शनिवार, 6 दिसंबर 2014

मोबाइल लेने पहुंचे युवक को 151 में बंद करने की धमकी

मोबाइल लेने पहुंचे युवक को 151 में बंद करने की धमकी
जयपुर| राजस्थान में खाकी इस समय लोगों की नज़रों में है| राजधानी जयपुर में बदमाशों के आतंक के बाद लोगों की नज़रें खाकी पर टिकी है, लेकिन कार्रवाइयों का दम भरने वाली खाकी को गुस्सा क्यों आता है|वाकई बड़ा सवाल है ... पुलिस चाहे आम लोगों को दोस्त बनाने की चाहे जो बात कर ले, लेकिन आज भी हकीकत कुछ ओर ही नज़र आती है|



राजस्थान पुलिस का नारा है 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर', लेकिन अगर इसके उलट नज़र आए तो क्या कहा जाए| पुलिस अकसर यही कहती नज़र आती है कि वो लोगों से दोस्ताना व्यवहार करती है| लोग उनसे डरे नहीं उनके करीब आएं, जिससे उन्हें भी अपनी जांच में सहायता मिले लेकिन अगर खाकी को गुस्सा आए तो आम लोग कैसे उसका दोस्त बन सकते हैं| जयपुर के वैशाली नगर थाने में एक युवक अपना मोबाइल लेने के लिए अपने साथी के साथ थाने पहुंचता है और वहां तैनात पुलिस अधिकारी से बातचीत करता है, लेकिन लगता है खाकी गुस्से में है| फिर युवकों की क्या मजाल कि पुलिस के सामने काम जल्दी करने की गुहार लगा दे, लेकिन उन्होंने ये गलती कर डाली और फिर आ गया पुलिसजी को गुस्सा| गुस्सा भी ऐसा आया कि युवक के परिजनों को भी थाने बुलवा लिया गया|वाकई भारी पड़ गया मोबाइल लेना, गुस्सा सातवें आसमान पर था| फरियादी की नहीं सुनना ... बस 151 में बंद करने की धमकी| एक बार नहीं...कई बार...धमकी पर धमकी...वाकई ये सब देखने के बाद खाकी से दोस्ती की चाह कौन पूरा करना चाहेगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें