बुधवार, 21 जनवरी 2015

भारतीय मूल के 13 वर्षीय बच्चे ने अंधों के लिए बनाया सबसे सस्ता ब्रेल प्रिंटर

भारतीय मूल के 13 वर्षीय बच्चे ने अंधों के लिए बनाया सबसे सस्ता ब्रेल प्रिंटर


कैलिफोर्निया निवासी भारतीय मूल के 13 वर्षीय शुभम बैनर्जी ने आंखों से विक्षिप्त लोगों के लिए सबसे सस्ता ब्रेल प्रिंटर तैयार किया है। शुभम ने इंस प्रिंटर को अपने घर में ही तैयार किया है। आठवीं क्लास में पढ़ने वाले शुभम ने अब इस सस्ते प्रिंटरों को बनाने की कंपनी खुद के नाम से शुरू की है जिससे की वो अब कैलिफोर्निया का सबसे छोटा एंटरप्रेन्योर बन गया है। शुभम की कंपनी में टेक्नोलॉजी की दुनिया में अग्रणी कंपनी ने रूचि दिखाते हुए निवेश किया है।

indian-origin-kid-becomes-entreprenuer-california-22378

कहां से मिली प्रेरणा

शुभम ने सबसे पहले इस प्रिंटर को एक रोबोट के साथ अपने स्कूल में प्रदर्शित किया था। लेकिन अंधों के लिए ब्रेल प्रिंटर बनाने का आइडिया उसके सवाल ने उसे दिया। उसने अपने माता पिता से पुछा था कि अंधे किस तरह पढ़ते हैं तो उसके पेरेंट्स ने कहा जाओं जाकर गूगल से पूछ लो। गूगल पर काफी खोजबीन करने के बाद शुभम ने पाया कि दुनिया में ब्रेल प्रिंटर की कीमत तो दो हजार डॉलर के करीब पड़ती है जो कि अंधे लोगों के लिए काफी ज्यादा है, ऐसे में शुभम ने सबसे सस्ते ब्रेल प्रिंटर को बनाने में कामयाबी हासिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें