सोमवार, 8 दिसंबर 2014

खुशखबरी : पश्चिम के सिंहद्वार नर्मदा का पावन नीर

खुशखबरी : पश्चिम के सिंहद्वार नर्मदा का पावन नीर 

राजस्थान के जन हितेशी सरकार के आहात को राहत पहुचने के दावे सरहद के अंतिम छोर के गावो में हकीकत की धरा पर उतरते नजर आ रहे है बीते एक साल में जालोर के सीलु से रवाना हुआ नर्मदा का नीर जल्द ही पश्चिम के सिह द्वार मुनाबाव पहुचने वाला है। नर्मदा का नीर एक साथ तरीबन चार लाख लोगो को खारे पानी और पेयजल संकट से हमेशा हमेशा मुक्त कर देगा। सरकर की बड़ी योजना की सफलता के बाद लोगो के चेहरे पर सकून की लकीरे साफ़ नजर आ रही है। 

Displaying IMG_20141125_150541.jpg

रेतीले राजस्थान का बाड़मेर बरसो से सूखे और पेयजल संकट के चलते हमेशा खबरों की सुर्ख़ियो मे रहा है यही इलाका एक बार फिर सुर्ख़ियो मे है लेकिन ताजा चर्चा सूखे और पेयजल संकट से पर नर्मदा के नीर के सरहद के अंतिम गाव तक पहुचने की बड़ी कवायद को लेकर है। वसुंधरा राजे के पहले मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जालोर के सीलू से राजस्थान में प्रवेश करने के बाद नर्मदा का नीर बाड़मेर के अरनियाली गाव के बाद बड़ी पाइप लाइन से सफर तय कर रहा है और बीते एक साल में इस काम ने तीव्र गति से खुद को बढ़ाया है। सवेदनशील सरकार, कर्मठ जनप्रतिनिधियो और आला अधिकारियो की प्रभावी मोनेटरिंग के चलते नर्मदा का नीर अगली गर्मियों से पहले सरहद की धरा पर पेयजल संकट से हमेशा हमेशा से छुटकारा दिला देगा।

Displaying IMG_20141125_150115.jpg

नर्मदा नहर आधारित पेयजल प्रोजेक्ट एक साथ बाड़मेर के शिव के 110 और रामसर के 95गावो के लोगो तक पेयजल पहुँचाने वाली महत्वकांक्षी परियोजना है। पांच सो तेरह करोड़ की इस महत्वपूर्ण परियोजना मे नर्मदा केनाल के जरिये आने वाले पानी को पूरी तरह से शोधित करने के बाद लोगो तक पहुचाया जायेगा। इस महती परियोजना मे साफ़ पानी संग्रहण के लिए 16 मुख्य सग्रहण सी डब्लू आर ,1 मुख्य संग्रहण स्थल ,2 पम्पिंग स्टेशन और शिव और रामसर मे 86 अलग अलग स्थानो पर एलिवेट सर्विस रिजर्व वायर के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है। काम की गति से साफ़ लग रहा है की इस बार की गर्मी में सरहद पर पानी को लेकर हाहाकार नही मचेगा।

गंभीर और सकारात्मक प्रयास

- नर्मदा नहर आधारित पेयजल प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो इसके लिए गंभीरता से प्रयाश किये जा रहे है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियो द्वारा काम की प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद सरहदी लोगो को राहत पहुचने वाली बड़ी परियोजना बन जाएगी।इस परियोजना से जनता के साथ साथ सेना को भी बड़ी राहत मिलेगी

- नेमाराम परिहार
अधीक्षण अभियंता व्रत , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर




- सरहद के गावो तक मीठा पानी पहुचने के बाद यहा के लोगो के बीच जल जनजागरण के आयोजनो को लेकर रुपरेखा तैयार की जा रही है। विभिन्न माध्यमो के जरिये जनता को नर्मदा के पानी के पुरे सफर की जानकारी दी जाएगी। जनता को सरकार के प्रयासों और विभाग के कार्यो के बारे मे भी बताया जायेगा।

- अशोक सिंह राजपुरोहित

जिला आईईसी समन्वयक,सीसीडीयू बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें