चुकी है। अब केंद्र के स्तर से इन तीनों अस्पतालों के लिए फंड की मंजूरी ही बाकी रह गई है। केंद्र से पैसा मंजूर होते ही इन अस्पतालों का काम शुरू हो जाएगा।

तीनों संभाग मुख्यालयों पर अगर ये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बन जाएंगे तो यहां के मरीजों को जयपुर या दिल्ली नहीं जाना पडेगा, स्थानीय स्तर पर ही उन्हें इलाज की सुविधा मिल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें