मंगलवार, 6 जनवरी 2015

400 लोगों को नपुंसक बनाने के मामले में राम रहीम के खिलाफ जांच करेंगी CBI


400 लोगों को नपुंसक बनाने के मामले में राम रहीम के खिलाफ जांच करेंगी CBI



पहले आसाराम, फिर उसके बेटे नारायण साईं...रफ्तार रूकी नहीं...फिर नाम आया रामपाल का...ये वो लोग हैं...जिन पर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप लगे हैं, लेकिन अब एक नया नाम और इस लिस्ट में शामिल हो गया है| डेरा सच्चा सौदा के संचालक गुरमीत राम रहीम का के खिलाफ कानून का पिटारा खुल गया है और इन पर भी चौंकाने वाले आरोप सामने आये हैं|

forced-castration-on-400-people-by-ram-rahim-investigation-by-cbi-now

राम रहीम पर डेरे के 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगा है| यह मामला दिल्ली में दर्ज किया गया है और दिल्ली की सीबीआई यूनिट ही इस मामले की जांच करेगी| पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस के. कन्नन ने हंसराज चौहान नाम के शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए राम रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए| मेडिकल जांच में नपुंसक साबित हो चुके हंसराज चौहान ने डेरे में सैकड़ों साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की थी|

चौहान ने इस बाबत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी, जिसमें मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई थी| याचिका में कहा गया था कि डेरे में रहने वाले साधुओं को ईश्वर का दर्शन कराने के सपने दिखाए गए| कहा गया कि नपुंसक बनने वाले साधुओं का डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह ईश्वर से साक्षात्कार कराएंगे| याचिका में यह भी आरोप लगाया गया था कि ईश्वर के दर्शन के लालच में आकर डेरे में रहने वाले कई साधुओं ने ऑपरेशन करवा लिया|

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद उनका जीवन नर्क बन गया है| याचिका के मुताबिक, हंसराज चौहान वर्ष 1990 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है| चौहान के मुताबिक, उन्हें वर्ष 2000 में नपुंसक बनाया गया| चौहान का दावा है कि उसके साथ करीब 20 साधुओं को नपुंसक बना दिया गया था| याचिका में विनोद कुमार नामक साधु का हवाला देते हुए कहा गया है कि विनोद ने इस घटना के बाद कुंठा में आकर सिरसा कोर्ट कॉम्पलेक्स में खुदकुशी कर ली थी और इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हुई थी|

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा के सिरसा जिला प्रशासन ने पिछले साल 30 दिसंबर को डेरा सच्चा सौदा आश्रम की जांच की थी| जांच के दौरान आश्रम की वीडियोग्राफी और मैपिंग की गई थी| जांच के लिए पहुंची टीम ने आश्रम में अवैध हथियारों की तलाश की थी| हालांकि, टीम के हाथ कुछ नहीं लगा था| वहीं डेरा की ओर से कहा गया था कि आश्रम में मौजूद लाइसेंसी हथियारों की सूची देने के लिए कुछ वक्त चाहिए|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें