रविवार, 16 नवंबर 2014

मुनाबाव में पाक जा रहे चार यात्रियों को रोका

मुनाबाव में पाक जा रहे चार यात्रियों को रोका

पासपोर्ट में कांट छांट करना सामने आया, वापस जोधपुर भेजा
बाड़मेर. दोस्तीकी सौगात थार एक्सप्रेस से पाक की यात्रा कर रहे चार भारतीय यात्रियों को पासपोर्ट में कांट छांट होने की वजह से मुनाबाव में इमीग्रेशन जांच के दौरान रोका गया है। शुक्रवार मध्यरात्रि जोधपुर के भगत की कोठी से थार लिंग एक्सप्रेस से पाक के लिए रवाना हुए। शनिवार सुबह अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबाव में होने वाली इमीग्रेशन जांच में पासपोर्ट में कांट छांट होना पाया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी गजेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि भारत के गुजरात के गांधी धाम निवासी गनी बाई पत्नी नाथू भाई, गोधरा निवासी अब्दुल गनी पुत्र अब्दुल मजीद, इटावा उत्तर प्रदेश निवासी शहीदा एवं उसके पति मुना अंसारी को मुनाबाव में रोका गया। रोके गए सभी यात्रियों के पासपोर्ट में कांट छांट होना बताया जा रहा है। इनको जोधपुर भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें