सोमवार, 10 नवंबर 2014

बाड़मेर भाजपा की दूसरी सूचि जारी ,अमृत जैन आउट ,कोटडिया इन

बाड़मेर भाजपा की दूसरी सूचि जारी ,अमृत जैन आउट ,कोटडिया इन 


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर ने सोमवार को नगर परिषद के शेष प्रत्याशयो की घोषणा कर दी ,इस सूचि में चौंकाने वाले नाम आये ,वार्ड इक्कीस में सभापति के दावेदार और टिकट वितरण के जिला प्रभारी अमृत जैन को टिकट नहीं दिया ,जबकि इस वार्ड से कैलाश कोटडिया को उतारा गया हैं ,सर्वाधिक चर्चित वार्ड एक से निर्दलीय प्रत्यासी  सामने वासुदेव सिंह को उतारा हैं। वार्ड दस से चंदनाराम जाटोल ,सौलह से रंजना या भवानी सिंह सतरह से प्रेमाराम चौधरी बाईस से भगवती देवी चौबीस से नर्मदा सोनी अठाईस से भगवानदास थारवानी तेंतीस से बलवंत सिंह भाटी ,अड़तीस से अशोक दरजी या श्रीमती प्रियंका को मैदान में उतरा हैं ,भाजपा ने बदलाव कर कई  उम्मीदवारों को बदल हलचल मचा दी हैं ,अपेक्षाकृत कमज़ोर समझे जाने वाले या संभावित हराने वालो को टिकट नहीं दिया ,कुछ अपवाद भी रखे हैं ,पहली सूचि में दिग्गज मदन चांडक और गंगा विशन के टिकट कटे थे तो दूसरी सूचि में वार्ड इक्कीस में तय सदा अमृत जैन जिसे सभापति का दावेदार माना जा रहा था का टिकट काट दिया ,जबकि इसी वार्ड से पूर्व उप सभापति शंकर लाल गोली को भी टिकट न देकर कैलाश कोटडिया को मिली। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें