सोमवार, 1 दिसंबर 2014

बाड़मेर। तड़पते रहे मरीज डॉक्टर करते रहे घायलो के परिजनों से बहस

बाड़मेर। तड़पते रहे मरीज डॉक्टर करते रहे घायलो के परिजनों से बहस

पप्पू कुमार बृजवाल / बाड़मेर 

बाड़मेर। रविवार रात्रि को बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के अागोरिया फांटा के पास सेना के ट्रक और बोलेरो की आमने सामने भिड़त हो गई जिसमे दस लोगो को गंभीर चोटे आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुंची और घायलो को राजकीय अस्पताल पहुँचाया गया जंहा मरीजों के परिजनों और राजकीय अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी के बीच दवाई पर्ची को लेकर कहासुनी हो गई उसके बाद भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों ने मरीजों को तड़पता छोड़ कर इमरजेंसी वार्ड से बाहर आ गए। डॉक्टरों व मरीजों के परिजनों के बीच करीब आधे तक आपसे में बहस चलती रही इस दौरान राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर हेमंत सिहंल डॉक्टरों से समझाईस करते रहे 


लेकिन डॉक्टरों ने छोटी सी बात को लेकर अपने अधिकारियो के आदेशो को भी दर किनार कर दिया। इतना ही नहीं डॉक्टर सुरेन्द्र चौधरी मरीजों के परिजनों से उलझ कर धमकिया दे रहे थे की सरकार की हमे जरूरत नहीं है बल्कि सरकार को हमारी जरूरत है मामला इतना बढ़ गया की जिले के मुख्या मधु सूदन शर्मा को मोके पर आना पड़ा और डॉक्टरों व मरीजों के परिजनों से समझाईस कर मामला शांत करवाया । करीब आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान डॉक्टरों को इतना भी ख्याल नहीं आया की तड़प रहे मरीजों का इलाज किया जाए। खैर जो कुछ भी हुआ उसमे घायलो के परिजनों का इतना कसूर था उन्होंने डॉक्टर से दवाई पर्ची के बारे में पूछ लिया। जिला कलेक्टर साब को इस पुरे मामले में जांच करवानी चाहिए ताकि भविष्य में आगे ऐसी गलती नहीं करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें