गुरुवार, 4 दिसंबर 2014

विशाल हत्याकाड: हत्यारे कमरे में भूल गए थे दो अंगुलियां -

विशाल हत्याकाड: हत्यारे कमरे में भूल गए थे दो अंगुलियां -

जयपुर। मीनावाला निवासी युवक की अपहरण के बाद हत्या करने के अभियुक्त दो दिन तक उसके घर के आसपास ही टोह लेने के लिए घूमते रहे थे। मंगलवार को दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ओमेक्स फेज-2 स्थित फ्लैट में पहुंची जहां विशालदास की हत्या की थी। फ्लैट की पड़ताल में पुलिस को विशाल की दो अन्य अंगुलियां भी बरामद हो गई। अभियुक्त शव ठिकाने लगाने के चक्कर में इन्हें फ्लैट में भूल गए थे।26 नवंबर को मीनावाला निवासी विशालदास की उसके दोस्त राहुल और दो अन्य अभियुक्तों ने अजमेर रोड पर ओमेक्स-फेज-दो स्थित फ्लैट पर गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल राहुल के परिचित निर्माण नगर निवासी शोभित जोशी और मीनावाला निवासी विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों ने विशाल की हत्या के बाद उसके बायें हाथ की चारों अंगुलियां काट ली थी, जिनमें से दो 29 नवंबर को हसनपुरा बस स्टैंड पर बरामद हुई थीं। बाकी दोनों अंगुलियां बुधवार शाम को फ्लैट में वॉश बेसिन के नीचे से बरामद हुई। फ्लैट से कुछ अन्य सुराग मिले हैं।

assassin forgot two fingers of vishal in room

वहीं, विशालदास की हत्या का मुख्य अभियुक्त राहुल गोयल हत्या के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आ सका। वहीं, शोभित जोशी और विकास को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन के लिए रिमांड पर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दोनों से पूछताछ में पता चला कि कत्ल की रात ही तीनों ने शहर से भागने की योजना बनाई थी। फिर तीन दिन तक यहीं रूके रहे और विशाल के घर के आसपास ही टोह लेते रहे थे। 29 नवंबर को तीनों दिल्ली की तरफ भागे थे। शोभित ने जयपुर के हालात की जानकारी लेने के लिए विकास को भेजा था। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें