रविवार, 7 दिसंबर 2014

फिर हुआ सोना सस्ता। जमकर करे खरीदारी

फिर हुआ सोना सस्ता। जमकर करे खरीदारी  

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोमवार को दोनों कीमती धातुओं में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को ये चार दिन के न्यूनतम स्तर पर आ गए।

सोना 125 रूपए उतरकर 26675 रूपए प्रति दस ग्राम बोला गया जबकि चांदी 300 रूपए की गिरावट के साथ 36700 रूपए प्रति किलोग्राम रही।
gold and silver price decreased in market

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सोना हजारी 1.2 प्रतिशत गिरकर 1190.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अमरीकी सोना वायदा भी 1.4 प्रतिशत टूटकर 1190.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

आंकड़ों के अनुसार नवंबर में अमरीका में 3.21 लाख नए रोजगार मिले जो पिछले तीन साल में सबसे अधिक हैं। इस दौरान चांदी में 0.9 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 16.26 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें