बुधवार, 26 नवंबर 2014

दिन ब दिन खुल रहे है रामपाल की पोल, सतलोक में था गर्भपात केंद्र

हिसार। रामपाल की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। अदालत ने पुलिस की बात मानते हुए रामपाल को और छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया। 

इस बीच कोर्ट ने आश्रम से प्राप्त खाद्य सामग्री को नीलाम करने की अनुमति भी दे दी। इससे पूर्व बरवाला थाने के बाहर खड़े तीन वाहनों को शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।

illegal nursing home was run by rampal in satlok ashram

आश्रम में होता था कन्या भ्रूण हत्या
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे रामपाल के सतलोक आश्रम में होने वाली करतूतों की परत दर परत सामने आ रही है। ऎसा बताया जा रहा है कि 
रामपाल अपने आश्रम में प्रवचन के अलावा नि:संतानों को संतान प्राप्ति की दवा भी देता था।

उसने आश्रम के अंदर ही बिना लाइसेंस का नर्सिग होम चला रखा था, जहां अल्ट्रासाउंड और एक्सरे आदि सुविधाएं थीं।

रामपाल जिन महिलाओं को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देता था उनकी अल्ट्रासाउंड जांच आश्रम में ही कराई जाती थी। यदि गर्भ में कन्या भ्रूण होता था तो गर्भपात क रवा दिया जाता था।

पुलिस के खिलाफ मुकदमा
रामपाल की गिरफ्तारी ऑपरेशन के दौरान जिन पुलिस अफसरों ने पत्रकारों पर हमला बोला उनके खिलाफ बरवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच पत्रकारों ने शिकायत की थी। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें