शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबिया से नकली नोटों की खेप पकड़ी

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबिया से नकली नोटों की खेप पकड़ी 
बाड़मेर से सटी पाकिस्तान सीमा पर कड़ी चोकसी के बावजुद तस्करो के लिए आसान राह बनी हुई है। यह बात पाकिस्तान से भेजी गई नकली नोटों के पकड़ने से साबित हो गई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी और एटीएस ने बाड़मेर से बीती रात बाड़मेर के रामसर के हाथमा गाँव के पाद करीब ढाई लाख के नकली नोटों बड़ी खेप के साथ कुख्यात तस्कर नबिया को पकड़ा है। वह स्कार्पियो गाड़ी में नोटों की सप्लाई करने जा रहा था। तभी वहा पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद सीमा पार से तस्करी में लिया उसके साथ उसके तीन साथियो को भी हिरासत में लिया गया। 


गैरतलब है नबिया पहले भी हेरोइन व हथियार तस्करी में पकड़ा जा चूका है। रामसर गाँव के नजदीक रहने वाले नबिया के सीमा पार से नकली नोटों के खेप लेन की सुचना एसओजी और एटीएस को बीते दिनों मिली थी। उस के बाद से उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी बीते दिनों पुलिस को सुचना मिली की वह स्कार्पियो गाड़ी में नोटों की सप्लाई करने जा था। तभी एसओजी और एटीएस ने बाड़मेर पुलिस की मदद से रामसर के हाथमा गाँव में नाकाबंदी के दौरान उसकी गाड़ी को रुकवाया। वह गाड़ी दौड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन उसका पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 2 लाख 70 हजार के नकली नोट बरामद किए गए। उससे पूछताछ के आधार पर एसओजी टीम ने रामसर के कुछ अन्य तस्करो को भी हिरासत में लिया गया। उनके घरो व फार्म हॉउस की तलाशी लेने पर नकली नोट व हथियार बरामद हुए है। उनसे पूछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें