शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबीया की रिमांड अवधि बढ़ी ,नबीया और उसके चार साथियो 16 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबीया की रिमांड अवधि बढ़ी ,नबीया और उसके चार साथियो 16 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले में बीते सप्ताह पकडे गए कुख्यात तस्कर नबीया सहित पांच जनो ने जाली भारतीय मुद्रा और कारतूस की खेप का राज उगलना शुरू कर दिया है नबीया और उनके साथियो की निशानदेही पर ए टी एस और पुलिस के टीम ने नबीया के साथियो सहित चार जनो को और गिरफ्तार कर लिया है। उधर कोर्ट ख़त्म हुई नबीया और उसके चार साथियो की पुलिस रिमांड अवधि बढ़ाते हुए 16 दिसम्बर कर दी है।

पुलिस के अनुसार गुरूवार की रोज नवाब उर्फ नबीया के साथी हाथीसिंह पुत्र विरधसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, फदरुल्ला उर्फ फदू पुत्र इस्माइल उम्र 30 साल निवासी जानपालियां पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर, अलाना पुत्र रमाजान खाॅ जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर व कमलसिंह पुत्र सरदारसिंह जाति राजपूत उम्र 58 साल निवासी सिंहार पुलिस थाना सेडवा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मुलजिमान फदरुल्ला उर्फ फदू व हाथीसिह मुलजिम मोहम्मद उर्फ मेहमूद के सीमा पार से आने वाली खेपों को लाने मे सहयोगी रहे है। उसी तरह मुलजिम अलाना व कमलसिह नबीया उर्फ नवाब गिरोह द्वारा सीमा पार से आने वाली जाली भारतीय मुद्रा व कारतूसों आदि में सहयोगी रहे है। पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है और पुलिस पुरे पको ज़ल्द ही पुरे प्रकरण का खुलसा कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें