सोमवार, 19 जनवरी 2015

चित्तौड़गढ़ सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत के बाद हंगामा


ruckus after the death of  worker in  cement plant
चित्तौड़गढ़ सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत के बाद हंगामा

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ स्थित एक सीमेंट प्लांट के पॉवर प्लांट में हुए हादसे में मध्यप्रदेश निवासी मजूदर की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल में सैंकड़ों की संख्या में मजदूर जमा हो गए। वहीं प्लांट में भी काम बंद कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह चंदेरिया की बिरला सीमेंट फैक्ट्री के पावर प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर पंकज पिता राधेश्याम खारोल 22 निवासी ग्राम हरकियाखाल जिला नीमच हाल चंदेरिया कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचला गया व उसकी उसकी मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मजदूरों ने वहां काम बंद कर दिया व शव को लेकर जिला अस्पताल आ गए। कुछ ही देर में श्रमिक आ गए व मृतक के आश्रित को मुआवजा व नौकरी देने की मांग करने लगे।

नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मय पुलिस बल के आ गए और समझाईश के प्रयास किए बताया जा रहा है मृतक ठेके पर कार्यरत था।


    
... 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें