बुधवार, 19 नवंबर 2014

बाड़मेर जिले में विभिन मामले दर्ज ,अनुसन्धान आरम्भ

बाड़मेर जिले में विभिन मामले दर्ज ,अनुसन्धान आरम्भ 
बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन थाना क्षेत्रों में अक्लग अलग मामले दर्ज किये गए ,पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बविभिन ताया कप्रार्थी श्री डामराराम पुत्र चेतनराम मेगवाल नि. खारा राठौड़ान ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम देवीसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत नि. मीठड़ा द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, पैसे नही देने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना तथा मोबाईल व 2500 रूपये छीनकर ले जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह . प्रार्थी श्री घमडाराम पुत्र मूलाराम मेगवाल नि. दूधू ने पुलिस थाना धोरीमन्ना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जसाराम पुत्र बंषीराम ब्राहम्मण नि. खुमे की बेरी द्वारा जादू टोना कर मुस्तगीस की गाय को मारना व डराना घमकाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमन्ना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर प्रार्थीया नि. भोजारीया ने पुलिस थाना बींजराड़ में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम रतनी पत्नी हनुमानाराम ब्राहम्मण नि. भोजारीया वगैरा 7 द्वारा एक राय होकर मुस्तगीसा की रहवासी ढाणी में प्रवेष कर मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बींजराड़ पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें