गुरुवार, 27 नवंबर 2014

समदड़ी। बूंद-बूंद पानी को तरसे पारलू गाँव के बाशिदे

समदड़ी। बूंद-बूंद पानी को तरसे पारलू गाँव के बाशिदे

रिपोर्टर :- सुनिल दवे / समदड़ी

राजस्थान सरकार पानी की  योजनाओ को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है मगर ये हकीकत से परे है। पारलू गाँव के बाशिदे पिछले एक साल से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।पारलू गाँव के बाशिदे को पीने के पानी की बात तो दूर घरेलू काम व स्नान के लिए भी पानी टेंकर से खरीदने को मजबूर हैं।



सरकार की अनदेखी का आलम यह के घरों पर पेयजल की किल्लत पिछले एक साल से बनी हुई है। कई बार शिकायतें हुईं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों से लोगों ने समस्या निस्तारण की गुहार लगायी, किंतु हालात में सुधार नहीं हो पाये।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें