सोमवार, 8 दिसंबर 2014

थार एक्सप्रेस में पाकिस्तान शर्तों के विपरीत भेज रहा है अधिक यात्री

थार एक्सप्रेस में पाकिस्तान शर्तों के विपरीत भेज रहा है अधिक यात्री 


मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते भारत पाकिस्तान को जोड़ने वाली थार एक्सप्रेस में पाकिस्तान शर्तों के विपरीत लगातार ज्यादा यात्री भेज रहा है। भारतीय रेलवे ने दोनों देशों के बीच हुए एमओयू के तहत तय ट्रेन में कोच की संख्या सात से बढ़ा कर 11 तक कर दी, इसके बावजूद पाकिस्तान फिर से कोच बढ़ाने की डिमांड कर रहा है। रेलवे ने पाकिस्तान से साफ कह दिया है कि अब 700 से ज्यादा यात्रियों को नहीं आने दिया जाएगा।


 दोनों देशों ने ट्रेन शुरू करते समय तय किया था कि ट्रेन में सात कोच होंगे और पांच सौ यात्रियों को सरहद पार से आने की इजाजत होगी। इसके बाद पाकिस्तान के अनुरोध पर दोनों देशों ने तय किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरत पड़ने पर दो कोच बढ़ाए जा सकेंगे, लेकिन पाकिस्तान हर फेरे में ज्यादा यात्री भेजने की कोशिश करता है। वर्तमान में रेलवे ने ट्रेन में कोच की संख्या 9 से बढ़ाकर 11 कर दी तो पाकिस्तान फिर से दो कोच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इधर, उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को भी एक पत्र लिखा गया है जिसमें पाकिस्तान सरकार के समक्ष ज्यादा यात्री भेजने पर आपत्ति दर्ज करवाने की बात लिखी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें