बुधवार, 17 दिसंबर 2014

जालोर सांसद पटेल ने कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारीया से की मुलाकात



जालोर सांसद पटेल ने कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारीया से की मुलाकात
क्षेत्र के किसानों के समस्याओं निस्तारण के बारे में की चर्चा

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर 2014 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने नई दिल्ली में मंगलवार को कृषि राज्य मंत्री मोहनभाई कुंडारीया से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों को मूंगफली पैदावार का खरीद समर्थन मूल्य निर्धारित करने, जैविक खेती को बढ़ाने, मनरेगा योजना को कृषि से जोड़ने, पशुपालन को व्यवसाय की तरह विकसीत करने एवं पशु बीमा योजना, फसल एवं सब्जियों के प्रबंधन और प्रोसेसिंग इकाई लगाने, राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन, सौर ऊर्जा आधारित पम्प परियोजना, अनार और खजुर पौध रोपन, फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की।

सांसद पटेल ने बताया किसानों को खुले बाजार में मूंगफली की बिक्री से आर्थिक नुकसान होता हैं, क्योंकि सरकारी एजेंसी ने राजस्थान सहित देश के विभिन्न भागों में खरीद शुरू नहीं की हैं। सरकार द्वारा मूंगफली खरीद का समर्थन मूल्य निर्धारित कर खरीद केन्द्र स्थापित किये जायें।

कृषि राज्य मंत्री कंूडारीया ने बताया कि राजस्थान सहित देश के विभिन्न भागों में इस वर्ष मूंगफली का मूल्य समर्थन मूल्य से कम रहने के कारण सरकार संबंधित राज्य सरकारों से मंडी शुल्क के लेवी से जीन्स की खरीद में छूट से सहमति पर मूल्य समर्थन योजना के तहत मूंगफली खरीद की व्यवस्था करेगी और योजना के दिशानिर्देशों के अन्तर्गत अपेक्षाओं के अनुसार गन्नी बैग्स, राज्य एजेंसियों की वार्किग कैपिटल, पीएसएस कार्यो के लिए आवर्ती निधि का सृजन आदि सहित संभार व्यवस्था में राष्ट्रीय भारतीय कृषि सहकारी विपणन संगठन लिमिटेड को सहायता प्रदान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें