गुरुवार, 20 नवंबर 2014

आवास योजनाओं में मनरेगा से लगेंगे श्रमिक

जयपुर। राजस्थान में इंदिरा आवास योजना तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की आवासों के संनिर्माण में मजदूरी संघटक शामिल योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत श्रमिक दिवस सृजित किए जाएंगे।
new guidelines for SANCTIONED indira awas yojana and other construction of houses under MGNREGA

आयुक्त नरेगा एवं ग्रामीण विकास शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके तहत आवास निर्माण के लिए मैदानी क्षेत्र में 90 अकुशल तथा पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में 95 अकुशल श्रमिक मानक दिवस सृजित किए जा सकेंगे। ठाकुर ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2014-15 में स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए मनरेगा योजना के प्रावधानों के अनुरूप प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर योजना का समुचित लाभ गरीबों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें