सोमवार, 19 जनवरी 2015

138 शहरी निकायों के परिसीमन की तैयारी, नए परिसीमन से होंगे चुनाव

138 शहरी निकायों के परिसीमन की तैयारी, नए परिसीमन से होंगे चुनाव

— 14 नगर परिषदों बढ सकते हैं 70 से ज्यादा वार्ड
— स्वायत्त शासन विभाग ने दिए परिसीमन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
— अगस्त में होने हैं इन शहरी निकायों के चुनाव


जयपुर| राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार अजमेर नगर निगम सहित प्रदेश के बाकी बचे 138 निकायों के परिसीमन की तैयारी कर ली है। स्वायत्त शासन विभाग ने सम्बंधित संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को मौजूदा वार्डों की परिसीमन और नए वार्डों के गठन के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

expansion-of-jaipur-wards-as-preparations-for-august-elections-49877

प्रदेश के 138 शहरी निकायों में अगस्त 2015 के बाद चुनाव होने हैं। जिसके चलते स्वायत्त शासन विभाग इन निकायों के परिसीमन की तैयारी में जुटा है।इसके लिए डीएलबी डायरेक्टर पुरुषोत्तम बियाणी ने सभी संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों के नाम आदेश जारी कर निकायों के वार्ड प्रस्तावों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही उन्होने वार्डों के गठन में विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं का खास ध्यान रखने के आदेश दिए हैं।

आदेश के अनुसार सम्बंधित कलेक्टरों को वार्डों का सीमांकन और पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार कराने और उनकी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ये प्रस्ताव राज्य सरकार को आगामी एक मार्च तक भेजने होंगे।प्रस्तावों के अनुमोदन और गजट नोटिफिकेशन के बाद आगामी जून माह में जिला स्तर पर वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगा। खास बात यह है कि अजमेर नगर निगम सहित प्रदेश की 14 नगर परिषदों और 29 नगर पालिकायों के वार्डों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।


प्रदेश की इन निकायों में वार्डों में होगी बढ़ोतरी

नगर निगम वर्तमान वार्ड संख्या प्रस्तावित बढ़ोतरी
अजमेर 55 60
नगर परिषद वर्तमान वार्ड संख्या प्रस्ताविक बढ़ोतरी

भीलवाड़ा 50 55
बारां 40 45
बूंदी 40 45
सुजानगढ़ 40 45
धौलपुर 40 45
दौसा 35 40
झालावाड़ 30 35
करौली 35 40
हिंडौन 40 45
नागौर 40 45
प्रतापगढ़ 25 30
राजसमंद 30 35
सवाईमाधोपुर 40 45
गंगापुर सिटी 40 45

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें