गुरुवार, 6 नवंबर 2014

सरकार ने तय की समय सीमा, जल्द बनवाएं आधार कार्ड!

government asked the UIDAI and NPR to complete enrolment till march
नई दिल्ली। सरकार ने यूआईडीएआई और एनपीआर को पूरी आबादी का नामांकन मार्च तक पूरा करने को कहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने पिछले महीने आधार परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौैरान यह निर्देश दिया था। इससे पहले भी सरकार ने इस काम को करने की समय सीमा दिसंबर से घटाकर जून कर दी थी। यूआईडीएआई अब तक देश भर में 70 करोड़ आधार संख्या जारी कर चुका है। 9 राज्यों में 90 प्रतिशत लोगों को जबकि 16 राज्यों में 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को आधार नंबर जारी किया जा चुका है। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, मनरेगा, पेंशन, स्कॉलरशिप, डीबीटीएल, यूएएन (ईपीएफओ), पीडीएस, पासपोर्ट के लिए आधार कार्ड को जरूरी बना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें