गुरुवार, 22 जनवरी 2015

बाड़मेर। बढ़ती ठंड नौनिहालों व बुजुर्गों के लिए घातक

बाड़मेर। बढ़ती ठंड नौनिहालों व बुजुर्गों के लिए घातक



बाड़मेर। मौसम के बदलते मिजाज का जनजीवन पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान मौसम में आए अचानक बदलाव से बढ़ती ठंड ने लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह प्रभावित किया है। ठंड का अधिकतर असर नौनिहालों व बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ा है। ऐसे में स्वास्थ्य प्रति बरती गई हल्की लापरवाही भी आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। राजस्थान के अन्य शहरों की तरह बाड़मेर में भी कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है। बुधवार को बाड़मेर शहर में हुई बूंदाबांदी से सर्दी का असर तेज हो गया।सर्दी के इस असर ने नौनिहालों को भी खासा परेशान कर दिया है।




बाड़मेर के शिशु चिकित्सा अस्पताल में इन दिनों वायरल, बुखार और जुकाम के साथ ही सर्दी से होने वाली बीमारियों से पीडि़त बच्चों की संख्य बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।शिशु रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि मौसम में जिस तरह से तापमान में उतार चढ़ाव आ रहा है यह छोटे बच्चों के लिए खासा परेशानी करने वाला है और इसमें बच्चे जल्द ही मौसम की चपेट में आकर बीमार हो जाते हैं। ऐसे मौसम में बच्चों के लिए खुली हवा में जाना बहुत खतरनाक है और जितना हो सके इससे बचना चाहिए। ऐसे में ठंड से बचाव करना ही बेहतर सर्वोत्तम उपाय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें