बुधवार, 21 जनवरी 2015

बाड़मेर कालाबाजारी रोकने को त्वरित कार्यवाही दल गठित



बाड़मेर कालाबाजारी रोकने को त्वरित कार्यवाही दल गठित
बाडमेर, 21 जनवरी। जिले में राशन सामग्री की कालाबाजारी रोकने तथा मिलावटी वस्तुओं की बिक्री की रोकथाम को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के नेतृत्व में एक त्वरित कार्यवाही दल गठित किया गया है जो किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करेगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिले में राशन सामग्री, नीले केरोसीन आदि की कालाबाजारी, कम तौल, मिलावट एवं नकली घी बनाने की जानकारी समय समय पर मीडिया, शिकायतें एवं अन्य माध्यमों से मिलती रहती है, अतः इनकी रोकथाम हेतु समय-समय पर अचानक निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाडमेर की अध्यक्षता में एक दल गठित किया गया है। दल में खाद्य निरीक्षक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाडमेर, निरीक्षक बाट व माप उद्योग विभाग बाडमेर, प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग बाडमेर, बालोतरा शामिल होंगे। उक्त दल समय समय पर आकस्मिक रूप से जांच कार्यवाही करेगा ताकि इस प्रकार की अवैधानिक व अवांछित गतिविधियों पर नियन्त्रण किया जा सकें।

-0-

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें