शनिवार, 24 जनवरी 2015

देश में आतंकी खतरा, 4 राज्य हाई अलर्ट पर

देश में आतंकी खतरा, 4 राज्य हाई अलर्ट पर


जयपुर| देश में एक बार फिर आतंकी खतरा मंडराने लगा है| 4 राज्यों को खास तौर पर अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है| आतंकियों के गिरोह के भारत में प्रवेश करने की खबरों के बाद अब आईबी सहित सभी सुरक्षा ऐजेंसियां अलर्ट हो गई है|

alert-declared-in-up-odiya-maharashtra-and-rajasthan-on-26th-january-56444

3 दिन बाद मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन सुरक्षा ऐजेंसियों की नींद उड़ी हुई है| आईबी की ओर से लगातार जारी होने वाले अलर्ट के चलते...सूत्रों से मिली जानकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और राजस्थान को इस मामले में खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है|

बताया जा रहा है कि देश के इन चार राज्यों में आतंकवादियों की अलग—अलग टीमों को लगाया गया है| गौरतलब है कि राजस्थान में पहले ही आतंकी धमकियों के चलते सुरक्षा ऐजेंसियों की नींद उड़ी हुई है| पहले भरतपुर के मथुरागेट पुलिस थाने को 26 जनवरी को उड़ाने की धमकी...फिर सीकर के खाटूश्याम मंदिर में धमकी का मामला...और वहीं अलवर में सिमी से जुड़े 3 संदिग्धों के ठहने के मामले की गुत्थी अभी पूरी तरह उलझी हुई है...कि अब फिर इस अलर्ट के बाद सुरक्षा ऐजेंसियां चौकन्नी हो गई है|

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बाड़मेर में जाली नोटों के मामलें में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि बार्डर पार से भी उनके तार जुड़े हैं...और इसी के चलते सीमा पर तैनात सुरक्षा ऐजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है| आम तौर पर आतंक के गुनहगार भीड़ भरे इलाकों को अपना निशाना बनाते हैं...और इसे देखते हुए ऐसे स्थानों पर भी सुरक्षा ऐजेंसियों की नजरें पैनी हो गई है|

वहीं दूसरी ओर आपको यह भी बता दें कि अगर मौसम खराब होता है तो अमे​रीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का बेड़ा जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर भी उतर सकता है और इसे लेकर अमेरिकी सुरक्षा ऐजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं| जानकार सूत्रों के मुताबिक सांगानेर एयरपोर्ट पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है| गौरतलब है कि ओबामा की भारत यात्रा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जिनमें 9 विमान उनके सुरक्षा बेड़े में शामिल होंगे...और इसी कड़ी में अब रिहर्सल भी शुरू कर दी गई है| इस रिहर्सल के चलते सांगानेर एयपोर्ट पर हरिक्यूलस विमान की लैंडिंग भी कराई गई| एक तरफ आतंकियों की धमकी तो दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा...तो जाहिर सी बात है कि अब नजरें टिकी है सुरक्षा ऐजेंसियों पर|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें