शनिवार, 13 दिसंबर 2014

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, तेज बारिश, 5 की मौत

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, तेज बारिश, 5 की मौत

बारां। शहर समेत जिले में शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। बारां में शुक्रवार को मध्य रात को अचानक बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ कुछ देर मोटे छींटे गिरे, इसके बाद रात लगभग ढाई बजे व तड़के पांच भी बारिश का दौर चला। सुबह पौने दस बजे बाद करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई तथा पानी सड़कों पर बह निकला। 

rain in baran five killed by lightning

नौ बजे जल संसाधन विभाग के फ्लड़ सेल में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दोपहर बाद शाहाबाद उपखंड मुख्यालय समेत क्षेत्र के कई गांवों में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है, वहां धनिये व सरसों की फसल में खासा खराबा हुआ है।

बिजली गिरने से पांच मौतेंजिले में बिजली गिरने से दो दिन में पांच जनों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर बिजली गिरने से सारथल के निकट चारपुरा गांव निवासी गोपालाल भील (35) की मौत हो गई।

शुक्रवार रात शाहाबाद के मोहनपुरा गांव में शिवजी सहरिया तथा किशनगंज के दीगोदपार गांव निवासी धन्नालाल कुशवाहा (65) की मौत हो गई। धन्नालाल के रात को घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो खेत के निकट उसका शव झुलसा हुआ मिला।

जिले में शुक्रवार देर शाम चरड़ाना गांव निवासी लखन मीणा (28) व किशनगंज क्षेत्र के कुंडी गांव निवासी श्योपाल सुमन (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई थी।

इनके अलावा शनिवार को किशनगंज के समीप स्थित तेजाजी का डांडा गांव में शनिवार सुबह बिजली गिरने से उर्मिला सहरिया (40) व राजकुमारी (12) झुलस गए। इनका किशनगंज चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें