गुरुवार, 22 जनवरी 2015

समदड़ी पहुची 16 डिब्बो की साइंस ट्रेन,

समदड़ी पहुची 16 डिब्बो की साइंस ट्रेन



रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

समदड़ी रेल्वे स्टेशन पर मंगलवार को पहली बार साईस ट्रेन पहुची जिसको  देखने उमड़ा जन सैलाब साईन्स ट्रेन को देखने वीभिन स्कुलो सहीत आस पडोस के गाॅवो के से भी लोग देखने के लाए स्कुली बच्चो के लिए ग्रामीण क्षैत्र मे पेहली बार इस प्रकार की ट्रेन समदड़ी स्टेशन पर देखने को मीली सभी स्कुलो के अधयापको ने स्कुली बच्चो को ट्रेन को दीखने के लीए आए और साईन्स ट्रेन के अन्दर कुल 16 कोच वातानुकुलित ट्रेन पर स्थापित एक अभिनव मोबाईल प्रर्दशनी है। जो अक्टुम्बर 2007 से समस्त भारत मे भ्रमण कर रही है।  भारत भर मे चार सॅल चरणो के पश्यात 2012 से यी प्रतिष्ठीत टेªन साइंस एक्सप्रेस जैन विविधता स्पेशल (एस.ई.बी.एस) के रूप मे चलरही है। जो कि विज्ञान  एवं प्रोघोगिकी विभाग और पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की एक अद्वितीय सहयोगात्मक पहल है। विज्ञान एवं प्रौधोगिक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा एवं तत्कालिन विज्ञान एवं प्रोघोगिक मंत्री डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने 28 जुलाई 2014 को हरि झंड़ी दिखा कर रवाना की। यह ट्रेन 28 जुलाई 2014 से 06 फरवरी 2015 तक 56 स्थलों की यात्रा करेगी। प्रत्येक स्थल पर यह 3.4दिन रूकेगी जिस दौरान लोग इस प्रदर्शनी को देख सकते है। 



राधव पांडीया ने प्रबधक साईन्स एक्सप्रेस ने बताया की से टेन भारत सरकार एवं वन प्र्रर्यावरण एव जल वाय परिवर्तन मंत्रालय विझान एवं प्रसद दारा सलार्द गयी है।आज शाम को ये वापस गांधीधाम के लीए प्रसथान करेगी और 6 फरवरी को इसका समापन हौगा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें