बुधवार, 17 दिसंबर 2014

पाक विस्थापित परिवारो की सुध ली ठाकुर शिखा सिंह ने,दिल्ली में बेहाल हे पाक विस्थापित









पाक विस्थापित परिवारो की सुध ली ठाकुर शिखा सिंह  ने,दिल्ली में बेहाल हे पाक विस्थापित



दिल्ली पाकिस्तान के पेशावर से आये चौरानवे पाकिस्तानी परिवार दिल्ली के मजनू का टिल्ला के पास खुले आसमान में इस आस के साथ डेरा डाले हे की केंद्र सरकार उनकी सुध लेगी।मगर केंद्र सरकार की और से कोई राहत आती इससे पहले आशी अह्हाना ए शेल्टर फॉर वीमेन संसथान ने ठण्ड से पीड़ित परिवारो की सुध ली।संसथान की प्रमुख ठाकुर शिखा सिंह चौहान ने इन पाक विस्थापित परिवारो के पास पहुँच न केवल उनकी सुध ली अपितु उन्हें ठण्ड से बचाव के लिए तत्काल दौ सौ कम्बल उपलब्ध कराए।शिखा सिंह ने बताया की पाकिस्तान के पेशावर इलाके से आये चौरानवे परिवारो में हिन्दू परिवार हे जिसमे राजपूत भील मेघवाल परिवार शामिल हे ।उन्होंने बताया की पाकिस्तान में कट्टर पंथियों के अत्याचारो से परेशां होकर पाक से विस्थापित होकर दिल्ली पहुंचे ,साथ ही उनकी परिवार की बहन बेटियोके साथ अत्याचार किया जाता हे।उन्हें हिन्दू रीती रिवाज से कपडे तक पहने नहीं दिए जाते ।सबसे महत्त्व पूर्ण की उन्हें हिन्दू धर्म के अनुसार रहने की इज़ाज़त नहीं थी।हिन्दू शवो का डाह संस्कार करने से रोक उन्हें दफनाने पर मज़बूर किया जाता हैं।बेटियो को पढ़ाने की इज़ाज़त नहीं ।ेपाकिस्तान से विस्थापित होकर आये इन परिवारो ने मजनू का टिल्ला के समीप अस्थायी बसेरा कर रखा हे।उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उनकी सुध लेने पहुंची ।उन्होंने बताया की ठण्ड के कारन बेहाल होने से इन परिवारो को तत्काल राहत देते हुए दौ सौ कम्बल उपलब्ध कराये हैं।उन्होंने बताया की पाक विस्थापितों के पुनर्वास की मांग केंद्र सरकार से करने के साथ ही उन्हें और सुविधाए उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा हैं।पाक विस्थापित परिवारो ने शिखा सिंह का तत्काल राहत उपलब्ध कराने पर आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें