सोमवार, 8 दिसंबर 2014

पाकिस्तान से आया फोन और कोशिश भारत के सीक्रेट हासिल करने की


पाकिस्तान से आया फोन और कोशिश भारत के सीक्रेट हासिल करने की

सीमा पार से लगातार देश के लोगों पर हमले हो रहे हैं| आतंकी हमलों में कोई कमी नहीं आ रही, लेकिन इसी आतंकी हमले की कड़ी में देश के लोगों पर एक ओर हमला हो रहा है जो वाकई चौंकाने वाला है| इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है| ये वो हमला है जो किसी की जान नहीं लेता, लेकिन उसकी सोच और दिमाग पर सीधा वार करता है| देश के युवाओं को लालच देकर देश के खिलाफ भड़काने की साजिश चल रही है| देश में जहर घोलने वाले मोबाइल कम्पनियों के एजेंट बन कर भोले—भाले युवकों को फांसते हैं| ऐसा ही एक मामला हम आपको बता रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आज खुद सोच सकते हैं किस तरह साजिश का खेल रचा जा रहा है| दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में रहने वाले एक युवक के पास एक फोन आता है| ऐसा फोन जिसके बारे में जानकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंक की साजिश कैसे रची जा रही है|



शातिर— नमस्कार

युवक— हां नमस्कार

शातिर— कस्टमर आॅफिसर विशाल बोल रहा हूं...एयरटेल कम्पनी की तरफ से...आपको गुड न्यूज़ देने के लिए कॉल किया है सर...

युवक— अरे सर...पाकिस्तान से बोल रहे दिखते हो सर...(ट्रू कॉलर के द्वारा युवक को पता चला कि नंबर पाकिस्तान का है)

शातिर— किससे बोल रहा हूं....?

युवक— पाकिस्तान से...

शातिर— पाकिस्तान से....?

युवक— हां बोलो सर...गुड न्यूज़ दो आप तो...

शातिर— पाकिस्तान से बोल रहा हूं....आप मुझे बता सकते हो कि आपको पाकिस्तान अच्छा लगता है या नहीं....

युवक— लगता है ना सर...

शातिर— कितना प्यार करते हो पाकिस्तान से...

युवक— आई लव यू पाकिस्तान...

शातिर— भारत से ज्यादा प्यार करते हो पाकिस्तान से ज्यादा...

युवक— हां...

शातिर— सर कौनसे मुल्क से ज्यादा प्यार करते हो...पाकिस्तान से ये भारत को...?

युवक— पाकिस्तान से...

शातिर— सही बोलो...

युवक— हां सर...

शातिर— दोस्ती करोगे...

युवक— हां बिल्कुल दोस्ती करेंगे ना सर आपसे...

शातिर— कन्फर्म बोलो...कसम भगवान की कसम खा कर बोलो कि आपसे पक्की दोस्ती करूंगा...

युवक— सर भगवान की क्या...हम तो अल्लाह की कसम खाएंगे सर...

शातिर— मुसलमान हो...

युवक— हां...

शातिर— कलमा आता है...कलमा...

युवक— क्या...

शातिर— कलमा आता है...अगर मुसलमान हो तो...

युवक— आप तो आदेश करो ना...

शातिर— नहीं भाई अगर आप मुसलमान हो तो...दोस्ती क्यों नहीं कर रहे हो मुसलमान से...

युवक— हां..दोस्ती कर रहे हैं ना आपसे...

शातिर— नहीं अगर आप पक्के मुसलमान हो तो...आपको कलमा आता है कलमा...

युवक— हां...

शातिर— क्या कलमा...तो कलमा सुनाओं...

युवक— लो सुनो सर....(फिर होती है कलमा पर बात...)

शातिर— तो आप अभी भारत के कौनसे देश में रहते हो...

युवक— सर..भारत के देश में थोड़ी रहते है सर...

शातिर— नहीं भारत के कौनसे शहर में रहते हो...

युवक— भीलवाड़ा में...

शातिर— तो आप पाकिस्तान में आना चाहते हो...

युवक— अच्छा पाकिस्तान में...?

शातिर— हाँ...

युवक— सर...उसके लिए तो वीज़ा बनाना पड़ेगा ना सर...

शातिर— वीजा का पैसा अगर मैं दे दूं तो आप कसम उठाओगे अल्लाह की कि मैं पाकिस्तान में आउंगा...

युवक— नहीं मतलब वीज़ा बना दोगे क्या आप...

शातिर— वीज़ा बिल्कुल बन जाएगा...मुझे बता सकते हो कि क्या काम करते हो यहां आप...

युवक— सर...हम तो वैसे फकीरी का काम करते हैं सर...

शातिर— फकीरी का..

युवक— हां सर...मांगने वगैरहा का काम कर लेते हैं सर...पैसा कमा लेते हैं सर...

शातिर— कितना...कितना पैसा एक दिन में कमा लेते हो...

युवक— बस कुछ नहीं सर...बस खाने—पीने का हो जाता है...

शातिर— लॉटरी का काम करोगे...लॉटरी का...

युवक— किसका...लॉटरी का...

शातिर— जो लॉटरी हम यहां लोगों को देते हैं ना...पाकिस्तान से...

युवक— हां...

शातिर— वो काम आप करोगे...आपको पैसा हम यहां से भेजा करेंगे...कभी 25 हजार कभी 10 हजार...एक माह का तनख्वाह हम आपको देंगे..आप खुश

रहोगे...युवक— सर उसमें कितना मिल जाएगा सर...

शातिर— आपको एक माह का 25 हजार दिया करेंगे...आपकी पूरी जिंदगी संवर जाएगी...

युवक— नहीं तो क्या करना पड़ेगा उसमें...

शातिर— आपने यह काम करना है कि लोगों के...जो चकमा देते हैं ना...

युवक— क्या...

शातिर— लोग जो ...दे रहे हैं ना

युवक— हां...

शातिर— उनके नम्बर हमें देना...कहानी में फिट करेंगे...उनसे पैसा लेंगे...जितना पैसा लिया करेंगे...उसका तीसरा हिस्सा भी आपको दिया करेंगे...

युवक— अच्छा...अच्छा सर...

शातिर— हमारे पाकिस्तान में बहुत लोग यह धंधा कर रहें हैं...गाड़ियां बंगला बना रखा है...सब उसी काम में...कोई 3 लाख...कोई 10 लाख...उसका हिस्सा

भी आपको दिया जाएगा...

युवक— क्या करना पड़ेगा सर...

शातिर— अभी आपने ये काम करना है कि जो आपके करीब कोई बंदा रह रहा है...रिश्तेदार हो...या जिसके पास अच्छा पैसा हो...

युवक— हां...

शातिर— उसका नम्बर...ये नम्बर आप मुझे नोट करवाएं...करवाना है...दिन में 10 नम्बर मिलते हैं...5 नम्बर मिलते हैं...जिसके भी नम्बर मिल

जाएं...आप नम्बर दें...भगवान...खुदा की कसम आप भी रच जाओगे...हम भी रच जाएंगे...

युवक— ठीक है सर...तो इसमें पुलिस वुलिस का लफड़ा है क्या कोई...

शातिर— कोई लफड़ा नहीं...हम पाकिस्तान में बैठे हैं...आपको कौन पूछेगा...कॉल हम करेंगे...आपको कौन पूछेगा...पुलिस का लफड़ा होगा...पुलिस हमारा

क्या बिगाड़ सकेगी...

युवक— ओ...अच्छा...तो सर मैं भी तो पुलिस में ही हूं सर...

शातिर— क्यों झूंठ बोलते हो...

युवक— अब कौनसे थाने में दू ये नम्बर...

शातिर— जिसमें चाहो उसमें दे दो...हमें कोई भैय्या टैंशन नहीं है...आपने हमें भाई बोला है...अल्लाह के नाते हमने आपको भाई बोला है...जिस मर्जी थाने में

दे दो...हमें कोई टैंशन नहीं है...

युवक— ठीक है तो चलो फोन रखो अब...

शातिर— क्यों...

युवक— .....

शातिर— भारत से गद्दारी नहीं करना चाहते हो...

युवक— हैं....

शातिर— सर...पाकिस्तान के लिए काम नहीं करना चाहते हो...?

युवक— अरे सर मैं बिल्कुल करूंगा...आपके लिए काम...

शातिर— तो जो मैं आपको बोल रहा हूं...कि भारत के सी​क्रेट हमें दिया करो...

युवक— तो क्यों दे भारत की सीक्रेट....

युवक उसे गाली देता है....

शातिर— मुसलमान नहीं हो...

फिर युवक गाली देता है....

फिर दोनों के बीच गालियों का दौर शुरू हो जाता है....



पाकिस्तान से आये इस फोन में खूब लालच दिया गया, लेकिन जब भीलवाड़ा का युवक उसके जाल में नहीं फंसा और उसने उसे दुत्कार दिया तो शातिर को गुस्सा आ गया और फिर दोनों की ओर गालियों का दौर शुरू हो गया| इस फोन रिकॉर्डिंग से साफ है कि पाकिस्तान में बैठे बदमाश देश के युवाओं को फांसने की किस तरह साजिश रचते हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते|

rajasthan-youth-receives-call-from-pakistan-to-share-indias-secrets

दरअसल ये पूरा वाकया भीलवाड़ा के जहाजपुर का है, जहां के रहने वाले एक युवक के पास मोबाइल नम्बर 923077768527 से फोन आया| युवक समझदार था उसे पता लग गया कि फोन करने वाला पाकिस्तान में है| इस युवक का मकसद केवल यही था कि वो ये जानें कि आखिर कैसे खेला जा रहा है पूरा खेल| जब फोन करने वाले ने यह साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है तो युवक भी उसकी हां में हां मिलाने लग गया, लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि वहां बैठे शातिर को पुलिस की कोई फिक्र नहीं है|



आखिर समझदार युवक ने इस पूरे प्रकरण को पुलिस के पास भी पहुंचाया और मामला दर्ज कराया| हालांकि इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की तफ्तीश करेगी| पुलिस के मुताबिक कानूनी रूप से इस मामले में क्या हो सकता है वह उसे देख रहे हैं|



मामला अब चाहे पुलिस के पास है और इस मामले में पुलिस ने तहकीकात करने का भरोसा भी दिया है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि देश के खिलाफ खेले जा रहे इस तरह के घिनौने खेल को रोकना अब जरूरी हो गया है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें