गुरुवार, 22 जनवरी 2015

अलवर यूआईटी की वेबसाइट हैक, हैकिंग के पीछे पाकिस्तानियों का हाथ

अलवर यूआईटी की वेबसाइट हैक, हैकिंग के पीछे पाकिस्तानियों का हाथ

अलवर| अलवर नगर यूआईटी की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर ली गई है| हैकर्स ने अलवर यूआईटी की वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा और नक्सा भी अपलोड कर दिया है| इसके आलावा वेबसाइट पर यह मेसेज भी डाल दिया की इस पर पाकिस्तानी हैकरों ने हमला किया और वेबसाइट को हैक किया है|इस मामले के दिल्ली से नगरीय विकास विभाग से गोपनीय सुचना मिलने के बाद वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है| इस घटना को आतंकी नजरिये से भी जोड़ कर देखा जा रहा है|

alwar-uit-website-hacked-pak-reportedly-involved

अलवर यूआईटी के अधिकारियों को जयपुर और दिल्ली से अधिकारियो से यह सुचना मिलने के बाद अधिकारियो के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में आईटी एक्सपर्ट बुला कर वेबसाइट बनाने वाली कम्पनी को सूचित किया गया|कम्पनी के निदेशक ने हैकर की इंडेक्स फ़ाइल बदल दी और दुरुस्त कर दिया, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते वेबसाइट को ब्लाक कर दिया गया है| यूआईटी के सचिव महेंद्र लोढ़ा ने फोन पर वेबसाइट हैक होने की बात स्वीकार की है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें