शनिवार, 24 जनवरी 2015

स्वाइन फ्लू से प्रदेश में 1 दिन में 6 की मौत, 23 दिन में गई 23 जानें

स्वाइन फ्लू से प्रदेश में 1 दिन में 6 की मौत, 23 दिन में गई 23 जानें


जयपुर| स्वाइन फ्लु से राजस्थान प्रदेश में शुक्रवार को एक ही दिन में 6 लोगों की मौत हो गई, जयपुर में 2 और जोधपुर, पाली, टोंक और बूंदी में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा| एक दिन में इतनी मौतों के बाद चिकित्सा विभाग टीमें गठित कर लोगों को दवा देने में जुटा है|

23-people-die-of-swine-flu-in-23-days

राजस्थान में 1 जनवरी से अब तक 23 दिनों में 23 मौते हो चुकी हैं, जिसमें जयपुर के 7 मरीज हैं| जयपुर में ही नहीं स्वाइन फ्लू का वायरस देश और दुनिया में कहर बरपाए हुए है| जयपुर आने में अब पर्यटक विशेष सतर्कता बरत रहे हैं| इधर स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि जुकाम को भी हलके में न लें और तुरंत चिकित्सक की सलाह लें|

बढ़ती सर्दी के साथ अब जोधपुर में स्वाइन फ्लू का भी असर बढ़ने लगा है| जोधपुर में शुक्रवार को स्वाइन फ्लू से 2 महिलाओं की मौत हो गयी| ये दोनों महिलाए जोधपुर के महात्मा गाँधी अस्पताल में भर्ती थीं, जिनमे एक पाली जिले की रहने वाली थी| वहीं दूसरी जोधपुर की निवासी थी| इसके साथ ही जोधपुर में अब तक कुल 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमे 3 महिलाये हैं| वही अब तक कुल 16 पोजिटिव केस सामने आये हैं|

डॉक्टर्स का कहना है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण आम बुखार की तरह होता है। इस बीमारी में मरीज को कंपकपी, तेज बुखार, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ, थाकन, शरीर में कमजोरी, सीने में दर्द, बेचैनी, सिर व मांसपेशियों में दर्द आदि की शिकायत रहती है। बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर्स का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति दूर रहे इसके अलावा खांसते या छींकते समय मुंह को ढककर कर रखें।

कहां कितनी मौतें :-
जयपुर - 7
जोधपुर - 4
बांसवाडा - 2
बाड़मेर - 2
अजमेर - 2
टोंक - 1
नागौर -1
बीकानेर -1
दौसा - 1
कोटा - 1
बूंदी - 1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें