गुरुवार, 27 नवंबर 2014

भंवरी केस के आरोपित से जेल में मारपीट

जोधपुर। जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बुधवार को कचरा फेंकने की बात को लेकर दो बंदियों ने परसराम विश्नोई के साथ मारपीट कर दी।

जेल में प्रहरियों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। हालांकि जेल प्रशासन ने मारपीट से इनकार करते हुए कहासुनी की बात स्वीकारी है। साथ ही जेल प्रशासन का कहना है कि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। परसराम जोधपुर जेल में भंवरी कांड के प्रकरण में बंद है।
bhanwari case accused assaulted by prisoners

सूत्रों के अनुसार जेल के हॉस्पिटल में कचरा फेंकने की बात को लेकर दो बंदियों व परसराम के बीच कहासुनी हो गई। वे आपस में उलझ गए।

बंदियों ने परसराम से मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद प्रहरियों व अन्य बंदियों से उन्हें छुड़ाया। सूचना मिलते ही प्रहरी व जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से करीब दो घंटे तक पूछताछ व समझाइश की। कहासुनी हुई थी

भंवरी की हत्या के मामले में जेल में बंद परसराम व दो अन्य बंदियों के बीच कचरा फेंकने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसको लेकर उलझ गए थे। मारपीट जैसी कोई बात नहीं है। दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कर दिया गया है। जेल में शांति है।
राकेश मोहन शर्मा, अधीक्षक, सेन्ट्रल जेल, जोधपुर -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें