रविवार, 31 अगस्त 2014

डेट पर रेप से बचाएगी ये नेल पॉलिश, जाने कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। नेल पॉलिस अब लड़किओं के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी करेगी। चौंकिए नहीं, जी हां एक ऎसी खास नेल पॉलिश ईजाद की गई है, जो डेट रेप ड्रग्स के संपर्क में आते ही रंग बदल लेगी। इस तरह लड़कियों को पता चल जाएगा कि पार्टी में जो ड्रिंक उन्हें पीने के लिए दी गया है, उसमें कोई नशीली दवा मिली हुई है और वह ड्रिंक पिलाकर कोई गलत नीयत से उनकी आबरू लूट सकता है । Nail polish to prevent sexual assault
भारतीय मूल के एक छात्र और अमेरिका के कुछ छात्रों ने मिलकर एक ऎसी नेल पॉलिस बनाई है, जो यौन हमलों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। जिन यौन उत्पीड़न या यौन हमलों के दौरान पीडिताओं को धोखे से नशीली दवा (डेट रेप ड्रग्स) पिलाई जाती है उन्हें रोकने में यह खासा कारगर होगा। किसी ड्रिंक में यदि नशीली दवा होगी तो ड्रिंक की कुछ बूंदे इस नेल पॉलिस पर छिड़कने के बाद इसका रंग बदल जाएगा । इससे महिला को पहले ही पता चल जाएगा कि उसके खिलाफ कोई साजिश रची गई है और वह सतर्क हो जाएगी। अमेरिकी-भारतीय छात्र अंकेश मदान इस दल का हिस्सा हैं जिसने "अंडरकवर कलर्स" नाम की इस नेल पॉलिश का अविष्कार किया है।

नेल पॉलिश के असर की जांच के लिए महिला को अपनी उंगली से पेय पदार्थ को हिलाना होगा। पेय पदार्थ में रोहिप्नोल, जानक्स या जीएचबी (गामा-हाइड्रोक्सीबुटिरिक एसिड) जैसे डेट रेप ड्रग्स के मौजूद होने पर उनके संपर्क में आने पर नेल पॉलिश का रंग बदल जाएगा । अंडरकवर कलर्स के चारों संस्थापकों ने कहा कि वह ऎसे किसी ना किसी इंसान को जानते हैं जो यौन शोषण का शिकार रहा है।

मदन ने कहा कि हम अपने समाज में मौजूद बड़ी समस्याओं के बारे में सोच रहे थे और मादक पदाथरें की मदद से किए जाने से यौन अपराध का विषय हमारे सामने आया । उन्होंने कहा कि इसके बाद डेट रेप ड्रग्स का पता लगाने वाली नेल पॉलिश के निर्माण का विचार हमारे मन में आया । डेट रेप ड्रग्स वे होती हैं, जिन्हें लेने के बाद इंसान नींद जैसी स्थिति में पहुंच जाता है। वैसे तो इन्हें डॉक्टरों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, लेकिन अक्सर इनके दुरूपयोग की खबरें आती रहती हैं। पार्टी या अन्य जगहों पर ड्रिंक्स में इन्हें मिलाकर लड़कियों से रेप या छेड़छाड़ किए जाने के कारण ही इन्हें डेट रेप ड्रग्स कहा जाता है।

इनका न तो रंग होता है, न गंध और न ही अपना कोई स्वाद। इस वजह से इनकी आसानी से पहचान नहीं होती। भारत में भी रेप के लिए डेट रेप ड्रग यूज किए जाने के मामले सामने आ रहा हैं। पिछले दिनों जयपुर में भी बड़ी मात्रा में ऎसे ड्रग्स को पकड़ा गया था ।  

पाकिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में रविवार की शाम जोरदार भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 आंकी गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिमी प्रांत ख्ौबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबायली इलाकों में स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4:48 बजे भूकंप महसूस किया गया।
Earthquake measuring 6 on richter scale rocks Pakistan

खबरों में बताया गया है कि भूकंप के झटके उत्तर पश्चिमी प्रांत की राजधानी पेशावर, स्वात, मलकंद, चित्राल, स्वात और निचले दीर एवं अफगानिस्तान से सटे इलाकों में महसूस किया गया।

भूकंप के कारण घबराहट फैल गई और लोग अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर खुली जगह की ओर भाग निकले। क्षेत्र से हालांकि अभी तक किसी किस्म के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

भूाकंप का केंद्र हिंदू कुश पर्वत में 200 किलोमीटर की गहराई में माना जा रहा है। यह पर्वत संघीय राजधानी इस्लामाबाद से करीब 214 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा पर स्थिता है।

पाकिस्तान दुनिया में भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील माना जाता है। अक्टूबर 2005 में 7.5 की तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आने से बड़े पैमाने पर तबही मची थी। करीब 80,000 लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघरबार हो गए थे। - 

बाड़मेर करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत एक अन्य घायल

बाड़मेर करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत एक अन्य घायल

न्यूज़ रिपोर्टर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना


बाड़मेर धोरीमन्ना न्यूज़ धोरीमन्ना थानांतर्गत बामणोर ग्रिडसबस्टेशन में
कार्यरत कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगता के राजस्व गांव दूधिया में बिजली लाइन
ठीक करते वक्त लाइनमेन गोपीराम पुत्र जोधाराम निवासी कल्याणपुर की मौके
पर ही मौत हो गयी एवं उसकी मदद कर रहे ग्रामीण खेताराम पुत्र भेराराम
घायल हो गया जिसको धोरीमन्ना चिकित्सालय में लाया गया गंभीर घायल होने के
कारण जोधपुर रेफर किया गया इस सम्बन्ध में जब घटनास्थल से लेकर
ग्रिडसबस्टेशन तक पड़ताल की गई तो बिजली विभाग के अधिकारियो व् कार्यरत
कर्मचारियों की लापरवाई सामने आई कार्यरत कर्मचारी ने शटडाउन होते हुए भी
उसने बिजली सप्लाई चालू कर दी गई एवं घटना के तीन चार घंटो तक कोई
अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा धोरीमन्ना चिकित्सालय के बाहर ग्रामीणो की
जमा हुई भीड़ ने संबंधित विभागीय कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
है

कब्र से निकाला महिला का शव, काट ले गए सिर

सीकर। सीकर जिले के खण्डेला के कब्रिस्तान से अज्ञात लोग कब्र से महिला के शव की गर्दन काटकर ले गए तथा घटना से क्षुब्ध लोगों ने बाद में जाम लगा दिया। woman body pulled from the grave and took off head
पुलिस ने कब्र को फिर से खुदाई की जांच करने का आश्वासन दिया लेकिन बारिश के कारण कब्र की खुदाई नहीं हो पा रही है।

सूत्रों के अनुसार कब्रिस्तान में कुछ दिन पूर्व ईंट भट्टे पर काम करने वाली महिला को दफनाया गया था। उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला के परिजन इस घटना के बाद यहां से चले गए।

किसी अन्य को दफनाने आए लोगों ने कब्र को अस्त व्यस्त देखा और वहां पर चाकू एवं बालों के गुच्छे देखे तो माजरा कुछ संदिग्ध लगा और समाज के लोगों ने कब्रिस्तान से लगती सड़क पर बाद में जाम लगा दिया।

पुलिस ने आकर मामले की जांच का आश्वासन दिया तथा इस बारे में मामला भी दर्ज किया गया है।

प्रेम प्रसंग के चलते पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या

चितौडगढ़। राजस्थान में चितौडगढ़ जिले के निम्बाहेडा में बीती रात प्रेम प्रकरण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगडे में एक युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई तथा आरोपी फरार हो गए।

youth killed because of the love affair

कोतवाली थानाधिकारी शिवप्रकाश टेलर ने बताया कि बीती रात करीब बारह बजे नगर के प्रतापगढ़ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक पत्थर कारखाने पर झगड़ा होने की सूचना मिलने पर मौके पर गई पुलिस को एक व्यक्ति मेहबूब खां रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला।

जिसे उपचार के लिए निम्बाहेडा अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर चितौडगढ़ रैफर कर दिया गया जहां रविवार सवेरे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने थाने पर दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका पति उक्त कारखाने पर चौकीदारी का काम करते है और रात को बारह बजे वहां कच्ची बस्ती निवासी दिनेश व नाना भील नामक युवक अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और उसके पति के साथ मारपीट करने लगे।

इसी दौरान उन्होंने उसके पति को नीचे पटककर उस पर वहां पडे पत्थर पटकने शुरू कर दिए जिससे वे गंभीर रूप से घाायल हो गया। हल्ला करने पर पास ही बस्ती में रहने वाला उसका भाई व अन्य वहां आए तो हमलावर भाग निकले।

पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग व आत्महत्या का मामला जुड़ा हुआ है। बताया गया कि मृतक के पडौस में ही रहने वाली मंजू भील के बस्ती के ही एक मुस्लिम युवक के साथ प्रेम संबंध थे जिसकी भनक उसके पति गोपाल को लग गई थी और दोनों के बीच झगड़े होते थे।

इसी दरम्यान सात अगस्त को गोपाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और उसके मरने के पीछे मृतक के भाई एवं परिजन मेहबूब खां व उसकी पत्नी जेबुनिशां को जिम्मेदार मान रहे थे और इसी कारण रात को दोनों पति पत्नी पर हमला किया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 जातरूओं की मौत

पाली। राजस्थान के पाली जिले के समीप मंडिया बाईपास पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में नौ जातरूओं की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए। tuck and bus accident in pali many people killed
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को बागड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के शिकार ये सभी लोग उदयपुर जिले के सम्लुंबर तहसील के उथादा गांव के रहने वाले है।

जानकारी के अनुसार लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब 6.30 बजे मेडिया बाईपास पर सामने आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल के आस-पास खून ही खून बिखर गया। हादसे में बस में सवार एक बच्चे सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

घायलों को जिले के बागड़ अस्पताल में चल रहा है। जहां से दस गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर रैफर कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। घायलों से मिलने के लिए स्थानीय विधायक ज्ञानचंद पारख अस्पताल पहुंचे है।

भाई ने बहन का 5 लाख में किया सौदा, कई बार हुआ रेप

बांसवाड़ा। पाटन थाना पुलिस ने शनिवार को तलाकशुदा महिला को पांच लाख में बेचने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उसके भाई-भाभी सहित 12 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। brother and bhabhi sold sister at five lakh in rajasthan
पुलिस के अनुसार विवाहिता का 7 अगस्त को तलाक हुआ और उसी दिन भाई-भाभी ने उसका सौदा कर दिया। पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला का मई 2014 में मोटापाड़ा निवासी सुदेश से विवाह हुआ।

इसके आठ दिन बाद ही चरित्र शंका को लेकर सुदेश पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडित करने लगा और सात अगस्त को विवाहिता को तलाक दे दिया।

पीडिता घर आई तो उसी दिन उसके भाई चतर सिंह और उसकी पत्नी ने मिलकर तलाकशुदा का पांच लाख में पाटन क्षेत्र के लक्ष्मण कटारा, अमरा निनामा और रामेंग कटारा को बेच दिया।

कई बार दुष्कर्म का आरोप
पुलिस के अनुसार पहले तो अमरा और लक्ष्मण ने पीडिता से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपितों ने महिला को मध्यप्रदेश के माखनपुरा, अमरपुरा, बहरपाड़ा, जानकरा, महिमाता क्षेत्र के अज्ञात लोगों को बेचा। इन्होंने पीडिता को खेड़ी गांव में दो दिन तक रखा।

यहां से पीडिता मौका देखकर भाई की ससुराल आई तो बहन के ससुर ने आरोपित अमरा और लक्ष्मण को फोन कर दिया। इस पर आरोपित वहां पहुंचे और उसको मारपीट कर वापस ले गए।

पुलिस के अनुसार इसके बाद भी आरोपितों ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया इसके लिए उसको कई जगह रखा गया। कई दिनों के बाद पीडिता 19 अगस्त को मौका देखकर जंगलों में होकर बाजना पहुंची। वहां से बांसवाड़ा अपने परिचित से रूपए लेकर गांव पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया।

मुंबई से आकर अजमेर में करने लगीं देह व्यापार

अजमेर। भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव यादव ने शनिवार को क्लार्क टॉवर सिनेमा के पास एक गेस्ट हाउस में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त तीन युतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। ajmer police busts a sex racket in guest house
यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपराह्न बाद गेस्ट हाउस में कार्रवाई कर वैश्यावृत्ति में लिप्त तीन युवतियों, दलाल, दो ग्राहक और गेस्ट हाउस के मालिक तथा प्रबंधक को दबोच लिया।

पुलिस पांचों आरोपितों समेत होटल मालिक चूल्हाराम, मैनेजर रमेश कुमार, दलाल सूरज निवासी माधव कॉलोनी को लेकर थाने आ गई। पूछताछ में युवतियों ने अपना नाम खतीजा, नीला तथा गुलशन बताया। इनमें खतीजा व नीला मुम्बई के कांदीवाली इलाके की तथा गुलशन मलाड़ की रहने वाली है। जो दलाल के मार्फत देह व्यापार के लिये यहां आई हैं। उन्होंने बताया कि युवतियां यहां अलवर गेट थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहीं थीं।

पुलिस ने ऎसे घेरा

प्लाजा सिनेमा के निकट स्थित सी.आर. गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार की सूचना क्लॉक टावर थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा को मिली। उन्होंने इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को दी। यादव के निर्देश पर थाने के सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। ग्राहक ने देह व्यापार चलने की पुष्टि की। यादव ने मय जाप्ता गेस्ट हाउस में दबिश दी। दबिश के दौरान तीन युवतियां व दो ग्राहक आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

सुबह पकड़ा, फिर छोड़ दिया

जिन युवतियों को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के आरोप में शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया। उन्हीं तीन युवतियों को सुबह अलवर गेट थाना पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। आम का तालाब क्षेत्र के लोगों ने सुबह एकत्र होकर अलवर गेट थाना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का आरोप था कि पुलिस ने तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। लेकिन उन्हें छोड़ दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर क्षेत्रवासी शांत होकर लौटे। एएसपी यादव ने बताया कि तीन युवतियों के सम्बंध में सुबह अलवरगेट थाने पर सूचना मिली थी।

आम का तालाब क्षेत्र के लोगों ने इत्तला की थी कि एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। अलवर गेट थाना पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों तथा एक युवक को पकड़ा। युवतियों व युवक ने पुलिस को बताया कि वह मुम्बई के रहने वाले हैं और काम की तलाश में अजमेर आए हैं। पुलिस ने उनके पहचान पत्र की जांच के बाद युवतियों व युवक को छोड़ दिया। बाद में वह क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में पकड़े गए। यादव ने बताया कि अलवर गेट थाना पुलिस ने मकान की जांच भी की थी। लेकिन वहां कोई संदिग्ध बात नजर नहीं आई।

आपत्तिजनक सामान मिला

पुलिस को मौके पर शक्तिवर्घक दवाएं तथा अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। एसएचओ रमेन्द्र सिंह ने बताया कि सामान जब्त कर लिया गया है।

दो हजार में सौदा

आरोपी दलाल सूरज ने पूछताछ में बताया कि एक ग्राहक से वह दो हजार रूपए लेते हैं। इनमें पांच सौ रूपए युवती, पांच सौ दलाल तथा एक हजार रूपए मैनेजर व मालिक के होते हैं।

इनका कहना है

क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीन युवतियों, दलाल, ग्राहक, गेस्ट हाउस के मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह सही है कि तीन युवतियों को आम का तालाब स्थित एक मकान से पकड़ा था। लेकिन वहां पुलिस को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई, इसलिए युवतियों के पहचान पत्र की जांच करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक

खास खबर, सेना भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव

अलवर। सेना भर्ती में दौड़ और मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा होती थी, लेकिन अगले माह से लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल होगा।इससे अभ्यर्थियों के मेडिकल का भार कम होगा। यह बात सेना के डीजी (रिक्रूट) लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर पामा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कही।पामा यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के दौरान आए हुए थे।Career in Indian Armyउन्होंने बताया कि एक पद के लिए दस अभ्यर्थियों का मेडिकल होता है, लेकिन अब दो ही अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा।कोई अभ्यर्थी किसी बीमारी के कारण मेडिकल में अनफिट हो जाता है तो वह दोबारा सेना भर्ती रैली में भाग नहीं ले सकेगा। -

8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

जयपुर। 8वीं पास बेरोजगार युवकों के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
High Court Of Judicature At Allahabad Notified Recruitment to 1060 Various Posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप डी के 1060 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर तक कर सकते हैं।पदों में टयूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रिशयन, प्रोसेर सर्वर, चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के पद शामिल हैं।इन पदों के लिए आठवीं पास निर्धारित की गई है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा से होगा।चपरासी के लिए फिक्स 20 हजार वहीं बाकी पदों के लिए 1800 रूपए ग्रेड पे के साथ 5200 से 20200 रूपये वेतनमान निर्धारित  किया गया है।आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मदीवारों के लिए 500 रूपये तथा अन्य वर्ग के लिए 350 रूपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबवाइट लॉग ऑन करें। -

1 सितम्बर से बदलेगा सरकारी स्कूलों का समय


बीकानेर। राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में एक सितम्बर से समय में परिवर्तन करते हुए 10 बजे से चार बजे तक संचालित किए जाने के आदेश दिए हैं।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक ओंकार सिंह ने शनिवार को बताया कि सितम्बर और अक्टूबर के लिए जारी शिविरा पंचाग के अनुसार एक सितम्बर से एक पारी विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुबह दस से अपराह्न चार बजे तक और दो पारी विद्यालयों में सुबह साढ़े सात से शाम साढे पांच बजे तक पढ़ाई होगी। 
govt schools of rajasthan to change timing  from september 1

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पारी पांच घंटे की होगी। उन्होंने बताया कि एक और दो सितम्बर को विद्यालय स्तर परतथा 17 से 20 सितम्बर तक जिला स्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या विकास शिक्षा मेला आयोजित किया जाएगा।

प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिये 11 से 14 सितम्बर तक खंड स्तर पर तथा 16 से 20 सितम्बर तक जिलास्तर पर विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। सितम्बर में ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की जिला और राज्य स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिताएं होंगी।

उन्होंने बताया कि 26 और 27 सितम्बर को शिक्षकों के जिलास्तरीय सम्मेलन होंगे जबकि 15 से 20 सितम्बर के दौरान विशेष अभियान सम्बलन का आयोजित किया जाएगा।

केलगिरि और राना कनाडा अवार्ड 2014 जोधपुर में हुआ आयोजित , चन्दन सिंह भाटी हुए सम्मानित

केलगिरि और राना कनाडा अवार्ड 2014 जोधपुर में हुआ आयोजित ,  चन्दन सिंह भाटी हुए सम्मानित 
 
सभी दिल से  जुट जाएं तो राजस्थानी को मान्यता मिलकर रहेगी : जस्टिस भंडारी


अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश ने राना के मंच से उठाई मान्यता की मांग, 




जोधपुर राजस्थानसे आप 25 सांसद हैं और सारे एक ही दल से भी। आप एक सुर में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए मांग तो रखाे। आपके प्रधानमंत्री भी कार्यान्वयन के लिए जाने जाते हैं। मेरा भरोसा है कि 10 करोड़ लोगों की मातृभाषा यह सम्मान हासिल कर ही लेगी। राना कनाडा और कैलगिरी के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस दलबीर भंडारी ने मंच पर बैठे पाली सांसद पीपी चौधरी को इस अंदाज में राजस्थानी की मान्यता के संघर्ष में जुटने को कहा। धारा प्रवाह राजस्थानी बोलते हुए जस्टिस भंडारी ने कहा कि भाषा की मान्यता का संघर्ष राजस्थान, देश और दुनिया में बैठे हर राजस्थानी का संघर्ष है। राना अपने स्तर पर तो यह लड़ाई लड़ रहा है लेकिन सबको साथ आना होगा। भंडारी ने राजस्थानी के सशक्त हस्ताक्षर कन्हैयालाल सेठिया और सीताराम लालस के योगदान को भी याद किया। राजस्थानी माहौल से अभिभूत विशिष्ट अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी ने कहा कि वे एक महीने पहले ही राजस्थान आए हैं और राजस्थानी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि लोकायुक्त सज्जनसिंह कोठारी ने शास्त्रोक्त श्लोकों के माध्यम से मातृभूमि और मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया। पाली सांसद पीपी चौधरी ने राजस्थानी की मान्यता के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करने का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि राजस्थानी की मान्यता का संघर्ष मान्यता मिलने तक चलता रहे, लेकिन राज्य सरकार इसे प्राथमिक शिक्षा में तो शामिल कर ही सकती है। यह काम जितनी जल्दी हो जाए, मान्यता की राह भी उतनी जल्दी खुलेगी। राना के मीडिया सलाहकार प्रेम भंडारी ने जय राजस्थान, जय राजस्थानी के नारे के साथ आभार व्यक्त किया। समारोह में दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर के चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम नागौर के चीफ रिपोर्टर इरशाद खान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) के मनोज कुमार स्वामी को 2014 का पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया स्मृति भाषा-साहित्य सेवा सम्मान के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा पदम मेहता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड रोहित परिहार, चंदनसिंह भाटी,को राजस्थान पत्रकारिता सेवा सम्मान प्रदान किया गया। सउदी अरब में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईपीएस गिरिराज मीणा, डॉ. एमएम आेबराॅय, संजय त्यागी पुलिस निरीक्षक विद्याधर सिंह को स्व. पुखराज माथुर स्मृति अवाॅर्ड से नवाजा गया। समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास, डॉ. विनीत कोठारी, एमएन भंडारी, आरएस चौहान, अरुण भंसाली भी उपस्थित थे।
पाली सांसद पीपी चौधरी राजस्थानी में अपना भाषण लिखकर लाए थे। पढ़ने के दौरान बार-बार अटक रहे थे। फिर लिखा हुआ भाषण पूरा हुआ। सहज भाषण शुरू किया तब अपने अटकने पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर भाषा लिखित प्रयोग में नहीं आती, इसलिए वे भी अटक रहे थे। जब मान्यता मिलेगी और शिक्षा का माध्यम बनेगी तब यह समस्या नहीं रहेगी।

कार्यक्रममें इनका भी हुआ सम्मान

इसअवसर पर पत्रकार डॉ. कृष्ण कल्पित, महेश शर्मा, राजीव गौड़, संदीप मिश्रा, वीरेंद्र परिहार, डॉ. नरेंद्र लालस, एमआई जाहिर, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल रणजीत कपूर भाटी, प्रो. कल्याणसिंह शेखावत, एलएन जालानी, मख्तूरमल गांग, नीतेश शर्मा, दिनेश शिवनानी, लक्ष्मीदान कविया, रोहित परिहार, राजेंद्र बारहठ, आेम पुरोहित,  अनिल जांदू, चैनसिंह महेचा, हबीब खान गौरान, जफर खान सिंधी, नवलकिशोर पुरोहित, देवेंद्र बोहरा, एलएन जालानी, अंशु हर्ष, रविंद्र को भी सम्मानित किया गया।
समारोह पूरी तरह ाजस्थानी रंग में रंगा था। दीप प्रज्जवलन किया गया तो वहां पद्मश्री सीताराम लालस रचित राजस्थानी शब्दकोश की पूरी श्रंखला सम्मान सहित रखी गई थी। समारोह में जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस अंबवानी पूर्व नरेश गजसिंह ने दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर भास्कर चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम और नागौर भास्कर के चीफ रिपोर्टर इंशाद खान को सम्मानित किया गया। आईपीएस गिर्राज मीणा ने अवार्ड लेने से पहले सैल्यूट किया

बंक हॉउस फेक्ट्री में लगी भयंकर आग, समय पर नहीं पहुंची दमकल


बाड़मेर - बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर बाड़मेर गादान में स्थित किरी एंड कंपनी की बंक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी। मिली जानकारी मुताबिक स्टोर रूम में सॉर्ट सिरकेट होने से आग लग गई और आग लगने के एक घटे तक फायरब्रिगेड नहीं पहुचने से आग ने विकराल रूप ले लिया और तब एयर फ़ोर्स की फायरब्रिगेड और केयर्न इंडिया एनर्जी की फायरब्रिगेड पहुचने पर आग पर काबू पाया गया और आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई। और मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मोके पर बाड़मेर एडीएम, एसडीएम राकेश शर्मा और सदर थाना अधिकारी ने पहुंच कर मौका देख कर वयवस्था संभाली। एक अनुमान के मुताबिक करीब करोडो का नुकसान हो गया।

कोहरा प्रकरण- झुझनू से बरामद विवाहिता ने परिजनों के साथ जाने से किया इंकार, पुलिस ने उसे नारी निकेतन भिजवाया

जैसलमेर जिले में पिछले लंबे समय से चल रहे युवती की गुमशुदगी के मामले का पटापेक्ष शनिवार को हुआ। पुलिस ने युवती उसके साथ भागे युवक को झुझनू से पकड़ लिया। युवक युवती को जैसलमेर लाया गया। पुलिस ने युवती के एसडीएम के समक्ष बनाया करवाए। इस मामले को लेकर जिले का माहौल गत 15 दिनों से खराब हो रहा था। पुलिस प्रशासन पर लगातार युवती की बरामदगी का दबाव था। वहीं जिले की शांति कानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी खतरा था। लेकिन पुलिस के प्रयासों के बाद युवक युवती को झुंझुनूं में पकड़ा गया।

गौरतलब है कि इस प्रकरण को लेकर जिले के कई कस्बे बंद रहे। वहीं कोहरा गांव में तनाव भी बढ़ गया था। कुछ लोगों के कच्चे झौंपे भी जला दिए थे। जैसलमेर में विशाल जुलूस भी निकाला गया था।


ये था मामला

लड़कीके पिता अर्जुन सिंह ने 16 अगस्त पुलिस थाना झिझनियाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी पुत्री 19 वर्षीय है। उसकी शादी करीब 4 माह हुई थी। वह रक्षाबंधन तीज पर पीहर आई थी। 15 अगस्त की शाम को खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। आधी रात बाद में उठा तब चारपाई पर मेरी बेटी नहीं दिखी घंटा भर इंतजार किया। वह वापस नहीं आई। ससुराल वालों से संपर्क किया तो वह उनके यहां पर नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज की जाकर तलाश शुरू कर थी।

अगले दिन से ही बिगड़ा माहौल

मामलेमें तब बिगड़ गया जब पता चला की युवती के साथ एक युवक भी है। कोहरा में ग्रामीणों की पंचायत हुई। कलेक्टर, एसपी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोहरा पहुंचे। कोहरा में कुछ लोगों ने कच्चे झूपों में आग लगा दी। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। म्याजालार, रामगढ़, चांधन, झिनझिनयाली, फतेहगढ़, देवीकोट मामले को लेकर बंद रहे। जैसलमेर में भी विशाल सभा का आयोजन हुआ था। मामले का असर पड़ोसी जिले बाड़मेर पर भी पड़ा। बाड़मेर के हरसाणी, शिव कस्बे बंद रहे। बालोतरा में भी ज्ञापन दिया गया था।

35हजार लेकर भागे

लड़कीयुवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास कुछ गहने थे। युवक के पास करीब 35 हजार रुपए थे। जैसलमेर से बाड़मेर, पालनपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर होते हुए कई शहरों में घूमे। इस दौरान किसी ने भी उनका सहयोग नहीं किया।

खाटूश्याम से मांगी मन्नत

इसमामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। स्पेशल टीम ने खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए तथा 101 का प्रसाद चढ़ाने के बाद मन्नत मांगी।

प्रधानमंत्री जन धन योजना - जानें इस योजना से जुड़े नियम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन धन योजना की उम्मीद से बेहतर शुरुआत हुई है। फाइनेंशियल इन्क्लूजन की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले दिन 28 अगस्त को देश भर में 1.84 करोड़ बैंक खाते खोले गए। इस बीच गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि वह गुजरात सरकार की ऐसी योजनाओं को प्रधानमंत्री जन धन योजना के साथ संबद्ध कर देंगी, जिनके जरिए गरीबों की आर्थिक मदद की जाती है।
जन धन योजना- पहले दिन खुले 1.84 करोड़ खाते, जानें इस खाते से जुड़े नियम
इस योजना के तहत 26 जनवरी 2015 तक देश भर के 7.5 करोड़ परिवारों को बैंकिंग सुविधा देने का लक्ष्य बनाया गया है। इससे पहले इस लक्ष्य को पाने के लिए 15 अगस्त 2015 तक की सीमा तय की गई थी।

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर उस व्यक्ति को 30 हजार रुपए का जीवन बीमा दिए जाने की बात कही है, जो 26 जनवरी 2015 से पहले खाता खुलवाता है। इसके अलावा ग्राहक को रुपे डेबिट कार्ड और एक लाख रुपए का एक्सिडेंट बीमा दिया जा रहा है। यही नहीं, छह महीने तक सुचारु तौर पर चलने पर खाते के साथ 5,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाएगी।

इस योजना का विस्तार से विवरण देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'इस योजना की लागत का बोझ बैंकों को नहीं सहना होगा और इस परियोजना के लिए एक बिल्कुल अलग फाइनेंशियल मैकेनिज्म बनाया गया है।' जेटली ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना का दूसरा चरण साल 2018 तक चलेगा, जिसके तहत माइक्रो इंश्योरेंस और पेंशन स्कीम शामिल किए जाएंगे।

क्या हैं इस खाते की खासियतें
पैसों की सुरक्षा के साथ उस पर ब्याज भी
डेबिट कार्ड की सुविधा
30,000 रुपए की जीवन बीमा
एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं
देश में कहीं भी पैसे भेजने की सुविधा
डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए पैसे पाने की सुविधा
खाता खुलने के छह महीने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा
कौन से डॉक्युमेंट हैं जरूरीजन धन योजना- पहले दिन खुले 1.84 करोड़ खाते, जानें इस खाते से जुड़े नियम

अगर खाता खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास आधार नंबर या आधार कार्ड है, तो फिर उसे किसी भी अन्य प्रमाण की जरूरत नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है, तो अपने मौजूदा पते को खुद से प्रमाणित करके दे सकते हैं।

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो ऐसी स्थिति में इनमें से किसी एक को इस्तेमाल किया जा सकता है- मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरपंच या लोकसेवक या उचित अधिकारी की ओर से जारी किया गया पत्र।

पहचान पत्र (आइडेंटिटी प्रूफ) के तौर पर नरेगा में जारी किया गया जॉब कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र भी लगाया जा सकता है। एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल या टेलीफोन का बिल या फिर जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र लगाया जा सकता है।

शनिवार, 30 अगस्त 2014

राजस्थान को विकसित राज्य बनाने को राजे का अहम कदम

 नई दिल्ली- राजस्थान में राजे सरकार विकास की राह के लिए सड़कों का जाल बिछाने को तैयार है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को नई दिल्ली पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी की ताजमहल होटल में सीएम राजे ने इंवेस्टर्स कांफ्रेंस में शिरकत की।सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, मुख्य सचिव राजीव महर्षि ने भी कांफ्रेंस में भाग लिया।सीएम राजे की अध्यक्षता में इवेंस्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में 80 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया। 
cm raje in delhi to attend investors confrence

पीपीपी मोड पर 20 हजार किमी. सड़कों का प्रदेश में जाल बिछाया जाएगा। प्रिंसिपल सेके्रटरी सार्वजनिक निमार्ण विभाग डीबी गुप्ता ने इंवेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इंवेस्टर्स का राजस्थान में आने के स्वागत किया। राजे ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए सभी निवेशकों का स्वागत करती है। सरकार प्रदेश में आने वाले निवेशकों का पूरा ध्यान रखेगी।

राजे ने कहा कि सरकार प्रदेश में 20 हजार किमी. सड़कों का जाल बिछाएगी। राजे ने बताया कि रिडकोर के जरिए प्रदेश में स्टेट हाइवे का निर्माण किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने इंवेस्टर्स से राजस्थान में निवेश करने के लिए आकर्षित किया।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने बताया कि राजे सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने को प्रतिबद्ध है। यूनुस खान ने बताया कि प्रदेश में निवेशकों को सरकार पूरी सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराएगी।

खान ने कहा कि राजे सरकार प्रदेश को देश में मॉडल स्टेट बनाने के लिए प्रयासरत है। जो बात प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कहती है वो करके भी दिखाती है। -

हो जाएं तैयार, इसी साल मिलेंगे 10 हजार मकान

जयपुर। अगर आप मकान लेने का सपना संजोए बैठे है तो अब आपका सपना पूरा होने वाला है। प्रदेश में 10 हजार मकान इसी साल आपके लिए बनकर तैयार है।

बीते तीन साल में आवास-विकास संस्थान की ओर से आर्थिक लिहाज से कमजोर लोगों के लिए 20 हजार से ज्यादा मकान बनाने की योजना लांच की गई है।
flats are ready to shift poor men in jaipur
इसके तहत सिर्फ जयपुर में ही अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत मकान बनकर तैयार हो चुके है।

आवास-विकास और जेडीए के साझा प्रयास से जल्द ही गरीबों को मकान का कब्जा दे दिया जाएगा।

अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत ये मकान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती दरों पर आवंटित किए गए है।

गौरतलब है कि 2009 में गरीब और अल्प आय वर्ग को अपना घर मुहैया कराने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग योजना तैयार की गई थी।

इस योजना के तहत प्रदेशभर में तकरीबन 10 हजार 256 मकान बनाने की योजना थी।

इसके बाद सेकंड फेज में करीब 5 हजार मकानों की योजना लांच की गई है।

सेकंड फेज के मकान बनाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

इसके अलावा जल्द ही उदयपुर, जोधपुर और बालोतरा में मेघा हाउसिंग स्कीम के नाम से करीबन 7 हजार मकान बनाए जाएंगे।

जैसलमेर कोहरा प्रकरण। … विवाहिता युवक झुंझनू से गिरफ्तार



जैसलमेर कोहरा प्रकरण। … विवाहिता युवक झुंझनू से गिरफ्तार


जैसलमेर जैसलमेर के फतेहगढ़ उप खंड के कोहरा प्रकरण में पिछले एक पखवाड़े से लापता विवाहिता और युवक को पुलिस ने आख़िरकार ढूंढ़ निकला। दोनों को झुंझनू जिले में शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया गया। पुलिस के विशेष दस्ते ने दोनों को दस्तयाब किया। जैसलमेर पुलिस दोनों को लेकर जैसलमेर पहुँच रही हैं

शुक्रवार, 29 अगस्त 2014

पाक ने लौटाई भारत की मिठाई, खत्म हुई फ्लैग मीटिंग

violations indiapakistan to hold flag meeting

दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से लगतार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के मामले पर दोनों देशो के बीच हुई दूसरी फ्लैग मीटिंग खत्म हो गई है । साढ़े तीन घंटे चली इस फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के 14-14 अफसर शामिल थे।इस मीटिंग में भारतीय अधिकारी मिठाई लेकर गए थे । पाक ने भारतीय सैन्य अफसरों की मिठाई लेने से इनकार कर दिया। पाकिस्तानी अफसरों ने मिठाई को अगली मीटिंग में स्वीकार करने की बात कही। दोनों देशों ने आगे भी फ्लैग मीटिंग करने का फैसला किया है। इससे पहले पाकिस्तान के साथ रिश्तों की नई शुरूआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाक ने निराश कर दिया। पाक के रवैये से निराश मोदी ने शुक्रवार को उसे खरी-खरी सुनाई।दिल्ली में पाक उच्चायुक्त की हाल ही में कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश ने बातचीत का मजाक बना कर कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मुलाकात की। बता दें पाक उच्चायुक्त के इस कदम के बाद भारत ने सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दी थी।

अयोध्या में महंत की हत्या, मंदिर में मिले कंडोम व टूटी चूडिया -

फैजाबाद। अयोध्या में मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट से जुड़े गंगा भवन मंदिर के महंत विजयराम दास की हत्या कर दी गई। महंत विजयराम दास की लाश सुबह करीब 7.30 बजे मंदिर परिसर में उनके कमरे मिली। उनके शव के पास कुल्हाडी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि महंत को कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने छानबीन के दौरान मंदिर से चूçड़यों के टूटे टुकड़े और कई कॉन्डोम भी सबूत के तौर पर जुटाए हैं। अयोध्या में हाल में सेक्स, संपत्ति और गद्दी के चक्कर में कई संतों की हत्याएं हो चुकी हैं। पहली नजर में इस मामले के तार भी ऎसी ही वजहों से जुड़े दिखाई दे रहे हैं।Mahant Murdered in Ayodhya
अयोध्या में महंतों की हत्याओं का दौर रूकने का नाम नही ले रहा है। इस मामले में पुलिस काफी छानबीन कर रही है और जल्द ही किसी हल पर पहुंचेगी। लेकिन इससे पहले अयोध्या में दर्जनों महंतों की हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें महंत अयोध्या दास, महंत हरिभजनदास, रामाज्ञादास और महंत मैथिलीशरण दास की हत्याएं प्रमुख हैं। -

मदुरै।शादी से पहले जरूरी हो "मर्दानगी" टेस्ट : हाईकोर्ट

मदुरै। नपुंसकता की वजह से टूटती शादियों की वजह से चिंतित मद्रास हाईकोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकार को कहा है कि सरकार शादी से पहले "मर्दानगी" टेस्ट जरूरी करने पर विचार कर सकती है। साथ ही अगर कोई शख्स अपनी समस्या छिपाता है तो उसके लिए सजा या उसके पार्टनर को मुआवजा वगैरह देने का इंतजाम किया जा सकता है।Madras High Court says impotency test should be made
neccessary before marriage

कोर्ट ने कहा, शादी से पहले "नपुंसकता" की जांच के लिए अगर दूल्हा-दुल्हन की "नपुसकता की जांच करवाई जाए तो इन वजहों से टूटने वाली शादियों की दर में कमी आ सकती है। अदालत ने सेक्स समस्याओं के चलते वैवाहिक अलगाव को गंभीर और मानव त्रासदी करार देते हुए केन्द्र और तमिलनाडु सरकार से पांच सवालों के जवाब देने के लिए कहा है।
न्यायमूर्ति एन. किरूबाकरन ने एक व्यक्ति द्वारा दायर की गई याचिका पर अपने अंतरिम आदेश में कहा, नपुंसकता की वजह से शादियां टूटने का मामला गंभीर है। ऎसे में ऎसे इंतजाम किए जाने चाहिए कि इस वजह से शादियां टूटने की नौबत न आए।
हाईकोर्ट ने चिंता जताई कि अगर कोई शख्स अपनी स्थिति छिपाकर किसी से शादी करता है तो वह गलत है। अगर कोई भी लड़का या लड़की अपने पार्टनर से अपने स्वास्थ्य वगैरह के बारे में जानकारी छिपाता है, तो यह सही नहीं है। इस तरह वह उसे अंधेरे में रखता है। ऎसे में ऎसी व्यवस्था पर विचार किया जाए, जिसके तहत शादी से पहले मेडिकल चेकअप को जरूरी कर दिया जाए।
जज ने यह भी जानना चाहा कि क्या अधिकारियों को इस बात की जानकारी है कि नपुंसकता और सेक्स में रूचि न होने की वजह से शादियों का नाकाम होना बढ़ गया है। -

अजीब! भूत ने किया महिला को प्रेग्नेंट, दिया जुड़वा बच्चों को जन्म -

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के सामने एक हैरान कर देना वाला मामला आया है। मामले के बारे में आम लोग भी सुनकर चौंक रहे हैं। मामला कुछ चौंका देने वाला ही है। उत्तराखंड में हरिद्वार में एक युवती ने कनखल पुलिस थाने में पहुंच कर दावा किया है कि भूत ने उसे प्रेग्नेंट किया और उसने दो जुड़वां बच्चों को भी जन्म दिया है। साथ ही कहा कि उसकी दोनों बच्चियां अब अचानक गायब हो गई हैं। आप उन्हें ढूंढ़ कर दें। एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मामला बुधवार का है। Haridwar: Woman claims that a ghost made her pregnant
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही थी, युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि एक छाया ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया था और उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म भी दिया, लेकिन अब बच्चे गायब हो गए, आप उन्हें ढूंढ कर लाएं। साथ ही पुलिस ने बताया कि युवती के पास एक डायरी भी थी जिसमें उसने अपनी आपबीती लिखी होने की बात कही थी।

पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी। वह 26 वर्षीय युवती अपने आपको इंजीनियरिंग की छात्रा बता रही थी और साथ ही कहा कि वह बीएड कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि युवती की मानसिक हालत सही नहीं लग रही थी, वे युवती के परिजनों से बात करेगें। -

हमारे घर पधारे गजानंद गणेशा - बाड़मेर विधायक ने की पहली आरती


हमारे घर पधारे गजानंद गणेशा - बाड़मेर विधायक ने की पहली आरती
- अगले दस दिन होंगे कई आयोजन

बाड़मेर
विघ्नहर्ता गणेश जी के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई । जिले भर की तरह शहर मे तक़रीबन 100 से अधिक जगहों पर गणेश पंडालों की स्थापना हुई। शुक्रवार को शहर मे गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे।शहर के आजाद चौक मे गणपति की स्थापना शुक्रवार प्रातः हो गई है। स्थापना से पहले शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अब अगले 10 दिनों तक शहर आस्था के रंग में रंगा रहेगा और विभिन्न पंडालों मे कई आयोजन किये जाएंगे।बाड़मेर में सबसे पहले आजाद चौक मे दस साल पहले गणपति की स्थापना हुई थी। इसी जगह शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर गणपति स्थापना हुई। स्थापना के बाद पहली आरती बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों की गई। उनके साथ वृताधिकारी एससी एसटी सेल ओम प्रकाश उज्ज्वल , बाड़मेर कोतवाल कैलास चंद मीणा और समाज सेवी माधो सिंह राजपुरोहित आरती में शिरकत की।आरती से पूर्व आयोजन मे आये अतिथियों का आजाद युवा ग्रुप सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और अतिथियों को आजाद युवा ग्रुप के बीते दस साल के आयोजनो के बारे मे बताया गया। आजाद युवा ग्रुप ने बताया की दस सालो के गणपति आयोेजन मे आजाद चौक ने न केवल हजारो लोगो का साथ लिया बल्कि हर कोम के लोग आजाद युवा ग्रुप से जुड़ें हुए है। बाड़मेर का यह इकलौता ऐसा मंडल है जिसमे सम्प्रदायक सौहार्द की मिशाल है। इससे पूर्व शुक्रवार से शुरू हो रहे गणपति उत्सव की शुरुआत के लिए गुरुवार को गणपति प्रतिमाओं की खरीददारी के लिए मूर्ति विक्रेताओ की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। हाईकोर्ट के तालाबों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगाने के बाद लोगों ने मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदना पसंद किया। वहीं, प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनीं प्रतिमाएं कम बिकीं। भक्तों ने बड़ी की जगह छोटी मूर्तियां खरीदने को प्राथमिकता दी। उन्होंने गणपति की गाय, मोर, हंस और सिंहासन पर विराजमान प्रतिमाएं खरीदना पसंद किया।थार नगरी में छोटी व बड़ी प्रतिमाएं मिलाकर घरों व पंडालों में तकरीबन 1 हजार प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इससे अगले 10 दिन तक शहर भगवान गणेश की भक्ति के रंग में रंगा नजर आए।
अनंत चतुर्दशी को होगा विसर्जन
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक श्रद्धालु गणपति की आराधना करते हैं। ब्रह्मा मुहूर्त में पूजन और शाम को आरती करने का विधान है। पांच, सात या 11 दिन का उत्सव मनाया जाता है। इस बार अनंत चतुर्दशी आठ सितंबर को है। इस दिन आजाद चौक मंडल द्वारा भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन गोधूलि संध्या में किया जा सकेगा। वहीं, पांच दिन के लिए प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले 2 सितंबर को 4 बजकर 35 मिनट के बाद और सात दिन के लिए प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले भक्त 4 अगस्त को सूर्यास्त के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे।
ग्रीन गणेशा के बाद इको फेंडली गणेशा


देश भर की ही तरह रेतीले बाड़मेर में भी दस दिवशीय गणेश महोत्सव का आगाज शुक्रवार की रोज गाजे बजे के साथ हुआ। लेकिन इस आयोजन में आजाद युवा ग्रुप ने एक अनूठे अभियान की भी शुरुवात की। आजाद युवा ग्रुप के सत्यनारायण सोनी ने बताया की देश जहा आगामी दस दिनों तक विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करेगा वही बाड़मेर में यह दस दिन कुदरत को सहेजने का सन्देश पूजा आयोजन के साथ साथ दिए जाएँगे जिसकी शुरुवात स्थानीय आजाद चोक स्थित आजाद युवा ग्रुप के गणपति आयोजन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने की। इस मोके पर बाड़मेर विधायक ने कहा की जिन आयोजनों में लोगो की धार्मिक भावनाए जुडी होती है ऐसे उत्सवो में पर्यावरण के सरक्षण की बात करने की शुरुवात करना आपने आप में ख़ास रहता है।ऐसे मे बीते साल ग्रीन गणेशा केमेपेनिग ख़ास रही थी तो इस बार आजाद युवा ग्रुप नए इको फ्रेंडली गणेशा के शुरुवात की है जो की विशेस है पर्यावरण को बचाने की बात को पूजा और धार्मिक आयोजन से जोड़ना सार्थक पहल है।

श्री क्षत्रिय युवक संघ कार्य करने हेतु प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन

श्री क्षत्रिय युवक संघ कार्य करने हेतु प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन 
 

बाड़मेर ! भारतीय ग्राम्य अलोकामन गेंहू रोड बाड़मेर में आयोजित बाड़मेर,शिव,बालोतरा, धोरीमना, सिवाना क्षेत्र के आंमत्रित स्वय सेवकोव् क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ताओ को संघ कार्य करने हेतु प्रेरणा कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रताओ को सम्बोधित करते हुए संघ प्रमुख श्री भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा की पूर्व जन्म के पुण्य कर्मो व् ईश्वरीय कृपा से हमने राजपूत के घर जन्म लिया ! इस राजपूत जीवन को क्षत्रिय जीवन बनाना हे हमें क्षत्रिय बनना हे सामान्यता लोग राजपूत व क्षत्रिय को एक ही मानते हे तो क्षत्रिय कर्म से हम क्षत्रिय कैसे बने यह जीवन दरहसँ 1946 में पूज्य तनसिंह जी ने क्षत्रिय युवक संघ रूपी सामूहिक संस्कार मई कर्म प्रणाली दी ! इस संस्कार मयी कर्मप्रणाली का ध्येय हे क्षात्र धर्म पालन क्षात्र धर्म पालन के बड़े आसान व सहज तरीके हमें दिए हे वो हे संघ कार्य करना ! संघ कार्य में सबसे महत्वपूर्ण पक्ष जिससे संस्कार निर्माण कार्य सर्वाधिक उपयुक्त व प्रतिदिन संघ का स्मरण करने वाला कार्य हे क्षत्रिय युवक संघ की दैनिकशाखा के संघ कार्य के माध्यम से ईश्वरीय कार्योन्मुख होते हे उन्होंने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा की क्षात्र धर्म पालन मात्र राजपूतो के लिए ही नही इस पृथ्वी पर क्षात्र धर्म की पुनस्थार्पणा होगी !
हम सभी संघ से कई वर्षो से जुड़े हे संघ से परिचित हे संघ हमें अपना मानता हे पर आवश्यकता हे हमें संघ को अपना मने संघ की पीड़ा हमारी पीड़ा हो जाये क्योकि संघ की पीड़ा प्राणी मात्र की पीड़ा व ईश्वर की चाह हे अतः यदि ईश्वर की तरफ कदम बढ़ाना हे तो सेवा व कर्म करना पड़ेगा और वो कर्म हे क्षत्रिय युवक संघ की शाखा शिविर साहित्य अध्ययन साहित्य रचना आदि इन सभी के माध्यम से हम संघ से बने जुड़ाव को सतत एवं स्थयी बना सकते हे संघ चाहता हे की पूरा विश्व क्षत्रिय बन जाय तो इससे पूरी पृथ्वी किसी प्रकार की आराजकता नही रहेगी !और व्ही हे क्षत्रिय राज्य व्यवस्था जिसे 'राम राज्य' की संज्ञा दी गई हे !
अतः आज इस अवसर पर आहवन करना चाहूंगा की अपने भीतर ऐसी लगन लगा दो, अगन जला दो जो आपको बेचन कर दे संघ कार्य किये बगैर चेन व राहत की अनुभूति ही ना हो ! समय प्रतिकूल हे परिस्थितियों विपरीत हे घर परिवार व् परिवेश सभी हमारी साधना को अधोगामी बनाती हे अधोगमन पतन का मार्ग हे सरल हे पर ऊध्र्वगामी साधना कष्टदायक हे पर इसी से लक्ष्य की तरफ बढ़ा जा सकता हे प्रतिकूल प्रवाह में भी अपनी रह न भटके व्ही क्षत्रिय हे और हमें भी क्षत्रिय बनना हे ! इस अवसर पर देवीसिंह जी माडपुरा,रामसिंहजी माडपुरा, पदमसिंहजी, प्रकाशसिंहजी, स्वरूपसिंहजी, चन्दनसिंहजी,प्रेमसिंहजी,कंवराजसिंह रानीगाँव,महिपालसिंह चूली, मूलसिंह जी काठाडी, सोहनसिंह ,गोविंदसिंह, किशनसिंह चूली, आदि सहित लगभग 200 स्वयसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

डायनों ने बेटे के सामने बाप के खून से खेली होली

नई दिल्ली। काले जादू की आड़ में एक बार फिर धरती लाल हो गई जब एक बेटे के सामने ही उसके अपने बाप को डायनों ने काटकर मौत के घाट उतार दिया। witches murder an innocent man brutually in front of his son
कई घंटों तक चले इस घटनाक्रम के दौरान उस शख्स की बीवी और बच्चा हाथ जोड़-जोड़ कर उन क्रूर डायनों रूपी महिलाओं से मिन्नतें करते रहे लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।

उलटे इन डायनों ने खूंखार तरीके से हंसी और ठहाकों के बीच उस शख्स को जला डाला। उस शख्स की पत्नी और उनका मासूम बच्चा कुछ न कर सके और असहाय से इस दुर्दांत हत्याकांड को होते देखते रहे।

डायनों के वेश में इन महिलाओं को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इन डायन रूपी महिलाओं के ठिकानों से काला जादू संबंधी सामग्री, पठनीय पुस्तकें और कई कुल्हाडियां और अन्य हथियार भी पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए हैं।

मामला क्या था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मांडल के पास किसी जगह पर घटी इस घटना में ब्रिजल चौपड़ा नामक एक शख्स और उसकी पत्नी अपने 10 साल के बीमार बच्चे का इलाज करवाने के लिए पार्वती नामक एक डायन के ठिकाने पहुंचे थे।

लेकिन पार्वती ने उनके वहां पहुंचते ही उनको अपना दुश्मन करार देकर अपनी शिष्या डायनों को उनको खत्म कर डालने का आदेश दे दिया।

ब्रिजल की पत्नी सुशमा ने पुलिस को दिए अपने बयान में इन डायनों की जो खौफनाक और बर्बर तस्वीर पेश की है जिसे सुनकर एक बारगी तो रोंगटे ही खडे हो जाते हैं।

बयान में बताया गया है कि डायनों ने उसके पति को घेर लिया और उसके शरीर पर कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया।

ब्रिजल ने हालांकि उन लोगों को काफी समझाने की कोशिश की कि उसको कोई काला जादू नहीं आता और न ही उसके पास कोई पॉवर है लेकिन उन्होेेने उसकी एक न सुनी।

जितना ब्रिजल उनको समझाता और चीखता उतना ही वह ज्यादा चिल्लातीं और जोर जोर से कहे कहे लगाने लगतीं। एक बार जब हथियारों से उसको बुरी तरह से जख्मी कर दिया तो उन्होंने उसकी पत्नी और बेटे की एक न सुनी और उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया।

डेली मेल पर दी गई इस खबर में बताया गया है कि भारत जैसे विकासशील देश में भी हर साल हजारों लोग काला जादू के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। - c

ऎसा मंदिर जहां पत्र से पूरी होती है मन्नत

जयपुर। पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हुई है।

राजस्थान के सवाईमधोपुर जिले से 12 किलोमीटर दूर रणथंभौर किले में हजारों साल पुराना त्रिनेत्र गणेश का मंदिर है।
ranthambore ganesh temple story
मान्यता है कि कृष्ण-रूक्मणी विवाह का पहला निमंत्रण इन्हें ही भेजा गया था। इसके बाद से लोग अपने पुत्र और पुत्रियों की शादी का निमंत्रण सबसे पहले गणेश जी को भेजते हैं।

इस मंदिर में राजस्थान और हरियाणा सबसे ज्यादा भक्त गण आते हैं। ये लोग दुनिया मे कहीं भी रहते हों अपने परिवार में होने वाली शादी का पहला निमंत्रण पत्र इन गणेश जी को ही भिजवाते हैं।

पोस्टमैन लाता है कार्ड्स
मजे की बात यह है कि इन पत्रों को जो कि सैकडों की संख्या मे होते हैं, पोस्ट्मैन (डाकिया) इस दुर्गम किले की ऊंचाई पर जंगली रास्तों से होता हुआ नित्य पहुंचाता है, और वहां पर एक पुजारी इन सभी पत्रों को गणेश जी को बाकायदा पढ़ कर सुनाता है। कई लोग पत्रों द्वारा ही अपनी व्यथा भगवान को लिख भेजते हैं, और कहते हैं कि गणेश जी उनकी व्यथा पत्र द्वारा सुनकर दूर कर देते हैं।

हजारों महिलाओं ने किया जौहर
रणथंभौर का किला चौहान राजपूतों ने 944 ई. में बनवाया था। 1192 ई से 17वीं शताब्दी तक मुगलों ने इस पर कब्जा रखा। ऎसा कहा जाता है कि यहां 11381 में हजारों राजपूत महिलाओं ने मुगलों से बचने के लिए जौहर किया था।

17वीं शताब्दी में जयपुर के कछवाहा महाराजों के आधिपत्य में यह किला आया तब से लेकर स्वतंत्रता के समय तक रणथंभौर जयपुर स्टेट के आधीन था।

इस किले की परिधि करीब 7 किमी है इस किले के अंदर रामलला जी, गणेशजी, और शिव जी का मंदिर है। किले के नाम पर ही राष्ट्रीय उद्यान का नाम रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान रखा गया।

दिल्लीः 16 साल की लड़की से पांच लड़कों ने चाकू की नोक पर किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली. राजधानी में 16 साल की लड़की के साथ पांच लड़कों द्वारा चाकू की नोक पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पांच आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। घटना ईस्ट दिल्ली के मधु विहार क्षेत्र की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो अब भी फरार हैं।
दिल्लीः 16 साल की लड़की से पांच लड़कों ने चाकू की नोक पर किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
क्या है मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "पीड़िता बुधवार को शाम करीब साढ़े छह बजे अपने एक मित्र से मिलने पार्क गई थी। लड़की के पार्क में पहुंचने के बाद मित्र के साथ एक और लड़का भी वहां आया। थोड़ी ही देर बाद तीन अन्य लड़के भी वहां आ गए। लड़की चारों में किसी को भी नहीं जानती थी। लड़की को शक हुआ कि कि वह मुश्किल में फंस गई है। लिहाजा, उसने वहां से जाने का फैसला किया, लेकिन उसके दोस्त ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद पांचों लड़के उसे चाकू की नोक पर मंडावली रेलवे लाइन के पास सुनसान जगह पर ले गए। पांचों आरोपियों ने वहां लड़की के साथ रेप किया और उसे धमकाया कि वह घटना का जिक्र किसी के सामने न करें।

POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत केस दर्ज
लड़की ने घर आकर अपने मां-बाप को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। लड़की का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत गैंगरेप और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

चाची को भगा ले गया भतीजा तो पंचायत ने चाचा को दिया आदेश- रख लो उसकी बीवी

हापुड़/मेरठ. हापुड़ जिले स्थित एक गांव की पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। यहां एक शख्‍स कथित तौर पर अपनी चाची को भगा ले गया, जिसके बाद पंचायत ने चाचा को आदेश दिया कि वह भतीजे की बीवी को अपने पास रख ले। पंचायत ने यह भी कहा कि अगर चाचा ने यह आदेश नहीं माना तो उसे गांव छोड़ना होगा। इसके बाद चाचा ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि अगर ऐसा आदेश दिया गया है, तो पंचायत सदस्‍यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाची को भगा ले गया भतीजा तो पंचायत ने चाचा को दिया आदेश- रख लो उसकी बीवी

मामला यूपी के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव का है। यहां सतीश सैनी नाम के युवक की शादी मेरठ की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। युवती को कथित तौर पर सतीश के भतीजे सोनू से प्‍यार हो गया था। सोनू शादीशुदा है। सोनू और सतीश की पत्‍नी 3 अगस्‍त को फरार हो गए। सतीश की पत्‍नी अपने साथ पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई। गांव की पंचायत ने इस मामले में 26 अगस्त को यह अजीबोगरीब फैसला दिया। पंचों ने कहा कि सतीश अपनी पत्नी के बदले साेनू की पत्नी को अपने पास रखेगा। पंचायत ने इस बात का भी आश्‍वासन दिया कि सोनू का परिवार सतीश को 10 हजार रुपए का मुआवजा भी देगा।

राजस्थान एटीएस की चेतावनी: देश में घुसे 15 आतंकवादी, कर सकते हैं बड़ी वारदात

नई दिल्ली. राजस्थान के रास्ते देश में 15 आतंकी प्रवेश कर चुके हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, यह चेतावनी राजस्थान एटीएस ने जारी की है। राज्य एटीएस के मुताबिक, यह आतंकी जैकेट बम बनाने, वाहनों में विस्फोट करने की डिवाइस बनाने और एके 47-पिस्टल चलाने में दक्ष हैं और देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों/स्थानों पर हमला या विस्फोट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। एटीएस की चेतावनी के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर सहित पाकिस्तान सीमा से लगे 4 जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। राजस्थान एटीएस की चेतावनी: देश में घुसे 15 आतंकवादी, कर सकते हैं बड़ी वारदात

राजस्थान एटीएस के एसपी ने 28 अगस्त को यह पत्र राज्य के सभी पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) को लिखा है। पत्र में आतंकियों के घुसने की आशंका जाहिर की गई है और इसे देखते हुए महत्वपूर्ण जगहों और संस्थानों वगैरह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का सुझाव दिया गया है।

राजस्थान के रास्ते क्यों-
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जम्मू से लगी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी तक आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है, जो नाकाम रही है। बीएसएफ की कड़ी चौकसी के चलते आतंकियों ने राजस्थान का रास्ता चुना है। विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान सीमा पर घुसपैठ में अगर आतंकी सफल हुए हैं, तो वे गुजरात से भी भारत में घुसने का रास्ता निकाल सकते हैं। वहीं बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की घुसपैठ के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

वसुंधरा ने की 'जन' को 'धन' देने की शुरूआत, पढ़िए कैसे मिलेगा फायदा

जयपुर. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत देशभर में गुरुवार को डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए। इसके साथ ही इन लोगों का एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी हो गया। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में की। इसी दौरान एक समारोह में जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 10 लोगों को जीरो बैलेंस के खातों के प्रमाण-पत्र दिए। इससे पहले दिल्ली से मोदी के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री जन-धन योजना और राज्य सरकार की भामाशाह योजना के मेल से प्रदेश में न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल होगा, बल्कि इन दोनों योजनाओं के साथ-साथ लागू होने से राज्य की जनता को दोहरा लाभ मिलेगा।
वसुंधरा ने की 'जन' को 'धन' देने की शुरूआत, पढ़िए कैसे मिलेगा फायदा

उन्होंने जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए राज्य की जनता की ओर से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी पिछली सरकार के समय लागू की गई भामाशाह योजना को 15 अगस्त से राज्य में फिर से शुरू कर दिया है। भामाशाह योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाया गया है। इसके तहत बजट घोषणा के अनुरूप लाभार्थी बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो हजार रुपये की राशि अकाउंट के माध्यम से दी जाएगी।

यह है जन-धन योजना

सभी बैंकों की ओर से जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे। एक परिवार में कम से कम दो बचत खाते खोले जाएंगे। इसमें महिला सदस्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस खाते के खुलने के साथ ही खाताधारक का 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा हो जाएगा। साथ ही महिला सदस्य को 5000 रुपए की ऋण सीमा उपलब्ध कराई जाएगी। खाते के साथ एक डैबिट कार्ड भी दिया जाएगा। इससे एटीएम पर पैसे निकालने या खरीदारी करने में उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही 30 हजार रुपए का लाइफ इंश्योरेंस भी किया जाएगा। बैंक खाता खोले जाने के बाद 6 माह तक संतोषजनक व्यवहार होने की स्थिति में 5000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जा सकती है। इसकी शुरुआत 100 रुपए से होगी। ओवरड्राफ्ट का ब्याज नियमित जमा कराने पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।

वक्रांगी होगी एजेंसी। देश के 27 बैंकों के बिना पर यह खाते खोलने के लिए वक्रांगी कंपनी के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत खाते खोले जाने, जनता को जागरूक करने आदि का काम वक्रांगी की ओर से किया जा रहा है। प्रदेश के 4000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर खाते खोले जा रहे हैं।

भक्तों की नम आंखों में दिखा आसाराम के लिए दर्द, 1 झलक के लिए बहे आंसू

जोधपुर. जब कभी आसाराम को जेल से कोर्ट तक या अस्पताल तक लाया जाता है तो उनके पीछे भक्तों की लाइन लग जाती है। कभी जमींन पर लेट कर तो कोई घुटने के बल बैठकर उनकी रिहाई की दुआ करते दिखते हैं। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में यहां सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एमडीएम अस्पताल बुलाया।
भक्तों की नम आंखों में दिखा आसाराम का दर्द, एक झलक पाने को बहाए आंसू
पांच सदस्यों के बोर्ड ने आसाराम से ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया बीमारी के लिए अब तक के इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपचार की फाइल अध्ययन करने के लिए अपने पास रख ली। बोर्ड का अध्यक्ष एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ. दीपक वर्मा को बनाया है। बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि उनसे कोर्ट ने केवल स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी मांगी है।

जैसे आसाराम अस्पताल पहुंचे उनके भक्तों का वहां पर जमावड़ा लग गया। कोई दूर से हाथ जोड़े खड़ा था तो कोई लेटकर उन्हें नमन कर रहा था। क्या महिलाएं, क्या बच्चे सभी के आंखों में आंसू बह रहे थे। ऐसे दृश्य पहले भी कई बार जोधपुर में देखने को मिल चुके हैं। अंतत: पुलिस ने आसाराम भक्तों को हटाने का प्रयास किया।

अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन

बाड़मेर. मैसेनरीस्टोन एक्सेज के नाम पर अवैध रॉयल्टी वसूल करने के विरोध में ठेकेदार क्रेशर एसोसिएशन ने खनिज अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध वसूली खनिज अभियन्ता द्वारा रॉयल्टी ठेकेदार को पाबंद नहीं किया गया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि उनका रॉयल्टी ठेका निरस्त करने की सिफारिश की जाए। अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन


क्रेशर ब्रोकन गिट्टी नम्बर, मिक्स मूंगिया, डब्ल्यू एमएम की रायल्टी वसूल करने का रायल्टी ठेकेदार को कोई अधिकार नहीं है, जबकि ठेकेदार गाडिय़ा रूकवाकर बदसलूखी कर रहे हैं। ट्राजिस्ट पास रायल्टी का होने पर भी मानने से इनकार कर उसे फाड़ देते है। इन ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें अन्यथा ठेकेदार क्रेशर, ट्रेक्टर मजदूर, गाडिय़ा, एसोसिएशन आंदोलन करेगा। इस दौरान द्वारकादास डोसी, आसूराम चौधरी, बेनसिंह, मगरसिंह खारा, असरफ अली खिलजी, मोहन भादू, मनोज जैन, संजय जैन, भजनलाल विश्रेाई, राकेश बोथरा, राजेश खत्री, अमित मेहता, मोहनसिंह राजपुरोहित सहित कई ठेकेदार मौजूद थे।

नाबालिग प्रेमी जोड़े को जहर दिया, तलवारों से काटा और शवों को नहर किनारे फेंका

अमृतसर/अजनाला। पंजाब के अमृतसर जिले जिले में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया और फिर तलवारों से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को एक नहर के किनारे फेंक दिया गया।नाबालिग प्रेमी जोड़े को जहर दिया, तलवारों से काटा और शवों को नहर किनारे फेंका

क्या है मामला
15 साल की गुरप्रीत कौर अौर 19 के लवप्रीत सिंह का गांव में आस-पास ही घर है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार को दोनों भाग कर गुज्जरपुरा में लवप्रीत की बहन के घर आ गए थे। इस पर परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। परिजन लड़की को यह कहकर वापस घर ले गए कि उसकी लवप्रीत से शादी करवा देंगे। लेकिन देर रात लड़के को उसके घर से उठा लिया गया और बुधवार रात को कत्ल कर दिया। प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया गया। लड़की के चाचा लखबीर, भाई जसविंदर व 5 अन्य ने दोनों को तलवारों से काटकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने लखबीर व जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी हीरा सिंह, शीतू, बोबा, साबी और विक्का फरार हैं।

लवप्रीत के करने थे टुकड़े
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जोड़े को बुरी तरह पीटने के बाद वह लड़के के टुकड़े करना चाहते थे। दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज कोई न सुने, इसलिए उनके मुंह में जहर उड़ेल दिया। जहर का असर होने पर जब दोनों तड़पने लगे तो तलवारों से वार किए।

गुरुवार, 28 अगस्त 2014

बेंगलुरू । रूपए नहीं लौटाए तो छीन ली युवक की मर्दानगी

बेंगलुरू । एक युवक ने एक व्यक्ति से 25 लाख रूपए कर्ज लिए थे, उसके बार-बार कहने पर भी वह पैसे नहीं लौटा रहा था। इससे नाराज देनदार व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस कर्जदार का अपहरण कर लिया। benglore man lost his testicals over finacial dispute
उसके बाद वे उसे एक साथी के मकान पर ले गए और नींद की कई सारी गोलियां खिला दी। उसके अचेत होने पर उन लोगों ने कर्जदार का अंडकोष काटकर निकाल लिया।

उसके बाद उन लोगों ने पीडित युवक को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया और फरार हो गए। जब वह होश में आया तो अपने साथ घटी वारदात से सहम गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना पश्चिम बेंगलुरू की है।

रूपयों के लिए हैवानियत
40 वर्षीय गंगादासप्पा उर्फ दासप्पा विस्वेस्वर्या का रहने वाला है और हीरोहल्ली ग्रामपंचायत का सदस्य है। नानजुंदा ने दासप्पा को 25 लाख रूपए दिए थे। इसक ो लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, दासप्पा ने रूपए देने से इनकार कर दिया था।

दासप्पा ने बताया कि वह 4 अगस्त की शाम को मगादी जा रहा था। जब वह मगादी बस स्टेशन पर पहुंचा तो उसके कुछ मिनट बाद ही नानजुंदा तीन लोगों के साथ वहां पहुंचा और रूपए मांगने लगा। वह तत्काल 25 लाख रूपए या फिर ब्लैंक चेक देने को बोला। लेकिन दासप्पा ने इनकार कर दिया।

दोनों के बीच इस बात पर नोकझोक शुरू हो गई तब तक वहां पुलिस आ गई और दोनों को थाने ले गई। जब पुलिस को कहानी पता चली तो उन्होंने आपस में मामले को निपटाने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

दासप्पा जैसे ही थाने से निकाला नानजुंदा ने जबरदस्ती उसे अपनी कार में बैठाकर अपने एक साथी के घर ले गया। वहां नानजुंदा और उसके साथी ने जबरदस्ती उसके मुंह में नीद की गोलियां खिला दी।

अगले दिन जब दासप्पा जगा तो दर्द से चिल्लाने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसकी मौत न हो जाए, इससे डरकर उन लोगों ने उसे किम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि दासप्पा का ऑपरेशन किया गया है, उसके दोनों अंडकोष निकाल दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि वे नानजुंदा समेत चार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दासप्पा और नानजुंदा के बीच रूपयों को लेकर विवाद था।

रेलमंत्री के बेटे ने नहीं अपनाया तो बनूंगी उसके नाजायज संतान की मां

बेंगलूरू। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने वाली अभिनेत्री मैत्रेयी गुरूवार को मीडिया से रूबरू हुई।
actress matriya said i am prignent with his railway ministers son child

अभिनेत्री ने कहा कि उसकी कार्तिक से शादी हो चुकी है और वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री मैत्रेयी की शिकायत पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप है, कार्तिक ने उनसे शादी की और बाद में किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगे।

मैत्रेयी ने कहा कि वह शादी के सबूत के तौर पर जल्द वीडियो सीडी जारी करेंगी। कार्तिक की बुधवार सुबह ही एक अन्य लड़की से सगाई हुई है। हालांकि, गौड़ा का परिवार दोनों के बीच किसी रिश्ते से इनकार कर रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मैत्रेयी ने शहर के रवींद्रनाथ टैगोर नगर थाने में कार्तिक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्तिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376,420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है।

दोस्ती, प्यार और धोखा
मैत्रेयी ने शिकायत में कहा था कि कार्तिक को वह मई से जानती हैं और उसकी दोस्त एक कॉमन मित्र के जरिए हुई थी। शिकायत के मुताबिक दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और कार्तिक ने कथित तौर पर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया।

मैत्रेयी ने शिकायत में कहा था कि कार्तिक के माता-पिता को भी उनके रिश्ते की जानकारी थी। कार्तिक उसे अपने घर ले गया था और माता-पिता से मिलवाया भी था। लेकिन उसकी मां ने उसे बेटे की पसंद की तौर पर अपनी बहू की तौर पर मान्यता देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वह अपने बेटे के लिए किसी लड़की को छह साल पहले ही पसंद कर चुकी हैं।

इसके बावजूद कार्तिक ने उसे भरोसा दिलाया था कि वे अपने अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ उससे शादी करेगा। लेकिन कुछ समय बाद ही कार्तिक ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।

चित्तौडगढ़।स्कूल में रंगरेलियां मना रहा था टीचर

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांव की ही विवाहित पूर्व छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जाने के बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।
teacher having sex with a former student in chittorgarh rajasthan

इससे पूर्व ग्रामीणों ने आरोपी अध्यापक की जमकर धुनाई कर उसे कमरे में बंद कर दिया था लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहा।

विवाहिता एवं उसके परिजनों के रिपोर्ट देने से इंकार करने पर मौके पर गई पुलिस भी खाली हाथ लौट आई। घटना बुधवार दोपहर की है जिसे लेकर गुरूवार भी गांव में हंगामा होता रहा।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम चौबेजी का कंथारिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक रामकेश मीणा निवासी ग्राम सेवा तहसील गंगापुर जिला सवाईमाधोपुर हाल चित्तौड़गढ़ को बुधवार दोपहर दो बजे वहां के स्कूल में गांव की ही एक बीस वर्षीया विवाहिता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के साथ वहां एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी लेकिन कुछ समय बाद ही वह वहां से ग्रामीणों को बातों में उलझाकर भाग निकला।

गुरूवार सुबह जैसे ही विद्यालय खुला तो ग्रामीण वहां पहुंच गए व शिक्षण कार्य बंद करवाने के साथ हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा व भदेसर थाना प्रभारी चंद्रशेखर भी गांव में पहंुचे व घटना की जानकारी लेने के साथ विवाहिता व उसके परिजनों को भी बुलवाया जिससे घाटना की पुष्टि हो गई।

जिला शिक्षा अधिकारी व थानाधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर विद्यालय में शिक्षण कार्य सुचारू करवाया।

शर्मा ने बताया कि मामले की पुष्टि होने के बाद तत्काल आरोपी अध्यापक को पद से निलंबित कर दिया है एवं फ रार अध्यापक को मुख्यालय उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है इसके साथ ही घाटना को लेकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

क्योंकि घटना कल विद्यालय बंद होने के बाद की है। उन्होंने बताया कि यह अध्यापक वर्ष 2006 में यहां नियुक्त हुआ था और तब यह विवाहिता भी दसवीं में अध्ययनरत थी और अध्यापक से इसके संबंध बन गये थे और विवाहिता अपने विवाह के बाद भी यहीं रह रही थी।

थानाधिकारी ने बताया कि घाटना को लेकर विवाहिता के परिजनों को बुलवाया गया लेकिन उन्हाेंने किसी तरह की रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। - 

बाड़मेर जैसलमेर ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव - सितंबर से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी

बाड़मेर जैसलमेर ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव - सितंबर से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी

रेलवे की नई समय सारिणी एक सितंबर से लागू होगी। इसमें जोधपुर मंडल की 26 ट्रेनों के संचालन समय में 5 मिनट से 7 घंटे 45 मिनट यानी तक का परिवर्तन किया गया है। खासकर बाड़मेर जैसलमेर की ट्रेनों के जोधपुर पहुंचने यहां से रवाना होने के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 54818 अब बाड़मेर से रात 11:35 की जगह 12:30 बजे चला करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4 बजे की जगह 7 बजे जोधपुर आएगी। ट्रेन संख्या 54816 बाड़मेर से दोपहर 2 की जगह 1 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन 6:50 बजे आती है। ट्रेन संख्या 54813 जोधपुर से सुबह 8 बजे की जगह अब 9 बजे रवाना होकर बाड़मेर दोपहर 1 बजे के स्थान पर 2 बजे पहुंचा करेगी। ट्रेन संख्या 54815 जोधपुर से दोपहर 3:10 के स्थान पर दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर शाम 6:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वर्तमान में यह रात 8:30 बजे बाड़मेर पहुंचती है। जोधपुर-भीलड़ी के बीच ट्रेन संख्या 54831 वर्तमान में रात 9 बजे जोधपुर से चलती है। एक सितंबर से यह ट्रेन शाम 5:30 बजे चलेगी। इसी तरह जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर 54620 जोधपुर से सुबह 8:20 की जगह 7:45 बजे रवाना होगी। जैसलमेर-जोधपुर ट्रेन संख्या 54819 जैसलमेर से सुबह 8:30 के स्थान पर अपराह्न 4 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 3 बजे के स्थान पर रात 10:45 बजे जोधपुर आएगी। जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 14809 जैसलमेर से रात 11:30 की जगह सुबह 6:15 बजे चला करेगी। इसके जोधपुर पहुंचने का समय सुबह 5:15 से बदलकर दोपहर 12:15 हो जाएगा। इधर भोपाल पैसेंजर अब आधे घंटे की देरी से शाम 7:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।


सियालदाह-जोधपुर प्रीमियम एसी एक्सप्रेस 22315/22316 सप्ताह में दो दिन गुरुवार रविवार की शाम 5:45 बजे जयपुर के रास्ते रवाना होगी। सियालदाह से यह ट्रेन मंगलवार शुक्रवार को शाम 6:30 बजे रवाना होगी। मनारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 16864/16863 जोधपुर से प्रत्येक सोमवार दोपहर 2 बजे रवाना होगी। मनारगुडी से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार सुबह 11:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन भी जयपुर के रास्ते चलेगी। कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 15624/15623 भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार शाम 7:10 बजे रवाना होगी। कामाख्या से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार शाम 5:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डेगाना-रतनगढ़ के रास्ते चलेगी। इधर दिल्ली-सुजानगढ़ एक्सप्रेस 14705/14706 का भगत की कोठी तक विस्तार होने के बाद यह ट्रेन सुबह 10 बजे जोधपुर से संचालित की जाएगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे भगत की कोठी पहुंचा करेगी।

अब साल में सब्सिडी के 12 सिलेंडर कभी भी ले सकते हैं

अब साल में सब्सिडी के 12 सिलेंडर कभी भी ले सकते हैं
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए ग्राहकों के लिए प्रावधान कर दिया है कि सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर वह साल में कभी भी ले सकता है. कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि अब उप्भोक्ता अपने 12 सिलेंडर का कोटा किसी भी समय ले सकते हैं.

इससे पहले यदि किसी ने माह में सिर्फ एक ही सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलता था यदि ग्राहक का एक महिेने में सिलेंडर खत्म नहीं होता था तो वर्ष के शेष महीनों में वह सिलेंडर ग्राहक को नहीं मिलता था. मोदी सरकार ने यह कंडीशन हटा ली है. अब ग्राहक जब चाहे अपने साल भर के कोटे के 12 सिलेंडर ले सकता है. 12 सब्सिडी का कोटा खत्म होने के बाद सिलेंडर 920 रुपए का दिया जाएगा.

रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार व के्रशर संचालक नाराज

बाड़मेर।ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सरकारी कार्यो का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में बताया कि एक्सेज रॉयल्टी ठेकेदार अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। मना करने पर जोर जबरदस्ती की जा रही है। सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदारों से सरकार बिल में से तीन प्रतिशत कटौती करती है। ऎसे में वसूली अवैध है।
Royalty angry about the contractor and operator Kersr
उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यवाही नहीं की गई तो ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन कार्य का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमण्डल में पदमसिंह मारूड़ी, मगरसिंह खारा, लूणसिंह झाला, मोहन भादू, असरफ अली खिलजी, गोपसिंह मारूडी, बलवन्तसिंह भाटी, मोहनसिंह राजपुरोहित, राजेश खत्री, राकेश बोथरा, भजनलाल विश्नोई, हंजारीदान, ओमप्रकाश जैन, मोतीसिंह मारूड़ी, मनोज जैन, ईश्वरसिंह, जे.पी. सिंघल सहित कई जने शरीक हुए।

मारपीट के मामले दर्ज


ग्रामीण थाने में रॉयल्टी विवाद को लेकर दो परस्पर मामले दर्ज हुए। हरियाणा निवासी नरेन्द्र पुत्र निहालसिंह ने मामला दर्ज कराया कि मदनसिंह सहित तीस पैंतीस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। वैणसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी मारूड़ी ने मामला दर्ज कराया कि बीस-बाईस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर शराब के लिए रूपए मांगे, नहीं देने पर रूपए चोरी किए। पुलिस ने दोनो मामले दर्जकर जांच शुरू की।

बुधवार, 27 अगस्त 2014

जयपुर। जेडीए के अकाउंटेंट को घूस लेते दबोचा झुंझुनूं एएसआई रामचन्द्र ओला गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के जोन 10 में पदस्थ लेखाकार कमलेश शर्मा को 1500 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
JDA accountant held by anti corruption bureau for accepting bribe
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी सोनू वर्मा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पिता के नाम पालडी मीणा में एक भूखण्ड था जो जेडीए द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इस भूखण्ड को पुन: प्राप्त करने हेतु पत्रावली चलाने की एवज में कमलेश ने 2500 रूपए की रिश्वत मांगी थी, आखिर मामला 1500 रूपए में तय हुआ।

श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो की विशेष इकाई ने शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को कार्रवाई कर कमलेश को परिवादी से 1500 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिश्वत लेते एएसआई रामचन्द्र ओला गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रामचन्द्र ओला को दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। परिवादी सुभाष ने ब्यूरो की चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बड़े भाई ने मारपीट का मामला थाने में दर्ज करवाया था जिसकी तफ्तीश रामचन्द्र ओला के पास थी। रामचन्द्र ने परिवादी सुभाष की पत्नी का नाम मामले से हटाने एवं मदद करने की एवज में 5 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के दल ने कार्रवाई कर रामचन्द्र ओला को परिवादी से दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रामचन्द्र ओला ने एक हजार रूपए जमानत के समय तथा एक हजार रूपए सत्यापन के समय ले लिए थे।

टूटा "फीमेल" फैंस का दिल, जब पहली बार सामने आई हनी सिंह की पत्नी

मुंबई। रैपर यो यो हनी सिंह की दीवानी लाखों फीमेल फैंस का दिल तब टूट जाएगा जब हनी फैंस से अपनी पत्नी शालिनी को मिलवाएंगे। जी हां, अपनी निजी जिंदगी को हमेशा छुपाकर रखने वाले हनी सिंह को हाल ही में टीवी शो इंडियाज रॉ स्टार" के सेट पर उनकी पत्नी शालिनी के साथ देखा गया। यह पहला मौका है जब यो यो पत्नी के साथ नजर आए। इस दौरान शालिनी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। Honey Singh`s wife comes out in public for the first time
सूत्रों के अनुसार "इंडियाज रॉ स्टार" के दूसरे दिन उनका नया एलबम "देसी कलाकार" लॉन्च होने वाला था। शूट के दौरान रैपर सिंगर हनी सिंह बेहद ही परेशान और नर्वस थे। इस दौरान हनी सिंह शूटिंग करने से मना कर दिया। इसके चलते कुछ घंटो तक शूटिंग नहीं हो पाई। तभी एक लड़की वहां आई जिसने हनी सिंह को संभाला। पहले तो कोई समझ नहीं पाया कि वह कौन है। बाद में पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी हैं।

शालिनी ने हनी को समझाया फिर शूट शुरू हुआ। बाद में हनी ने पत्नी शालिनी को स्टेज पर आमंत्रित किया और उनका परिचय करवाया। हनी सिंह ने कहा की उनकी पत्नी उनकी लाइफ में बेहद खास जगह रखती है। 4 घंटे शो में देरी होने के कारण हनी सिंह ने माफी मांगी और भविष्य में ऎसा नहीं करने का वादा किया।

उल्लेखीय है कि सिंगर यो यो हनी सिंह ने कभी भी मीडिया के सामने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात नहीं की। उन्होंने 2011 में उड़ी उनकी शादी की खबरों को अफवाह बताया था, हालांकि बाद में उन्होंने शादी की बात कबूल कर ली थी।

16 वर्षीय लड़की को घसीटकर घर से बाहर निकाला, 9 गोलियां दागी

चिरांग। आसाम के चिरांग जिले में बोडो आतंकवादियों ने एक 16-वर्षीय लड़की को घर से जबरन घसीटकर बाहर निकाला, उसके साथ मारपीट की और उसके माता-पिता के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सोंगबीजित) को संदेह था कि मृतक किशोरी प्रिया पुलिस के लिए मुखबिरी कर रही थी।16-Year old girl dragged, shot in front of parents by militant groups
पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले सप्ताह हथियारबंद आतंकी भारत-भूटान सीमा पर स्थित गांव दि्वमग्री में जबरन प्रिया बासुमारी के घर में घुस आए। उन्होंने दिनदहाड़े प्रिया को जबरन घर से बाहर निकाला और बंदूक की नोंक पर उसके घरवालों को उसकी मौत देखने के लिए विवश किया। आतंकियों ने उस पर नौ गोलियां चलाई।

माना जा रहा है कि मृतक किशोरी की मृत्यु हाल ही में एक मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकवादियों की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी। उन्होंने किशोरी पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाया।

किशोरी की हत्या इतने भीषण ढंग से की गई थी कि उसके परिवार वालों ने 2 दिन तक उसकी लाश खुले में पड़े रहने दी। गौरतलब है कि इसी वर्ष जून माह में मेघालय में भी एक 35-वर्षीय महिला की भी एक अन्य आतंकी संगठन ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में हत्या कर दी थी। रिपोट्üस के अनुसार महिला के पांच बच्चों को उसके पति के साथ एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद महिला को प्रताडित किया गया और फिर सिर में गोली मार दी गई थी।

जैसलमेर रामदेवरा बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार ,रिकार्ड तोड़ आए मेलार्थी

बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार ,रिकार्ड तोड़ आए मेलार्थी
जैसलमेर रामदेवरा , 27 अगस्त/ द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 630 वाॅं अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला बुधवार, 27 अगस्त से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला कलक्टर एन.एल.मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा , बाबा के वंषज और गादीपति भोंमसिंह तँवर , ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवम् देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

जिला कलक्टर मीना , पुलिस अधीक्षक शर्मा , पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने श्रृद्धाभावना सहित बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किए तथा समाधी का पंचामृत से अभिषेक किया । उन्होंने समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगला आरती के अवसर पर दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी ,ओम शर्मा के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं बुधवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई।

मंगला आरती के दौरान समिति के पूजारी कमल छंगाणी ने जिला कलक्टर मीना एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा से शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना करायी। बाबा की समाधी पर चढ़ाये गये मुकूट के केषर से तिलक लगाया गया एवं बाबा की समाधी पर चढ़ाई गई मालाएं इन अतिथियों को पहनाई गई।

सहायक मेलाधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण सुभाष हेमानी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी रमेष मोर्य ,सहायक मेलाधिकारी एवं विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार , तहसीलदार भणियांणा पुखराज भार्गव ,सरपंच रामदेवरा भोमाराम मेघवाल , ग्रामसेवक मोतीराम ,पटवारी रामदेवरा गोकुलराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था।

हिसार।भिवानी में पकड़ा गया घर से फरार प्रेमी जोड़ा

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में सातरोड गांव से फरार प्रेमी जोड़े को भिवानी रेलवे स्टेशन पर काबू कर लिया। आरपीएफ पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं और दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं। hisar lovers trapped by railway police in bhiwani
घटना सोमवार तड़के करीब डेढ़ बजे की है। गहन पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने दोपहर में दोनों के माता पिता को बुलाया और उन्हें सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक सातरोड गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसी के गांव का 23 वर्षीय युवक रविवार रात हिसार-जयपुर ट्रेन से भिवानी लेकर आया था। दोनों भिवानी के प्लेट फार्म नंबर दो के समीप पैदल पथ ओवरब्रिज पर बैठे थे और बातें कर रहे थे।

वहीं गश्त लगा रहे रेलवे पुलिस के कांस्टेबल सुरेंद्र राघव ने जब दोनों को देर तक बैठे हुए देखा तो उन्हें शक हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने उनके फोन नंबर भी गलत बताए, बाद में दोनों सच बता दिया।

आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी सैनी ने दोनों के परिजनों के पास फोन किया। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे दो दिन घर से लापता हैं और वे उन्हें हिसार में ही तलाश रहे हैं। उनके परिजन थाने पहुंचे। इससे पहले युवती पुलिस को बयान दे चुकी थी। उसके साथी युवक ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया। इस पर पुलिस ने उन दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

हापुड़ "तुम रख लो उसकी पत्नी"

हापुड़। आधुनिक युग में हमारा मुल्क जहां रोज नई उपलब्धियां हांसिल कर रहा है वहीं, इसी देश में कुछ ऎसे भी इलाके हैं जहा कुछ नहीं बदला।khap panchayat gives order to villager to swap his wife with the other man in hapur uttar pradesh
पुरानी रवायतें ज्यों की त्यों चली आ रही हैं। पुराने भारत की बात करें और पंचायतों के फरमान का जिक्र न हो ऎसा हो ही नहीं सकता।

भारत में अभी भी कई ऎसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां आज भी पंचायत का आदेश सर्वोपरी माना जाता है। पंचायत ने जो आदेश कर दिया वो पत्थर की लकीर बन जाता है।

पंचायत के फरमान का एक चौंका देने वाला किस्सा उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सामने आया है।

शादी के बाद इश्क से खड़ा हुआ बवाल
हापुड़ से सटे बाबूगढ़ क्षेत्र के एक युवक की तकरीब छह साल पहले मेरठ की रहने वाली युवती से शादी हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद तक दोनों में प्यार बना रहा। कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए। मियां और बीवा एक दूसरे को नापसंद करने लगे।

रोजाना दोनों में झगड़ा होने लगा। पति से मन हटने के बाद युवती गांव के ही एक युवक से करीबी बनाने लगी। दोनों के बीच करीबी इस कदर बढ़ी की दोनों ने भागकर शादी का फैसला कर लिया।

गौर करने वाली बात यह कि युवक भी शादीशुदा था। दोनों एक माह पहले गांव छोड़कर भाग निकले। काफी खोजबीन के बाद जब दोनों की सुध लगी तो मामला और पेचीदा होता गया।

पुलिस की नींद टूटती तो न बिगड़ते हालात
पत्नी के प्रेमी संग भागने के बाद पीडित पति ने पुलिस से मदद मांगी थी।

तब पुलिस ने दुखियारे पति को फटकार कर भगा दिया था। उस वक्त पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो हालात इतन न बिगड़े होते।

ऎसे हुई पंचायत की इंट्री
पत्नी के छल से दुकी पति को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। तब उसने गांव के कुछ बड़े बुजुर्ग से राय-मशविरा किया।

युवक को लोगों ने गांव की पंचायत की शरण में जाने का रास्ता सुझाया। कुछ भी ठीक नहीं हो रहा था। युवक पंचायत के पंचों के पास पहुंचा। पंचों ने काफी सोचने के बाद फैसला लिया।

पत्नी के बदले मिली प्रेमी की पत्नी
हुक्का गुड़गड़ते पंचों ने जो फरमान सुनाया उसके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते है। पीडित पति को इंसाफ देने के लिए पंचायत ने फैसला सुनाया कि वो अब अपनी भागी पत्नी के प्रेमी की पत्नी के साथ रहेगा।

इतना ही नहीं दोषी प्रेमी को पीडित युवक को 10 हजार रूपये जुर्माने के तौर पर भी देने पड़ेंगे। फरमान सुनकर सभी चौंक गए।

पीडित भी पंचायत के आदेश से परेशान है। वो परेशान है कि भागी पत्नी उसके पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई है। पंचायत का फरमान आग की तरह फैलने लगा तो पुलिस की नींद टूटी।

एसपी आरपी पांडेय ने कहा है पंचायत व पंचायत का फरमान बेबुनियाद है इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में गुजर गए 100 दि‍न, मोदी के वादों और इरादों पर डालें एक नजर

अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में गुजर गए 100 दि‍न, मोदी के वादों और इरादों पर डालें एक नजर


नई दि‍ल्‍ली। अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में बाजार, नि‍वेशकों और जनता ने भाजपा को करोड़ो वोट देकर सरकार बनाने का मौका दि‍या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने 26 मई को शपथ ली, लि‍हाजा मोदी सरकार को काम करते हुए 100 दिन पूरे होने वाले हैं। ऐसे में अगले हफ्ते जनता के सामने अपने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड रखने के लि‍ए मोदी और उनके मंत्री जुटे हुए हैं। मोदी ने महंगाई, रोजगार, 24 घंटे बि‍जली और अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लि‍ए कई वादे कि‍ए थे। वि‍शेषज्ञों एवं अर्थशास्‍त्रि‍यों की राय में मोदी ने आर्थि‍क चुनौति‍यों से नि‍पटने के लि‍ए अभी पुख्‍ता जमीन भी तैयार नहीं कर पाए हैं। आइये हम उन वादों और मोदी सरकार के 100 दि‍न में लिए गए फैसलों पर एक नजर डालते हैं।अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में गुजर गए 100 दि‍न, मोदी के वादों और इरादों पर डालें एक नजर

मोदी सरकार के बड़े वादे

महंगाई: मोदी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में महंगाई से नि‍पटने और खाने-पीने की चीजों को सस्‍ता करने का वादा कि‍या था। कीमतों को नि‍यंत्रि‍त करने कीमत स्‍थि‍रता कोष बनाना, एकल राष्‍ट्रीय कृषि‍ बाजार बनाना, कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लि‍ए वि‍शेष अदालत बनाना आदि‍।

फैसले: सरकार ने बजट में कीमत स्‍थि‍रता कोष बनाने के लि‍ए घोषणा की। एफसीआई के कामकाज को बदलने के लि‍ए उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति‍ बनाई। प्‍याज और आलू के एक्‍सपोर्ट को रोकने के लि‍ए एमईपी बढ़ाई।

असर : रिटेल महंगाई दर 8.59 फीसदी रही थी, जो मई में घटकर 8.28 फीसदी और जून में 7.31 फीसदी पर आ गई। लेकि‍न अप्रैल में थोक महंगाई दर 5.2 फीसदी रही और मई में बढ़कर 6.01 फीसदी हो गई है, लेकिन जून में ये 5.43 फीसदी रही। बाजार में सब्‍जि‍यों और फलों की कीमतों में उछाल जारी है।

रोजगार : भाजपा ने जनता से रोजगार और उद्यमि‍ता के अवसरों को उच्‍च प्राथमि‍कता देने का वादा कि‍या था। प्रत्‍येक माह 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी।

फैसला : मोदी ने 15 अगस्‍त को लाल कि‍ले से भाषण देते हुए मैन्‍युफैक्‍चरिंग और मैन्‍युफैक्‍चरिंग के जरि‍ए युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लि‍ए मैक इन इंडि‍या का ऐलान लि‍या।

असर : मैक इन इंडि‍या की घोषणा को कि‍ए 12 दि‍न ही हुए हैं। हालांकि‍, सेवा क्षेत्र के लि‍ए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

खाद्य सुरक्षा : मोदी सरकार ने घोषणा पत्र में कहा था कि‍ वह फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडि‍या (एफसीआई) के ढांचे को बदलेगी। इसके अलावा, पीडीएस मॉडल की समीक्षा, दाल, तेल और खाद्यान्‍न के उत्‍पादन को बढ़ावा देना और सार्वजनि‍क वि‍तरण प्रणाली में बदलाव कि‍या जाएगा।

फैसला : कुछ दि‍न पहले ही एफसीआई के ढांचे को बदलने के लि‍ए उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति‍ बनाई गई है। शेष काम बाकी है।

100 स्मार्ट सिटी : मोदी सरकार देश भर में 100 स्मार्ट सिटीज बनाना चाहती है।

फैसले : सरकार ने 100 स्मार्ट सिटीज की स्थापना के लिए बजट में 7060 करोड़ रुपए के फंड का एलान किया है।

असर : 100 स्‍मार्ट शहरों के लि‍ए 7060 करोड़ रुपए यानी 1 स्‍मार्ट शहर के नसीब में मात्र 70 करोड़ रुपए आएंगे। फि‍लहार, शहरों की पहचान का काम चल रहा है। कैसे और कब बनेंगे ये स्‍मार्ट शहर इस पर कोई स्‍पष्‍ट रणनीति‍ सामने नहीं आई है।

सरकार ने उठाए कई कदम
मोदी सरकार ने पर्यावरण मंजूरी के लि‍ए ऑनलाइन सेवा शुरू की है।
भूमि‍ अधि‍ग्रहण बि‍ल में सुधार के प्रयास कि‍ए जा रहे हैं।
हर परिवार को बैंकिंग सेवा से जोड़ने और एक लाख रुपए की बीमा मुहैया कराने के लिए जनधन योजना।
लेबर कानून में बड़े सुधारों के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव।
महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में बिजली परियोजनाओं की बुनियाद रखना।
सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत मुंबई के JNPT बंदरगाह पर मल्टी प्रोजेक्ट SEZ की बुनियाद रखना।
जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र समेत दस राज्यों में 14 हाइवे प्रोजेक्ट शुरू करना।
मुंबई मेट्रो और वैष्णो देवी रेल परियोजना की शुरुआत।
काले धन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने की तारीफ। सुप्रीम कोर्ट ने SIT की अंतरिम रिपोर्ट में माना है कि विदेशों में काले धन की जांच के काम में प्रगति हुई है।
बीमा और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का फैसला।

कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद

कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद

कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद

कोहराप्रकरण को लेकर मंगलवार को जैसलमेर शहर में आयोजित महारैली के दौरान बाजार भी बंद रहे। हालांकि हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति ने शहर में केवल महारैली का आह्वान किया था, बंद का नहीं। लेकिन शहरवासियों ने किसी अप्रिय घटना को देखते हुए स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी। वहीं जिन लोगों ने दुकानें खोली थी उन्हें कुछ युवकों ने दुकानें बंद करने की चेतावनी भी दी।

दोपहर में आसरी मठ से लेकर हनुमान चौराहा तक विशाल मौन जुलूस निकाला गया। हजारों की तादाद में लोग इसमें शामिल हुए। मौन जुलूस के दौरान शांति बनी रही। जुलूस के बाद हनुमान चौराहा पर विशाल सभा का आयोजन हुआ। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विशालमौन जुलूस निकाला
कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद
आसरीमठ से स्वामी प्रतापपुरी महाराज के नेतृत्व में विशाल मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। आसरी मठ से गड़ीसर चौराहा, आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए जुलूस हनुमान चौराहा पहुंचा। जुलूस के आगे-आगे सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल भी चल रहा था।

आसरीमठ हनुमान चौराहा पर सभा का आयोजन

मंगलवारको सुबह से ही रैली में शामिल होने के लिए आसरी मठ में लोगों की भीड़ जुटने लगी। पहले आसरी मठ में सभा का आयोजन किया गया। जहां वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद हनुमान चौराहा पर आयोजित सभा को तारातरा मठ के प्रतापपुरी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के अनोपसिंह राजेन्द्रसिंह आदि ने संबोधित किया।

स्वेच्छासे बाजार रखा बंद

हिन्दूरक्षा संघर्ष समिति ने मंगलवार को बंद का आह्वान नहीं किया था। लेकिन मंगलवार सुबह अधिकांश दुकानें बंद रही। लोगों ने स्वेच्छा से ही बाजार बंद रखा। इस दौरान जो दुकानें खुली थी उसे बंद करवाने के लिए कुछ युवक भी शहर में घूमे और दुकानें बंद करवाई। इस तरह से पूरा बाजार बंद रहा। देर शाम को कुछ दुकानें खुलनी शुरू हो गई।

प्रतिनिधिमंडल मिला कलेक्टर एसपी से

कोहराप्रकरण को लेकर जैसलमेर में निकाले गए जुलूस के बाद एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर एसपी से मिला। जिसमें पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह, हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक जेठाराम प्रजापत, भाजपा प्रवक्ता कंवराजसिंह चौहान, सवाईसिंह देवड़ा, दीनदयाल जसोड़, पृथ्वीसिंह सिवाना

अष्टटविनायक मंदिर: पौराणिक और धार्मिक महत्व

अष्टविनायक यात्रा में आठ गणेश मंदिरों की तीर्थयात्रा को महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण माना जाता है।

तीर्थ गणेश के ये आठ पवित्र मंदिर स्वयं उत्पन्न और जागृत हैं।

धार्मिक नियमों से तीर्थयात्रा शुरू की जानी चाहिए। यात्रा निकट मोरगांव से शुरू कर और वहीं समाप्त होनी चाहिए। पूरी यात्रा 654 किलोमीटर की होती है।

पुराणों व धर्म ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि भगवान ब्रह्मदेव ने भविष्यवाणी की थी कि हर युग में श्रीगणेश विभिन्न रूपों मे अवतरित होंगे।

Ashtavinayak A tour of eight abodes of Lord Ganesha


कृतयुग में विनायक, त्रेता युग में मयूरेश्वर, द्वापर युग में गजानन व धूम्रकेतु नाम से कलयुग के अवतार लेंगे। भगवान गणेश के आठों शक्तिपीठ महाराष्ट्र में ही हैं। दैत्य प्रवृतियों के उन्मूलन हेतु ये ईश्वरीय अवतार हैं।

मंदिरों का पौराणिक महत्व और इतिहास बताता है कि यहां विराजित गणेश प्रतिमाएं स्वयंभू हैं अर्थात यह स्वयं प्रकट हुई हैं और इनका स्वरूप प्राकृतिक माना गया है। अष्टविनायक की यात्रा से आध्यात्मिक सुख, आनंद की प्राति होती है। अष्टविनायक दर्शन की शास्त्रोक्त क्रमबद्धता इस प्रकार है-

1. मोरेश्वर मंदिर मोरगाव, जिला पुणेे
2. सिद्धिविनायक मंदिर सिद्धटेक, जिला अहमदनगर
3. बल्लालेश्वर मंदिर पाली, जिला रायगढ़
4. वरदविनायक मंदिर महाड, जिला रायगढ़
5. चिंतामणि मंदिर थेऊर, जिला पुणे
6. गिरिजात्मज मंदिर लेण्याद्री, जिला पुणे,
7. विघ्नहर मंदिर ओझर, जिला पुणे
8. महागणपति मंदिर रांजणगांव, जिला पुणे

इन आठ पवित्र तीर्थ में 6 पुणे में हैं और 2 रायगढ़ जिले में हैं। सबसे पहले मोरेगांव के मोरेश्वर की यात्रा करनी चाहिए और उसके बाद क्रम में सिद्धटेक, पाली, महाड, थियूर, लेनानडरी, ओजर, रांजणगांव और उसके बाद फिर से मोरेगांव अष्टविनायक मंदिर में यात्रा समाप्त करनी चाहिए।