गुरुवार, 29 जनवरी 2015

शव लेकर अस्पताल पहुंचे भाई, हत्या की आशंका



सीकर. दो युवक अपने भाई का शव लेकर बुधवार रात नौ बजे बाद एसके अस्पताल पहुंच गए। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन देर रात तक यह पता नहीं चल पाया कि युवक के शरीर पर चोट कैसे पहुंची।
doubt of murder


पुलिस ने शव को एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है। देर रात तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।




शहर पुलिस उपाधीक्षक मदनदान सिंह ने बताया कि मौत का शिकार चूरू के सालासर के बामणिया निवासी टीकूराम था। वह हरदयालपुरा में परिवार सहित रहकर मजदूरी क रता था। बुधवार रात दो भाई टीकूराम को एसके अस्पताल लेकर पहुंचे।




यहां पर चिकित्सकों उसको मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस अस्पताल पहुंच गई और दोनों भाइयों को थाने ले गई है। अस्पताल के नर्सिगकर्मियों ने बताया टीकूराम के पेट के आसपास अंदरूनी चोट के कई निशान है।




हालांकि डी एसपी का कहना है कि मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन

 

बाड़मेर स्वाइन फ्लू के तीन और संदिग्ध मरीज मिले

बाड़मेर स्वाइन फ्लू के तीन और संदिग्ध मरीज मिले 

बाड़मेर स्वाइन फ्लू को लेकर पुरे प्रदेश में मचे हा हा कर के बीच बाड़मेर जिले में स्वाइन फ्लू के तीन संदिग्ध मरीज और मिले  जिन्हे जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया हे शुक्रवार को रिपोर्ट आने की संभावना हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने  बताया की  बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र के सुनारों की ढाणी में पेंतालिस वर्षीय पोकरराम पुत्र आदाराम और सिवाना के रमणीय निवासी श्रीमती अग्रि देवी पत्नी मूलाराम रबारी स्वाइन फ्लू के संदिघ्ध के रूप में चिन्हित किया ,अग्रि देवी को महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर रेफर किया जहा जांच के पश्चात रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना हैं ,उन्होंने बताया की इन मसरीजो के संपर्क में आये लोगो को टेमी फ्लू दवा दी गयी ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी पूर्ण रूप से निगरानी पर हैं। 

भुवनेश्वर रेप के आरोपी ने पीड़ित से जेल में रचाई शादी!


भुवनेश्वर बलात्कार के आरोप में जेल काट रहे एक शख्स ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित से जेल में ही शादी कर ली। भुवनेश्वर की झारपदा जेल में ये शादी संपन्न हुई।

Image Loading

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 32 साल एक एक शख्स पर 22 साल की लड़की के साथ रेप का आरोप था। एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों ने शादी कर ली।




ये शादी हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक हुई। शादी झारपदा जेल में ही हुई जहां विचाराधीन कैदी के तौर पर आरोपी कैद है। शादी में दोनों के परिवार, वकील और जेल अधिकारी शामिल हुए।




एडीजी जेल प्रदीप कपूर ने बताया कि,"हमने कोर्ट के आदेश पर जेल में शादी का इंतजाम किया।"




पिछले साल 23 जनवरी को ट्रक चलाने वाले बेहेरा ने बस का इंतजार कर रही लड़की को अपने ट्रक में लिफ्ट दी थी और फिर एक सुनसान इलाके में ले जाकर बलात्कार किया।




घटना के कुछ दिन बाद ही बेहेरा को लड़की की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तब से वह न्यायिक हिरासत में है।




पिछले हफ्ते एडिश्नल सेशन जज की कोर्ट में बेहेरा ने पीड़ित से शादी करने की इच्छा जताई। उसके इस बयान के बाद और दोनों और से याचिका मिलने के बाद कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी।




शादी के बाद लड़की ने कहा कि,"मैं शादी के लिए तब तैयार हुई जब मुझे विश्वास हो गया कि वह मेरा ख्याल रखेगा।"




बेहेरा के वकील प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि,"मेरे मुवक्किल को अपने किए पर पछतावा था और वह अपनी गलती को सुधारना चाहता था।"




30 जनवरी को कोर्ट में शादी की सीडी और फोटो प्रस्तुत किए जाएंगे जिसके बेहेरा को बरीकिए जाने की प्रक्रिया शुरु होगी। लड़की ने भी अपने पति को छुड़ाने के लिए याचिका दायर की है।




94


उन्नाव में नरकंकाल मिलने से हडकंप, केंद्र ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी -



उन्नाव पुलिस लाइन के एक बंद पड़े कमरे में गुरुवार को पांच मानव खोपड़ियां व लगभग चार सौ हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, यूपी के आईजी (कानून-व्यवस्था) ने भी उन्नाव के एसपी से मामले की जानकारी मांगी है। कुछ दिन पहले परियर घाट पर सौ से ज्यादा शव मिलने के कारण भी उन्नाव चर्चा में रहा था।

Image Loading

नरकंकाल महिला थाना व स्वाट कार्यालय के पास बंद पड़े कमरे में मिले। 2008 में पोस्टमार्टम हाउस को यहां से नए जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि इस कमरे में रखे अवशेष वैसे ही छोड़ दिए गए। पुलिस लाइन में प्रयोग से बाहर हो चुके इस विसरा कक्ष में पोस्टमार्टम के बाद शरीर के अंग सुरक्षित रखे जाते थे। नरकंकाल के अलग-अलग हिस्सों को भरकर लगभग एक दजर्न बोरियों में रखा गया था। इस कमरे में नरकंकाल के अवशेष संभालकर रखने का यह सिलसिला 35 साल पहले शुरू किया गया था। समय अधिक होने से बोरियां फट गई और हड्डियां बाहर आ गईं।




मामले की जानकारी होते ही अफवाहों का दौर शुरू हो गया। हड़कंप के बाद मामले की तफ्तीश को पहुंचे पुलिस प्रशासन ने पोस्टमार्टम से जुड़े कागजात मंगाकर मामले की जांच की तो रखे गए अंग नमूने कागजातों पर दर्ज पाए गए। मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं में विधायक पंकज गुप्ता सहित पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह आदि ने प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि विसरा कक्ष का नमूना ही मान लिया जाए तो इसका निस्तारण किया जाना चाहिए था। यह भी देखा जाना चाहिए कि यह मामला मानव अंग तस्करी से जुड़ा तो नहीं है। उन्नाव के एसपी एमपी सिंह ने एएसपी रामकिशुन को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।




 

सलमान खान एक जनवरी को बजरंगी भाई जान की शूटिंग जैसलमेर में करेंगे

सलमान खान एक जनवरी को बजरंगी भाई जान की शूटिंग जैसलमेर में करेंगे 

बाड़मेर  सलमान खान की निर्माणाधीन बहुचर्चित बजरंगी भाईजान की अगली शूटिंग जैसलमेर में होगी इसके लिए अभिनेता सलमान खान एक जनवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे ,जबकि फिल्म के निर्माता निर्देशक कबीर खान जैसलमेर पहुँच चुके हैं ,फिल्म की हीरोइन करीना कपूर सलमान के साथ आएगी। फिल्म को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था गत दिनों। 

बाड़मेर एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में

बाड़मेर एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में 

किये जाने के दुष्परिणामों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश

बाडमेर, 29 जनवरी। नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेन्स एक्ट (एनडीपीएस) घटक युक्त तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 की अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में किए जाने कीे दुष्प्रवृति की रोकथाम के उद्धेंश्य से दोहरी कार्यवाही करने हेतु जिला स्तरीय कमेटी की बैठक गुरूवार प्रातः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। साथ ही युवाओं को उक्त प्रकार की औषधियों के नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऐसी दवाईयों का नशे के रूप में दुरूपयोग पर गम्भीरता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। 
जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान प्रत्येक औषधि नियन्त्रण अधिकारी द्वारा औषधियों के खुदरा एवं थोक विक्रेताओं की दुकानों का विशेष निरीक्षण जिसमें 20 निरीक्षण एवं 6 सेम्पल लिये जाने के निर्देश दिए। उन्होने राजकीय महिला काॅलेज बाडमेर में 2 फरवरी को कार्यशाला आयोजित कर अनुसूची एच-1 में उल्लेखित दवाईयों का नशे के रूप में दुरूपयोग से उत्पन्न दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने इसके लिए दक्ष प्रशिक्षक तैयार कर उक्त औषधियों के दुष्परिणामों का व्यापाक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने केमिस्ट एसोसियेशन बाडमेर को अपने स्तर से एनडीपीएस घटन औषधियों के क्रय विकय की जानकारी एवं आवश्यकतानुसार क्रय की मात्रा की सूची जिसका दुरूपयोग न हो विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही औषधियों के दुष्परिणामों की जानकारी संबंधी बैनर प्रचार प्रसार हेतु उचित मात्रा में खुदरा/थोक औषधि विक्रेताओं एवं शिक्षण संस्थाओं को उपलब्ध कराने को कहा। 
बैठक में अपर जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, सहायक निदेशक अभियोजन सुशील शर्मा, लाईसेन्सिंग प्रधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंघल, औषधि नियंत्रण अधिकारी हरिओम मेहता, आशीष दत्त गज्जा, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष आसूलाल खत्री, सचिव बद्री शारदा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बाड़मेर अन्तिम चरण के मतदान दलों की रवानगी

राज संस्थाओं के आम चुनाव

बाड़मेर अन्तिम चरण के मतदान दलों की रवानगी

निष्पक्ष तथा तटस्थापूर्ण चुनाव को अंजाम देने के निर्देश

बाडमेर, 29 जनवरी। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के तहत तृतीय एवं अन्तिम चरण में धनाउ, सेडवा, बायतु, चोहटन एवं रामसर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होगा। गुरूवार को चैहटन तथा बायतु पंचायत समिति के मतदान दलों अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात् मतपेटियां व मतदान सामग्री के वितरण के पश्चात् गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। 
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने चुनाव में लगे कार्मिकों को निष्पक्षता पूर्वक तथा तटस्थता से अपना कार्य अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों से चुनाव संबंधी समस्त शंकाओं का निराकरण करवाकर अपडेट होने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं से जुडे प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी कराई। इसके पश्चात् मतदान दलों को मतपेटियों तथा मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के अलावा मूलभूत वस्तुओं का वितरण किया गया एवं उन्हें गन्तव्य स्थलों के लिए वाहनों का आवंटन किया गया। तत्पश्चात् सभी मतदान दलों के सदस्य तथा उनके साथ नियुक्त सुरक्षा कार्मिक अपने निर्धारित वाहनों से अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना हुए।
दौ सौ मीटर में बूथ नही लगेगें
जिला निवार्चन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि का सीमांकन किया गया है। इसके बाहर ही उम्मीदवार अपने निर्वाचन बूथ लगा सकेंगे। यहां पर केवल एक टेबल तथा दो कुर्सिया लगाई जा सकेगी तथा इसके अलावा कनात का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान भवन के मुख्य द्वार पर पटवारी, ग्रामसेवक, पदाभिहित, एएनएम आदि तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहेगे वही से मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा भवन परिसर तथा 200 मीटर की परिधि के भीतर लोग एकत्रित नही रहे।
-0-

10 पादरी किशोर के यौन शोषण के दोषी करार



मेड्रिड। स्पेन की एक अदालत ने एक किशोर का यौन शोषण करने के मामले में दस कैथोलिक पादरियों को दोषी करार दिया है।
spain charges 10 priests accused of keeping sex slave in villa



अदालत के दस्तावेजों से यह बात सामने आई है। दक्षिणी शहर ग्रेनाडा में न्यायाधीश एंटोनियो मोरेनो ने 2004 से 2007 तक एक किशोर के खिलाफ यौन शोषण या अपराध में सहभागिता के आरोप में दस पादरियों को दोषी आरोपित किया है। किशोर ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी थी।

 

हजारों स्टूडेंट को मिलेंगे लैपटॉप



जयपुर। राज्य सरकार सत्र 2013-2014 की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण 27 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेगी।
Rajasthan government to award laptops to meritorious board students


शिक्षा राज्ययमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण राज्य स्तर की योग्यता सूची और जिला स्तर की योग्यता सूची के आधार पर किया जाएगा।




मेरिट के आधार पर लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला मेरिट के आधार पर लैपटॉप वितरण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। लैपटॉप चयन का आधार राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट होगी।

 

सोजत में खड़े ट्रोले में घुसी मतदान दल की बस, एक मरा -

राजस्थान में पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में बागावास गांव के पास पंचायतीराज संस्थाओं के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए जा रहे मतदान दल की बस पलटने से एक मतदान कर्मी की मौत हो गई तथा करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।polling party team bus turn in Sojat, one killed

पुलिस सूत्रों के अनुसार इसमें दो दर्जन कर्मियों के चोटें आई है। 8 घायलों का सोजत के अस्पताल में उपचार चल रहा था है तथा 17 को पाली के राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


चुनाव कर्मियों को लेकर जा रही यह बस पाली से रवाना हुई थी। बस जैतारण के निमाज जा रही थी। दोपहर करीब 12.30 बजे सोजत थाना क्षेत्र में तेज गति से बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रोले में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में रखी चुनाव सामग्री व चुनावकर्मियों का सामान भी सड़क पर बिखर गया।।


सूचना पाक मौके पर पहुंची सोजत थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा चुनाव सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे में मृतक कर्मचारी का नाम देवनारायण प्रजापति बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बस का ड्राइवर नशे की हालत में था।
 

मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई

मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई 



पुलिस विभाग द्वारा दिसंबर अंत में मुकदमे दर्ज करने पर मानव अधिकार आयोग ने नाराजगी जताई।राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजे पत्र में लिखकी पुलिस विभाग में ट्रेंड चला हे की बीस दिसंबर से इकतीस दिसंबर तक कोई नए मुकदमे दर्ज नही किये जाते जिसके पीछे मुकदमो का वर्ष अंत तक निस्तारण नही होना और पेंडेसि का बढ़ाना हे।मानव अधिकार आयोग ने इस ट्रेंड पर नाराजगी जताई हे।राज्य में जालोर जिले के सायला पुलिस थाना के प्रभारी सहित तीन जनो कोनोटिस भी जारी किये गए हैं।।bnt@#$

बाड़मेर नगर परिषद एफआईआर मे हाईकोर्ट ने दिये अविलंब नतीजा दाखिल करने के निर्देश

 बाड़मेर नगर परिषद एफआईआर मे हाईकोर्ट ने दिये अविलंब नतीजा दाखिल करने के निर्देश
एसीबी मरूधरा होटल प्रकरण मे 1 महिने मे करे जांच पूरी
जोधपुर, 29 जनवरी। राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरूवार को एक दाण्डिक विविध याचिका की सुनवाई दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को निर्देश दिये हैं कि बाड़मेर नगरपरिषद की पूर्व सभापति उषा जैन एवं उसके परिजनों के विरूद्व रिषभ रिसोर्ट प्रकरण मे भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 459/14 मे शीघ्रातिशीघ्र जांच पूरी कर नतीजा रिपोर्ट संबंधित विशिष्ठ न्यायालय मे दाखिल करें। इसी तरह हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेन्द्र माहेश्वरी ने इसी याचिका पर बिजली सामग्री खरीद प्रकरण मे हुए घोटाले पर एसीबी द्वारा तत्कालीन आयुक्त कालूखां सलावट, लेखाधिकारी जगदीशचन्द्र, कनिष्ठ अभियंता सुरेश जैन वगैरा के विरूद्व दर्ज की गई एफआईआर संख्या 416/14 मे भी अविलंब नतीजा रिपोर्ट संबंधित विशिष्ठ न्यायालय मे पेश करने के आदेश एसीबी को दिये हैं। इन प्रकरणों मे याचिका महावीर जैन द्वारा प्रस्तुत की गई थी, सुनवाई दौरान इस मामले मे अधिवक्ता दलपतसिंह राठौड़ ने पैरवी की।

अधिवक्ता दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि याचिकाकर्ता महावीर जैन ने नगरपरिषद मे बिजली सामग्री खरीद दौरान हुए घोटाले एवं ऊंची दरों पर बोगस फर्मो से सप्लाई लेने, रिषभ रिसोर्ट प्रकरण मे तत्कालीन सभापति उषा जैन द्वारा अपने पति के नाम पट्टा जारी करने, सरकारी रास्ते की जमीन पर बिना वैद्य अनुमति के रिसौर्ट बना कर करोड़ों का चूना लगाने के मामले मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मे अलग अलग परिवाद दर्ज करवा रखे थे। इन परिवादों मे लम्बे समय से एसीबी द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने पर हाईकोर्ट मे आपराधिक विविध याचिका दायर की गई। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने ब्यूरो के अनुसंधान अधिकारी को तलब किया था। डीएसपी विजयसिंह चारण ने न्यायालय मे 2 महिने मे जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये थे। लेकिन मरूधरा होटल पैलेस प्रकरण मे आज दिन तक एसीबी द्वारा कोई रिपोर्ट दाखिल की गई। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश महेन्द्र माहेश्वरी ने एसीबी को निर्देश दिये कि वह 1 महिने मे मरूधरा होटल प्रकरण मे दर्ज परिवाद संख्या 65/12 की जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करें तथा याचिकाकर्ता को सूचित करावें।

ओबामा को सिर कलम करने की धमकी



नई दिल्ली। खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को सिर कलम करने की धमकी दी है।

ISIS threatens to behead Obama in the White House

एक वीडियो में आतंकी संगठन ने ओबामा को व्हाइट हाउस में घुसकर हमला करने की धमकी दी है।




साथ ही कहा है कि वह ओबामा का सिर कलम कर देंगे और अमेरिका को मुस्लिम राष्ट्र बना देंगे।




डेली मेल की रिपोर्ट के मुतातबिक, आईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है।




इस वीडियो में आतंकियों ने ऎलान किया है कि वह अमरीका को भी इस्लामिक स्टेट बना देंगे।




ताजा वीडियो में तीन नकाबपोश आतंकी घुटने के बल बैठे एक कुर्दिश लड़ाके के साथ दिख रहे हैं।




वीडियो में आतंकियों ने कहा है कि हम अमरीका आ रहे हैं। व्हाइट हाउस में घुसकर ओबामा का सिर कलम कर देंगे। हम पूरे अमेरिका को इस्लामिक स्टेट बना देंगे।




वीडियो में अमरीका के साथ ही फ्रांस और बेल्जियम को भी हमले की धमकी दी है। आतंकियों का कहना है कि हम तुम्हें बता रहे हैं कि हम कार बम के साथ आएंगे और तुम्हें तबाह कर देंगे। तुम्हारा सिर कलम कर देंगे।

  

बुधवार, 28 जनवरी 2015

बाड़मेर खिड़की तोड़कर बैंक में चोरी का प्रयास, असफल होने पर चोर हुए फरार


बाड़मेर खिड़की तोड़कर बैंक में चोरी का प्रयास, असफल होने पर चोर हुए फरार


समदड़ी।  बाड़मेर जिले के पारलू गाँव में दिन बा दिन बढ़ रही है चोरियों की वारदाते के sbbj  बैंक में मंगलवार की रात कुछ चोर खिड़की तोड़कर बैंक में घुस की कोशिश की लेकिन काफी देर तक बैंक खिड़की की दीवार तोड़ की कोशिश की मगर असफल हो गये बैंक से फरार हो गए। सुबह बैंक पहुंचे बैंक कर्मियों ने मामले की सूचना समदड़ी पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक में पहुंचकर छानबीन की। 


-- 






जोधपुर के अरशान खान मिस्टर राजस्थान चुने गए



राजस्थान के नाथद्वारा में आयोजित 42वीं सीनियर मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में जोधपुर के अरशान खान मिस्टर राजस्थान, जालोर के शाहिद खान मोस्ट इम्पु्रवड तथा अलवर के परवेज आलम को बेस्ट पोजर का खिताब मिला।
42nd senior Mr Rajasthan state bodybuilding championship


इस प्रतियोगिता के 55 किलोग्राम वर्ग में प्रथम चैम्प मक्कड जोधपुर, द्वितीय स्थान पर नाशिद अली, बीकानेर और तृतीय स्थान पर प्रेम स्वरूप रहे। 60 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर पदम सिंह रावत बीकानेर, द्वितीय स्थान पर सुरेन्द्र माली उदयपुर और तृतीय स्थान पर उमाशंकर जांगिड रहे।




65 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान वसीम बूंदी, द्वितीय स्थान पर प्रतीक सिंह बीकानेर और तृतीय स्थान पर सुमित वासवानी रहे। इसी प्रकार 70 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर महेश वाघमरे उदयपुर, द्वितीय स्थान पर प्रदीप यादव बीकानेर, तृतीय स्थान पर प्रवीण कुमार बीकानेर रहे।




75 किलोग्राम वर्ग में खुशवंत सिंह कोटा, द्वितीय स्थान पर बाबू राठौड श्रीगंगानगर और तृतीय स्थान पर शमशेर अली बूंदी रहे।




80 किलोग्राम वर्ग में प्रथम परवेज आलम अलवर, द्वितीय स्थान पर संदीप सिंह चौहान जयपुर व तृतीय स्थान पर अथेर पवार झालावाड रहे। इसी तरह 85 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर शाहिद खान जालोर, द्वितीय स्थान पर वशीम खान जोधपुर व तृतीय शाकिब अली बीकानेर रहे।




90 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर अरशान खान जोधपुर द्वितीय स्थान पर दिनेश सिंह केशावत भीलवाड़ा व तृतीय स्थान पर शाहिद मोहम्मद अजमेर रहे।


 

पत्नी और प्रेमी को देख पति के उड़े होश, कुल्हाड़ी से काटा -



सीकर। जिले के रींगस कस्बे में अवैध संबंधो के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी व उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हमले मे उसका बेटा भी घायल हो गया।

man killed wife and lover in reengus sikar

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे मंगलवार को पुलिस ने मध्यप्रदेश से दबोच लिया। मौके से जयपुर से एसएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए।




पुलिस उपाधीक्षक तेजपालसिंह ने बताया कि आरोपी रूपसिंह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का सबलगढ़ निवासी है। वह अपनी पत्नी श्यामलता व दो बेटों के साथ यहां वार्ड 17 मे किराए के मकान मे रहता था।




रूपसिंह और उसकी पत्नी रीको क्षेत्र स्थित एक कंपनी में मजदूर थे। यहीं काम करने वाले मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर के बना गांव निवासी दिवाईलाल ने रविवार रात रूपसिंह के घर में शराब पार्टी की।




पार्टी के बाद रूपसिंह ने अपनी पत्नी व दिवाईलाल को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। गुस्साकर उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी व दिवाईलाल की हत्या कर दी। बीच-बचाव में आया उसका नौ वर्षीय बेटा जतिन भी घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया।




घटना का पता उस समय चला जब मकान मालिक नन्दकिशोर अगले दिन सुबह दस बजे मजदूरी के लिए रूपसिंह को बुलाने उसके कमरे पर पहुंचा। इसके बाद उसने उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। -

  

मंगलवार, 27 जनवरी 2015

बाड़मेर औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में करने वालो की खैर नहीं


बाड़मेर औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में करने वालो की खैर नहीं 

बाडमेर, 27 जनवरी। औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में किये जाने की दुष्प्रवृति पर लगाम लगाने के उद्धेश्य से दोहरी कार्यवाही करने हेतु जिला कलक्टर मधुसुधन शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक 29 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक सब्सटेन्ट एक्ट (एनडीपीएस) घटक युक्त तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 की अनुसूची एच-1 में उल्लेखित औषधियों का दुरूपयोग नशे के रूप में किये जाने की दुष्प्रवृति पर लगाम लगाने के उद्धेश्य से दोहरी कार्यवाही करने हेतु उक्त बैठक आयोजित होगी।
-0-


  

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2014लाॅटरी द्वारा पात्र यात्रियों का चयन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2014लाॅटरी द्वारा पात्र यात्रियों का चयन


बाडमेर, 27 जनवरी। जिले के वरिष्ठ नागरिकों को देशभर के 11 निर्दिष्ट स्थानों पर तीर्थ यात्रा करवायी जाएगी। पात्र यात्रियों का मंगलवार को लाटरी द्वारा चयन किया गया। 
जिले के प्रभारी सचिव तथा इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के महानिदेशक कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता तथा जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख की उपस्थिति में मंगलवार को जिला कलक्टर के कक्ष में योजना में प्राप्त आवेदनों में से पात्र व्यक्तियों की लाॅटरी निकाली गई। इस मौके पर प्रभारी सचिव मीणा ने सभी चयनित लोगों को सूचित करनेे तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर जिले के वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में भिजवाने की व्यवस्था कराने एवं योजना के सफल क्रियान्वययन हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया था।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिले के 284 पुरूष तथा 285 महिलाओं सहित कुल 569 वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करवायी जाएगी। यात्रा पर जाने के लिए नागरिक जिले का मूल निवासी हो तथा आयकर दाता न हो । उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है तथा पूर्व में यात्रा न किये जाने संबंधी आशय का स्वघोषणा पत्र देना होगा। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम, स्थानीय निकाय से सेवा निवृत कर्मचारी व अधिकारी यात्रा के पात्र नहीं होगें।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया-कांशी, अमृतसर, सम्मेदशिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ एवं शिरडी स्थानों की यात्रा करायी जाएगी। लाटरी द्वारा चयनित यात्रियों की सूची जिले की अधिकृत वेवसाईट ूूूण्इंतउमतण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। 
उन्होने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना हेतु जिला स्तर पर चयन एवं प्रबन्ध व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। कोटे के 20 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनायी गई है।
-0-
  

बाड़मेर कालबेलिया नृत्य के साथ शानदार गीतों की दी प्रस्तुति

बाड़मेर कालबेलिया नृत्य के साथ शानदार गीतों की दी प्रस्तुति



बाड़मेर - गणतंत्र दिवस 2015 रा.उ.प्रा.वि. मेगवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायणसिंह व विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी एडवोकेट सुखराम प्रजापत थे । कार्यक्रम में डांस डायरेक्टर मीना कोडेचा के निर्देशन में कालबेलिया नृत्य ‘‘काल्यो कूद पड़यो मेला में’’ के साथ देशभक्ति के गीतों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया । वहंी प्रधानाध्यापक गोपीकिशन शर्मा के निर्देशन में नाटक ‘‘क्यों करें मतदान’’ व ‘‘अधूरी आजादी’’ का भी मंचन किया गया । कार्यक्रम में बाड़मेर आगोर के नवनिर्वाचित संरपच शम्भूसिंह, उप सरपंच नरपतसिंह महेचा, पूर्व उप सरपंच बालमसिंह, गुमानसिंह, छोटूसिंह, चुतराराम, टीकमाराम, आतमराम, सागराराम, बादराराम, हुकमाराम सुथार, हरूराम बंजारा सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रमेश मंसुरिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के उम्मेदसिंह डउकिया, लक्ष्मी चैधरी, मीरा चैधरी, उषा चैधरी, सुशिला चारण, निर्मला गढवीर ने सहयोग किया । 

बाड़मेर अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का हुआ भव्य मंचन

बाड़मेर अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का हुआ भव्य मंचन



बाड़मेर - गणतंत्र दिवस पर रा.उ.प्रा.वि. मेगवालों की बस्ती, बाड़मेर आगोर में अमर शहीद हेमू कालानी नाटक का भव्य रूप से मंचन किया गया । नाटक के निर्देशक गोपी किशन शर्मा ने बताया कि यह नाटक भारतीय सिंधु सभा नगर ईकाई बाड़मेर के द्वारा मंचित किया गया । भारतीय सिंधु सभा नगर इकाई के अध्यक्ष हरीश जीवनानी ने हेमू कालानी के किरदार को अरविंद मंसुरिया ने अपने सधे हुए अभिनय से जीवंत कर दिया । वहीं क्रूर पुलिस इंसपेक्टर के रूप में विक्रम मंसुरिया ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया । अन्य पात्रों में गोविन्द भील, हेमन्त मंसुरिया, गजेन्द्र भील, मिश्रसिंह, स्वरूपसिंह, पारस मंसुरिया, पकंज मंसुरिया, नितेश सिंह, मोहन कुमार बंजारा, धर्माराम भील ने अभिनय किया । 

बाल बाल बचा बाड़मेर शहर मिग गिरा ,एक राहगीर घायल ,पायलट बचा

बाल बाल बचा बाड़मेर शहर मिग गिरा ,एक राहगीर घायल ,पायलट बचा 





 बाड़मेर शहर में उस समय एक बहुत बड़ा हादसा टल गया जब मंगलवार दिन में करीब 3.30 बजे भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू मिग 27 विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर सैंट स्कूल के पास मुख्य सड़क पर गिरकर चक्रनाचूर हो गया। विमान में जबरदस्त आग लग गई तथा उसके टुकड़े सड़क के साथ-साथ आस पास क्षेत्र में बिखर गए। एक जलता हुआ टुकड़ा वहां से गुजर रहे एक मोटरसाईकिल वाहक लूण सिंह जो की अपनी शादी के कार्ड वितरित कर रहा था पर भी गिरा जिससे वह काफी झुलूस गया तथा मोटरसाईकिल पूरी तरह जल के राख हो गई। इस घटना में लड़ाकू विमान का पायलट सुरक्षित एजेक्ट करने में कामयाब हुआ। पायलट ने हिम्म्त व सूझबूझ दिखाते हुवें विमान की दिषा मौड़ दी जिससे एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।


मौके पर पहुंचे संवाददाता ने जुटाई गई जानकारी में पाया भारतीय वायु सेना का मिग 27 लड़ाकू विमान ने अपने अपने नियमित अभ्यास के लिए जोधपुर के लिए उड़ान भरी थी। अपने अभ्यास के दौरान जब विमान बाड़मेर के उपर गुजर रहा था तब उसमें तकनीकी खराबी आ गई तथा उसमें आग लग गई। तकनीकी खराबी आने के बाद वाहन में आग लग गई, इसपर विमान चालक विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में कामयाब तो जरुर हो गया लेकिन विमान बाड़मेर जिला मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर दूर महाबार मार्ग पर सैंटपाॅल स्कूल के एक किलोमीटर दूर राजवेस्ट की जे.डब्लू.एस काॅलोनी से 300-400 मीटर दूर टुकड़े-टुकड़े होकर नीचे गिर गया। दुर्घटना स्थल से मेघवालो की ढाणी और जे.डब्लू.एस काॅलोनी से 300-400 मीटर की दूरी पर ही स्थित थी। राजवेस्ट की जे.डब्लू.एस काॅलोनी में 500 फ्लेट स्थित हैं। घटना की जानकारी मिलने पर आस-पास भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधीक्षक पेरिस देषमुख अनिल व जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इसके वायुसेना व सिविल एडमिनेषन के दमखले भी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। वायु सेना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा वायुसेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के ओर्डर दिए हैं। इस दुर्घटना में सुरक्षित एजेक्ट करके के बचे विमान के पायलट को हेलिकोप्टर के जरिये जोधपुर सेना के हास्पिल्ट ले जाया गया हैं, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई हैं। इसके अलावा और कोई जनहानि की सूचना नही हैं। दुर्घटना की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई तथा घटनास्थल पर सैकड़ो लोगो को मजमा जम गया जिसे वहां पर पहुंचे पुलिस ने चित्रबत्र किया तथा इसके अलावा पुलिस व वायुसेना ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी हैं। रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा ने इसकी पुष्टि करते हुवें बताया कि भारतीय लड़ाकू विमान मिग 27 जोधपुर वायु सेना स्थल से उतरलाई के लिए विमान भरी थी। करीब 3.10 पर विमान में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई तथा पायलट सुरक्षित एजेक्ट करने में कामयाब रहा। उन्होने बताया कि सर्च आॅपरेषन के लिए वायुसेना के हेलिकोप्टर भिजवाये गए हैं।



सोमवार, 26 जनवरी 2015

भीलवाड़ा के रायला में मिला अधजला शव बाड़मेर के युवक का

भीलवाड़ा के रायला में मिला अधजला शव बाड़मेर के युवक का 

रायला. क्षेत्र के बेरां चौराहा के निकट रास्ते में मिले अधजले शव की रविवार तीसरे दिन पहचान कर ली गई। शव टैंकर चालक का निकला। चालक केमिकल से भरा टैंकर लेकर मुम्बई से दिल्ली के लिए निकला था। वाहन में खलासी भी था। खलासी और वाहन गायब है। रायला थाना पुलिस कातिल तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। Half-burnt bodies identified, he was tanker driver


थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि बेरां चौराहे के निकट पालड़ी खेड़ा की ओर जा रहे मार्ग पर शुक्रवार तड़के युवक का अधजला शव मिला था। घटना से ग्रामीण सन्न रह गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृृतक का सिर और धड़ जल चुका था, लेकिन पेट से लेकर पा ंव तक हिस्सा झुलसा था। पुलिस ने पहचान नहीं होने से शनिवार को पोस्टमार्टम करवा लिया, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया था। शव की पहचान रविवार को कोसनू (बाड़मेर) निवासी कंवराराम जाट के रूप में की गई।




पुलिस के अनुसार गुजरात की किरण ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मैनेजर चुन्नीलाल एवं बाड़मेर से कुछ लोग रायला पहुंचे। उन्होंने कपड़े और शव देखकर पहचान की।




लूट भी हो सकता है मकसद

टैंकर के नहीं मिलने और खलासी के गायब होने से पुलिस को मामला लूट का भी लग रहा है। हत्या के खुलासे के लिए विशेष्ा टीम का गठन किया गया है।




जीपीएस सिस्टम से तलाशते पहुंचे

मैनेजर ने बताया कि टैंकर में केमिकल भरकर मुम्बई से दिल्ली रवाना किया गया था। टैंकर को कंवराराम चला रहा था और खलासी देवराम भी उसमें था। टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। दो दिनों तक चालक-खलासी का मोबाइल बंद होने और जीपीएस सिस्टम के एक ही जगह बताने से उनहें शंका हुई। जीपीएस सिस्टम से पता करने पर टैंकर की लोकेशन कंवलियास के निकट मानसी नदी के पास आ रही थी।




पुलिस टीम को लेकर परिजन मानसी नदी के निकट पहुंचे। वहां टैंकर से निकला जीपीएस सिस्टम, खून से सने कपड़े, जूते, पानी की भरी बोतल, क म्बल व रजाई मिली। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। -



बाड़मेर स्वाइन फ्लू से महिला की मौत


woman died to swine flue

बाड़मेर स्वाइन फ्लू से महिला की मौत
बाड़मेर. सिणधरी की एक महिला की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल मे शुक्रवार देर रात मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सिंह बिष्ट ने बताया कि कविता (28) पत्नी विनोद पिछले एक सप्ताह से घर पर ही इलाज करवा रही थी।शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र सिणधरी लाया गया। यहां चिकित्सक ने स्वाइन फ्लू की संदिग्ध रोगी मानते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया था।जोधपुर में स्वाइन फ्लू की मेडिकल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को उसके परिजन व आस-पास के लोगों को टेमीफ्लू का वितरण किया।

 

झंडारोहण को लेकर अजमेर में झगड़ा, 4 घायल


झंडारोहण को लेकर अजमेर में झगड़ा, 4 घायल
fight due to Flag hoisting, 4 injured
अजमेर। अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के गगवाना गांव में झंडारोहण को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। हालांकि इससे पहले झंडारोहण हो चुका था। झंडारोहण के दौरान झगड़े की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला किया। इस हमले में पुलिस वाहन के कांच टूट गए और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। विवाद में घायल हुये लोगों को पुलिस ने स्थानीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत सामान्य है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश जांगिड़ ने बताया कि गांव में स्थिति नियंत्रण में है तथा एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गगवाना राजकीय उच्च विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम रखा गया था। इसकी मुख्य अतिथि सरपंच सलमा बानो थी। झंडारोहण का कार्यक्रम के दौरान उप सरंपच मशकुर अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया और मंच पर ही कु र्सी लगाकर बैठ गया। इसका उपस्थित लोगों ने विरोध किया तो उसके समर्थकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इससे चार लोग घायल हो गए। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों और सरपंच समर्थकों ने दोष्ाी उप सरपंचऔर उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर डेरा डाल रखा है और पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे है। जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

 

मेरठ में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या से मचा हड़कंप

 
मेरठ /गणतंत्र दिवस पर एक परिवार की हत्या ने मेरठ शहर में सनसनी फैला दी। लिसाड़ी गेट थानान्तर्गत समर गार्डन में सोमवार की सुबह चार शव मिले। इनमें तीन बच्चे हैं। इसके बाद, पास ही में जाहिदपुर के जंगल में एक महिला और एक पुरुष का शव मिला। छह लोगों की हत्या का अभी कारण नहीं पता चल सका है।बताया जाता है कि एक महिला ने कुछ दिन पहले ही मकान बदलकर समर गार्डन में लिया था। वहीं, सोमवार की सवेरे चार शव मिले। इनमें एक युवती है और बाकी तीन बच्चे हैं। बच्चों की उम्र आठ से दस साल के बीच बताई गई है। पुलिस अभी बच्चों के शवों की शिनाख्त का प्रयास कर ही रही थी कि थोड़ी देर में ही जाहिदपुर के जंगल में भी दो शव मिलने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिस के मुताबिक ये शव महिला और पुरुष के हैं।माना जा रहा है कि बच्चों को समरगार्डन में मारा, गया जबकि इनकी मां को जाहिदपुर के जंगल में। अभी किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह भी पता चला है कि महिला का पति जेल में है।

भीलवाड़ा सड़क हादसे में गर्भवती महिला सहित दो की मौत


भीलवाड़ा सड़क हादसे में गर्भवती महिला सहित दो की मौत 

भीलवाड़ा/ जिले के  माडंल के समीप भगवान पुरा के पास मारुती पलटने से भेरू लाल सोनी ,दुर्गा देवी पत्नी विष्णु सोनी की मोत हो गई जबकि चार एनी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया हे । बताया जाता है की मृतका गर्भवती थी और विष्णु सोनी अपनी पत्नी पिता बहन व दो छोटे भतीजो के साथ किसी धार्मिक स्थान फर जा रहे थे ।

धरने पर बैठी बलात्कार पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया

धरने पर बैठी बलात्कार पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया 



जालोर सांचोर में पिछले बीस दिनों से धरने पर व् सात दिनों से अनसन पर बैठी बलात्कार पीड़िता ने आज धरना स्थल पर आत्मदाह करने की कोशिश की।पुलिस दल उसका मेडिकल के लिए ले जाना आया था मगर पीड़िता को शक था उसका धरना ख़त्म कराया जा रहा हे।उसने धरना स्थल पर ही आत्मदाह का प्रयास किया।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के धोरीमना रिपोर्टर ढाका हुए सम्मानित

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के धोरीमना रिपोर्टर ढाका  हुए सम्मानित 


श्रीराम ढाका बाड़मेर न्यूज़ट्रेक के धोरीमन्ना रिपोर्टर एवं सवांददाता राजस्थान पत्रिका को उपखण्ड अधिकारी मणीलाल तीरगर ने गणतंत्र दिवस समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में धोरीमन्ना क्षेत्र को पर्याप्त स्थान देकर जनहित से जूूडी़ समस्याओं को उठाने एवं स्वच्छ पत्रकारिता में योगदान देने पर प्रस्शति पत्र देकर किया सम्मानित

सीकर अवैध संबंध : पति ने की पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या -

सीकर सीकर अवैध संबंध : पति ने की पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या - 
सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के रींगस औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों से नाराज होकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

husband kills wife and her lover in sikar

पुलिस सूत्रों के अनुसार रींगस औद्योगिक क्षेत्र में बीती रात रूपसिंह जब काम से घर लौटा तो उसने अपने पत्नी सेमलता को दुआरी लाल के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। इससे गुस्साए रूप सिंह ने पहले समेलता पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ वार किए और उसके बाद दुआरी लाल पर हमला बोल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।




रूपसिंह का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ और उसने अपने नाबालिग पुत्र पर भी हमला किया। उन्होंने बताया कि घायल पुत्र को पहले रींगस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी रूप सिंह मौके से फरार हो गया।




रूप सिंह का परिवार मूल रूप से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला है और यहां वह एक फैक्ट्री में काम करता है। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश काछवाल दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ -समदड़ी।बाईक फिसलने से बाईक सवार युवक घायल ,उपचार जारी


ब्रेकिंग न्यूज़ -समदड़ी।बाईक फिसलने से बाईक सवार युवक घायल , उपचार जारी 

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

समदड़ी। सोमवार शाम बाइक के आगे आवारा पशु आने से बाइक सवार एक युवक घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल की पहचान रमेश पुत्र समंदरसिंह निवासी लालाना के तौर पर हुई।

जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार कनाना - पारलू रोड से गुजर रहा था अचानक बाइक के आगे आवारा जानवर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा और वह घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया।जहा उसका उपचार जारी है।

समदड़ी। गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया,सुनील दवे सहित 37 हुऐ सम्मानित

समदड़ी। गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया,सुनील दवे सहित 37 हुऐ सम्मानित 


रिपोर्टर : सुनिल दवे /समदड़ी

समदड़ी। सोमवार को बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे मे गणतन्त्र दिवस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के हमारे समदड़ी संवाददाता सुनील दवे को समदड़ी में हुए तहसील स्तरीय गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम में समदड़ी क्षेत्र में बेहतर पत्रकारिता प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मिडिया के क्षेत्र में शानदार साफ सुथरी निष्पक्ष खबरे कवरेज करने में अग्रिम भूमिका निभाने पर तहसीलदार बद्रीदान चारण ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस तहसील स्तरीय होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रंगारंग समारोह का आनंद उठाया । तहसीलदार बद्रीदान चारण ने बताया कि तहसील स्तर पर भिन्न - भिन्न क्षैत्रों में सराहनीय कार्य करने के कारण 26 जनवरी गणतन्त्र. दिवस को 37 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । तथा इनको आगे इसी प्रकार से आगे मेहनत ईमानदारी और लग्न से कार्य करने को प्रोत्साहित किया गया। इस गणतन्त्र दिवस समारोह में समदड़ी कस्बे की सभी स्कूलों ने भाग लिया । तहसीलदार बद्रीदान चारण ने सराहनीय कार्य करने वालो को इस बेहतरीन मौके के उपलक्ष में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए । तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समदड़ी तहसीलदार बद्रीदान चारण ने की । इस समारोह में हजारो लोगो के साथ नन्हे मुन्हे बच्चों ने शिरकत की ।

क्या कहा राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में

क्या कहा राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 जनवरी के मौके पर देश के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा, देश की जनता के जीवन स्तर को तेजी से ऊंचा उठाना और ज्ञान, देशभक्ति, करुणा, ईमानदारी और कर्तव्य बोध से संपन्न पीढ़ियों को तैयार करना है|

what-did-president-pranab-mukherjee-say-on-republic-day

प्रणब ने कहा कि हमें अपनी शैक्षिक संस्थाओं में सर्वोच्च गुणवत्ता के लिए प्रयास करने चाहिए, ताकि हम निकट भविष्य में 21वीं सदी के ज्ञान क्षेत्र के अग्रणियों में अपना स्थान बना सके| राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि थॉमस जैफरसन ने कहा था कि सारी जनता को शिक्षित और सूचना संपन्न बनाएं। केवल वो ही हमारी आजादी की रक्षा के लिए हमारा पक्का भरोसा हैं|

कैसे मनाया गया प्रदेश में गणतंत्र दिवस

कैसे मनाया गया प्रदेश में गणतंत्र दिवस


66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में प्रदेशस्तीरिय गणतंत्र दिवस बडी धुमधाम के साथ मनाया गया। एसएमएस स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

republic-day-celebration-in-jaipur

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,मुख्य सचिव सीएस राजन,डीजीपी ओमेंद्र भार्दवाज,स्पेशल डीजी नवदीप सिंह,जयपुर पुलिस कमिशनर जंगा श्री निवास राव सहित आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम मे मौजूद रहे।



जहां इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गयी वहीँ प्रदेश के अलग-अलग भागों की झांकिया भी निकाली गयीं|