गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

भारत में आने वाले 5 दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं

भारत में आने वाले 5 दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं
जयपुर। राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में आने वाले पांच दिनों तक कोहरे से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग के डीजी डॉ. एलएस राठौड के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और बढेगी, राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान और गिरेगा।सर्दी के देरी से शुरू होने से इसका असर देर तक रह सकता है। इतना तय है कि इस बार की सर्दियां कुछ ज्यादा ही ठंडी रहने वाली हैं। 

fog-likely-to-stay-for-5-more-days-in-india

मौसम विभाग के डीजी जयपुर यात्रा पर आए हुए हैं।राजस्थान के कशमीर माउंट आबू में मौसम इन दिनो पूरा ठण्डा बना हुआ है और जमकर यहां पर ठण्ड पड़ रही है और जहां तापमापी का पारा 0 डिग्री के लगभग बना हुआ है और वही दिन का तापमान 18 डिग्री को छु रहा है।ऐसे में माउंट आबू में सुबह के समय बर्फ की परत जमने का सिलसिला भी जारी है। आज माउंट आबू में होटल के बगीचो में भी हल्की बर्फ की परत देखने को मिली तो वही चिडियो के पानी पीने वाले पात्र में भी बर्फ की परत जम गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें