मंगलवार, 27 जनवरी 2015

बाड़मेर कालबेलिया नृत्य के साथ शानदार गीतों की दी प्रस्तुति

बाड़मेर कालबेलिया नृत्य के साथ शानदार गीतों की दी प्रस्तुति



बाड़मेर - गणतंत्र दिवस 2015 रा.उ.प्रा.वि. मेगवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायणसिंह व विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी एडवोकेट सुखराम प्रजापत थे । कार्यक्रम में डांस डायरेक्टर मीना कोडेचा के निर्देशन में कालबेलिया नृत्य ‘‘काल्यो कूद पड़यो मेला में’’ के साथ देशभक्ति के गीतों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया । वहंी प्रधानाध्यापक गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में नाटक ‘‘क्यों करें मतदान’’ व ‘‘अधूरी आजादी’’ का भी मंचन किया गया । कार्यक्रम में बाड़मेर आगोर के नवनिर्वाचित संरपच शम्भूसिंह, उप सरपंच नरपतसिंह महेचा, पूर्व उप सरपंच बालमसिंह, गुमानसिंह, छोटूसिंह, चुतराराम, टीकमाराम, आतमराम, सागराराम, बादराराम, हुकमाराम सुथार, हरूराम बंजारा सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रमेश मंसुरिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के उम्मेदसिंह डउकिया, लक्ष्मी चैधरी, मीरा चैधरी, उषा चैधरी, सुशिला चारण, निर्मला गढवीर ने सहयोग किया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें