शनिवार, 15 नवंबर 2014

बाड़मेर। इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

बाड़मेर। इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा आज स्थानीय मु.भी.छा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। एक ही मंच पर उद्योगपति, व्यवसायी, शिक्षक, विद्यार्थी, इतिहासकार, पर्यावरणविद्, साहित्यकार, जनसाधारण इत्यादि सभी वर्गों ने एक साथ बैठकर देश की बहुमूल्य कला, गौरवशाली संस्कृति, विरासत, पर्यावरण, लोक परम्पराओं, पुरा सम्पदाओं आदि पर विचार-विमर्श, खोज एवं संरक्षण का प्रयास करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहासकार, शिक्षक विभूति कमलसिंह महेचा, अध्यक्ष कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य हुकमाराम सुथार व विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल खत्री थे।


 इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा पिछले दो दिनों में विद्यालयवार आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं की भी आज घोषणा की गई। जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में अनिता पालीवाल ने प्रथम, रक्षिता जोशी ने द्वितीय तथा भगवती छीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मु.भी.छा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चैक में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में राहुल धारीवाल ने प्रथम, दशरथसिंह कोटड़ा ने द्वितीय तथा प्रदीप आचार्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मु.भी.छा. राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता में मनीषा शर्मा ने प्रथम, उर्मिला राजपुरोहित ने द्वितीय तथा कविता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्टैक बाड़मेर चैप्टर द्वारा उक्त विजेताओं को परितोषिक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।इन्टैक बाड़मेर चैप्टर के संयोजक यशोवर्धन शर्मा ने उपस्थित सदस्यों एवं संस्था प्रधानों को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आने वाले समय में संग्रहालय, हैरीटेज वाॅक व अन्य विरासतों से सम्बन्धित आयोजन करवाने का भरोसा दिया।कार्यक्रम में इन्टैक बाड़मेर चैप्टर के सलाहकार पुरूषोत्तम खत्री, सह संयोजक संजय रामावत, अतिरिक्त सह संयोजक सत्यदेव सोनी, सचिव प्रेमसिंह राणीगांव व सदस्य जसराज दड़ा, कन्या महाविद्यालय के देवाराम चैधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें