शुक्रवार, 14 नवंबर 2014

बाड़मेर अजित में ऐ टी एम तोड़ने की वारदात को नाबालिगो ने अंजाम दिया था

बाड़मेर अजित में ऐ टी एम तोड़ने की वारदात को नाबालिगो ने अंजाम दिया था 

रिपोर्टर। सुनील दवे 


समदड़ी  अजितग्राम स्थित एस.बी.बी.जे. बैक शाखा मे गत 4...5 अक्टुम्बर 2014 की मघ्य रात्री को बैंक मे सेधमारी कर बैंक का ए.टी.एम .व स्ट्राग रूम तोडकर चोरी करने के प्रयास कीये गये व चैक बुक वगैरा चोरी कर ले गये वगैरा रिपोर्ट शाखा प्रंबधक श्री सुरेश विश्नोई केश ओफीॅसर एस.बी.बी.जे. बैक अजित द्धारा पेश करने पर प्रकरण संक्ष्या 214/14 मे दर्ज अनुसंधन शरू किया गया

अनुसंधन के दोरान तकनीकी सहायता व मुखबीरान से सुचना प्राप्त कर सुधिग्धो पर नजर रखी जा रही थी एवं अनिल देशमुख परिस पुलीस अधिक्षक   बाड़मेर द्धारा दिये गये निदेशों की पालना मे समदड़ी थाना अधिकारी अमरसिंह उ.नि.पु. के अधिन अभिषेक कुमार कानि.213 नरपतसिंह कानि.812 की टिम गठित की गई/टिम ने निगरानी व तलाश के दोरान संदिग्ध दिलीप कुमार पुत्र शिवलाल प्रजापत नि.रेल्वे स्टेशन समदड़ी महेन्द्रसिंह पुत्र गोपाराम रावणा राजपुत नि.रेल्वे स्टेशन समदड़ी को दस्तयाब कर पुलिस संरक्षण मे लिया गया/

भौतिक रूप से बालिग परन्तु स्कुल रेकर्ड अलुसार नाबालिक बाल अपचारी
दिलीप प्रजापत व महेन्द्रसिह से पुछताछ की गई तो ग्राम अजित स्थित एस.बी.बी.जे.बैंक मे सेधमारी करना व ए.टी.एम व स्टाॅग रूम को तोड़ना स्वीकार कर धटना के वक्त अपयोग मे लिये गये लोहे का लगीया हाथ दस्ताने मुह छुपाने के स्काफ बेग बगेरा को अपनी निशन देही से बरामद करवाये व चैक बुक को जलाना बताया/इसी बैक मे दुसरी बार चोरी करने हेतु कस्बा समदड़ी से ड्रीलीग मशीन किराये परलेना बताया/बाल अपचारी दिलीपकुमार ने घटना के वक्त उपयोग मे ली गई सीम कार्ड को भी तोडना बताया व वारदात से पुर्व बैक मे रेकी भी की गई/ बाल अपचारीरिया के बालिग/नाबालिक सहयोगियो से वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है/अन्य वारदातो के संबंध मे पुछताछ जारी है/और भी वारदाता किये जाने की संभावना है/

नगर निकाय निर्वाचन 2014

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें