सोमवार, 1 दिसंबर 2014

जैसलमेर पुलिस कंट्रोल रूम 100 नम्बर पर अनचाही काॅल करने वालों की खैर नहीं


जैसलमेर पुलिस कंट्रोल रूम 100 नम्बर पर अनचाही काॅल करने वालों की खैर नहीं

जैसलमेर जिले में पुलिस कंट्रोल का 100 नम्बर जो कि अति आवश्यक एवं जरूरतमंदों के लिए काफी महत्वपूर्ण नम्बर है। जिस पर आमजन द्वारा सुरक्षा की लिहाज से उपयोग किया जाता है। जो कि आज कल अनचाहे काॅल के कारण काफी व्यस्थ रहता है। जिसके कारण जरूरमंद व्यक्ति के काॅल के समय 100 नम्बर व्यस्थ मिलता है। उक्त अनचाहे काॅल अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा प्रभारी सिटी कंट्रोल रूम खेतदान हैड कानि. को निर्देश दिया है कि अनचाहे काॅल करने वालों नम्बरों के धारक का पता लगाकर संबंधित थाना क्षेत्र से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। अगर फिर भी कोई नम्बर बार-बार काॅल करने की चैस्टा करता है, तो उसके विरूद्ध संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल मंे लाई जावे।


आॅपरेशन वेलकम टीम द्वारा 01 लपका गिरफतार


पर्यटकों के सीजन को देखते हुए, पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ अभियान के तहत आॅपरेशन वेलकम टीम द्वारा आज दिनंाक 01.12.2014 को 01 मोटर साईकिल लपकों को गिरफतार किया ।

प्रभारी आॅपरेशन वेलकम टीम संजीव कुमार उप निरीक्षक मय टीम द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा हेतु गश्त की जा रही थी। दौरान गश्त स्वर्ण नगरी चैराहे के पास से देखा कि एक मोटर साईकिल चालक पर्यटको की गाडी का पिछा कर रहा था। जिसकों रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रूका नहीं जिसका टीम द्वारा पिछा किया गया। टीम द्वारा पिछाकर करते हुए मोटरसाईकिल चालक जामीनखाॅ उर्फ शेरू पुत्र बच्चुखाॅ मुसलमान उम्र 32 साल निवासी कंधारी पाडा जैसलमेर को ढिब्बा पाडा जैसलमेर से दस्तयाब कर गिरफतार किया तथा उसकी मोटर साईकिल संख्या आरजे 15 एसए 9900 बजाज पैसन को कब्जा पुलिस लिया गया।


















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें