बुधवार, 31 दिसंबर 2014

बाडमेर गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश

बाडमेर गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण   प्राप्त करने के निर्देश

बाडमेर, 31 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। वे बुधवार को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत नाम निर्देशन पत्रों के संबंध मे आयोजित प्रशिक्षण में रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण एवं नयापन लिये हुए है। उन्होने कहा कि अधिकारी नाम निर्देशन की प्रक्रिया, कानूनी प्रावधानों एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर परिपूर्ण हो जाए ताकि नाम निर्देशन का कार्य सुगमता से सम्पादित किया जा सकें। उन्होने पूर्व चुनावों तथा इस बार के चुनावों में हुए परिवर्तनों, नये प्रावधानों का अध्ययन कर अपडेट रहने के निर्देश दिए। 
उन्होने कहा कि चुनाव का पहला प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण होता है, जिसमें चुनाव से जुडी सभी बारीकियां भली भांति समझ ले तथा अपनी शंकाओं का समाधान करा ले ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा, जिसके लिए मतपेटियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने चुनाव से जुडे अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने पंचायती राज आम चुनाव के विभिन्न प्रावधानों, प्रक्रियाओं की विस्तार के साथ जानकारी दी। इस दौरान उन्होने चुनाव कार्य से जुडी विभिन्न शंकाओं का समाधान कर कानूनी प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा पाॅवर प्रजेन्टेशन के जरिये पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की मुख्य विशेषताओं, चुनाव प्रक्रियाओं की सैद्धान्तिक जानकारी कराई गई। 
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर तथा चुनाव से जुडे विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें