शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी छात्र कमलेश सिन्धी का अपहरण

इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी छात्र कमलेश सिन्धी का अपहरण

सिंध पाकिस्तान में मेहरण इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी जमशोरो में इंजीनियरिंग की शिक्षा लेरहा हिन्दू बलिक युवक छात्र कमलेश सिंधी का दो दिन पहले यूनिवर्सिटी इलाके से अपहरण हो गिया हे. पास खड़े प्रत्यक्षदरश्योँ के अन्नोसार अपहरण करने वाले एक कार मन सवार सादा कपड़ों में मलबूस वेक्ति थे जिन के साथ एक पुलिस मोबाइल भी थी. सिंध की अखबारों के अनुसार यूनिवर्सिटी छात्रों की सूचना अनुसार अपहरण करने वाले लोग पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसिओं आईएसआई तथा एमआई के अधिकारी थे. छात्रों के अनुसार कमलेश को शायद इस लिए उठाया गया हे के उस का सम्पर्क सिंध की एक नेशनलिस्ट सियासी पार्टी जीये सिंध मुतयहदा मुहाज़ - जसमम से था. परन्तु कमलेश के भाई ने इस बात को अस्वीकरण करते हुए कहा हे क उस के भाई का किसी छात्र सियासी दल से नही था तथा उसे बेगुन्हा उठाया गया हे. कमलेश सिंधी के अपहरण ने ज़्यादा खौफ इसलिये भी फेह्लाया हे कियोँ के कमलेश के अपहरण के दिन ही दो महीने पहले पाकिस्तान की सुरख्षा तथा ख़ुफ़िया एजेंसियों दुवारा अपहरण किये गए दो और मुस्लिम सिंधी वेक्तियोँ के तशद्दुद से मारे गए शव दो अलग अलग जगहों से मिले हैं


मारे जाने वाले इन दोनों मुस्लिम सिंधी वेक्तियों का तालुक दो अलग अलग सिंधी नेशनलिस्ट सियासी दलों से बताया जारहा हे जिन में एक तो सिंध यूनिवर्सिटी जामशोरो का छात्र था जिस का तालुक उसी ही सियासी दाल से बताया जा रहा हे जिस दाल के सदस्य होने के शक में हिन्दू छात्र कमलेश सिंधी को अपहरण किया गया हे. इसी ही तरीके से कमलेश के अपहरण से केवल एक दिन पहले फ़य्याज़ नामी सिंधी मुस्लिम वेक्ति का भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लोगों के दुवारा अपहरण किया गया जिस ने अपहरण से पहले दो दिन हिन्दू लड़कियों के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शादी करवाने तथा सिंधी पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों दुवारा नेशनलिस्ट्स लोगों के अपहरण और बेदर्दी से मारे जाने के खिलाफ एक रेल्ली निकाली थी. याद रहे के पिछले चंद एक सालों से पाकिस्तान के सिंधी नेशनलिस्ट्स लोगों का पाकिस्तान की ख़ुफ़िया अगेंसियोँ से अपहरण करना और मारे जाना एक नेम बन चुका हे. इन नाशनलिस्ट्स लोगों पे आरोप हे के वो सिंध को पाकिस्तान से अलग करवाने की एंटी स्टेट गतिविधियोँ में वेस्थ हैं. जब के ऐसा सिलसला बलोचुस्तान में पहले कई सालों से चलता हुआ बताया जा रहा हे. इस पूरी कहानी में कमलेश के अपहरण होने पर उस के भाई का कहना हे क उस का भाई किसी गलत काम में नही हे वो केवल एक ज़हीन और पोजीशन होल्डर छात्र हे जिसे आजाद किया जाए. पाकिस्तान में मिनॉिरटी राइट्स पे काम करने वाले एक्टिविस्ट्स ने भी मांग की हे के कमलेश सिंधी को सुरिक्षत आजाद किया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें