बुधवार, 12 नवंबर 2014

बाड़मेरःमानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र विकास के तहत बाईस करोड़ के कार्य मजूंर


बाड़मेरःमानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र विकास के तहत बाईस करोड़ के कार्य मजूंर



बाड़मेरः-13 नवम्बर विधायक शिव मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से विधानसभा क्षैत्र शिव के सीमावर्ती क्षैत्र के गांवों के विकास के लिये सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना के अन्र्तगत ईक्कीस करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत करवायें गये है।

विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से विधान सभा क्षैत्र शिव मे सीमावर्ती क्षैत्र के विकास के लिये ईक्कीस करोड़ के कार्य राज्य सरकार से जयपुर में राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिनांक 23.9.14 में वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिये मजूंर करवाये गये है। जिसमें सीमावर्ती क्षैत्र के गांवों में मूलभूत सुविधाऐ पेयजल,सड़क चिकित्सा ,विधुतिकरण एंव अन्य कार्य करवाये जावेगी।

विधायक के निजी सचिव ने बताया की ग्रंाम पंचायत रमजान की गफन में राप्रावि राठोड़ों का तला में अध्यापक आवास हेतु सात लाख,राप्रावि सादूल की गफॅन में अध्यापक आवास हेतु सात लाख,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केलनोर में लेबर रूम मय चार दिवारी हेतु बीस लाख,सीसीरोड़ मेन रोड़केलनोर से राउमावि केलनोर तक के लिये बारह लाख,सीसीरोड़ पीएचसी केलनोर हेतु पन्द्रह लाख,सीसीरोड़ मेन रोड़ से गडरारोड़ तक पच्चीस लाख,सीसीरोड़ पुराना गांव से मेन रोउ़ केलनोर हेतु पच्चीस लाख,सीसी रोड़ आरबी की गफन से राजपूतों का पाड़ा हेतु बीस लाख,सीसीरोउ़ आरबी की गॅफन से मेगवालों की वास तक बीस लाख रू,सीसीरोउ़ आरबी की गफन से भीलों का वास पन्द्रह लाख रू.इसी प्रकार विधुतिकरण के सब विधुत घर स्टेशन सुन्दरा हेतु एक करोड़ उन्नअस्सी लाख रू,,राउप्रावि अकली में अध्यापक आवास हेतु आठ लाख,राउमावि तामलेार मे अध्यापक आवास हेतु पन्द्रह लाख रू. राप्रावि पदमड़ा में अध्यापक आवास सात लाख रू0,पीएचसी गडरारोउ़ में आपरेशन,लेैबर रूम हेतु पच्चास लाख रू0 आयुवैदिक हस्पताल गडरारोउ़ हेतु बीस लाख रू0सीसीरोड़ अकली हेतु पाचं लाख,बीआई आॅसिंर मरम्मत हेतु दस लाख,पशु चिकित्सालय बन्धड़ा के मरम्मत ेहेतु पांच लाख, राउप्रावि राणेजी की बस्ती मरम्मत हेतु सात लाख,रामावि पादरिया के भवन निर्माण हेतु पन्द्रह लाख रू.आयुवैदिक अस्तपाल सज्जन का पार हेतु पांच लांख,काॅम्पलेश रामसर हेतु दस लाख,डामर सड़क लकड़ियाली से भीण्डे का पार हेतु एक करोड़,डामर सड़क चाडवा से पीरे का पार तक अठहत्तर लाख रू.डामर सड़क रामावि पादरिया तक बीस लाख रू0जैसिन्धर गांव में विधुतिकरण हेतु बारह लाख रू0 सिसिग रोड़ शिव चैराहे से गडरारोड़ से जुम्मा फकीर की बस्ती तक एक करोड़ छपन्न लाख रू0मीसिंग रोड़ एनकेपीरोड़ से केरकोरी अकली रोउ़ के लिये साठ लाख रू0,डामर सड़क मोती की बेरी के लिये साठ लाख, डामर सड़क उतरबा से एससी बस्ती पनेला के लिे पिच्चहतर लाख रू0 डामर सड़क सून्दरा हेतु पिच्चहतर लाख रू0 डामर सड़क सजनानी बारह लाख रू0 सार्वजनिक विश्राम गृह सुन्दरा के मरम्मत हेतु पांच लाख रू सम्र्पक सड़क मुनाबा हेतु आठ लाख रू0 मुनाबा वाटर स्टोज हेतु पांच लाख्ंा रू के कार्य स्वीकृति जारी कि गई है। इसी प्रकार पेयजल हेतु भीलों की ढाणी मेगनवाला में टयूबवेल हेतु बारह लाख रू0 बीएसएफ की बीओपी सज्जन के पार हेतु उननीम्बे लाख रू0 मुनाबा में पाईप लाईन हेतु छः लाख, तामलोर में जीएलआर हेतु पांच लाख ,गडरारोड़ में टयूबवेल मय पाईप लाईन हेतु अठाईस लाख रू0,पुलिस थाना में पानी का टेैक हेतु छः लाख रू0,देवलगढ में जीएलआर हेतु पन्द्रह लाख रू0,बाण्डासर में जीएलआर मय पाईप लाइ्रन हेतु दस लाख रू0 तामलोर गांव में टयूबवले मय विधुतिकरण हेतु सताई लाख रू0मेकन का पार में जीएलआर हेतु पांच लाख रू0 पीथाकर में पाईप लाईन मय सीडब्लूआर हेतु छः लाख,पुराना गांव रोहिड़ी में टयूबवेल हेतु तीस लाख रू0,मोती की बेरी में टयूबवेल हेतु पन्द्रह लाख रू0रिखियानी में टयूबवेल हेतु हेतु बीस लाख रू0,पीथाकर टयूबवेल से माताजी मन्दिर तक पाईप लाईन हेतु सतहर लाख रू0,पदमड़ा में टयूबवल हेतु सताई लाख रू0,पांचला में ओपनवैल हेतु पच्चीस लाख रू0सगतसिंह का वास पांचला में टयूबवेल के लिये बीस लाख रू0,सोनासादा में जीएलआर के निर्माण हेतु सोलह लाख रू0 भूरें की बस्ती में टयूबवैल हेतु चैबीस लाख रू0जैसिन्धर गांव में 50केएल सीडब्लूआर मय पम्प रूम हेतु बीस लाख रू0पनेला में टयूबवेल हेतु पांच लाख रू0 नौपाट में टयूबवैल निर्माण हेतु उन्नतीस लाख रू0 लीलमा में टयूबवैल मय विधुतिकरण हेत तीस लाख रू0,पुलिस चैकी सुन्दरा में पानी का टैंक हेतु आठ लाख रू0,टयूबवैल सुन्दरा हेतु सतहर लाख रू0,अखेसिंह का वास सुन्दरा में जीएलआर का निर्माण हेतु छःलाख रू0 बोरीला फांटा में टयूबवैल निर्माण हेतु चैहदा लाख रू0मदनसिंह की ढाणी सुन्दरा में जीएलआर निर्माझा हेतु पांच लाख रू0,केरकोरी में टयूबवैल मय पाईप लाईन हेतु सताई लाख रू0बीएसएफ बीओपी पेयजल व्यवस्था हेतु छियासी लाख रू0बीएसएफ मुनाबा में पेयजल की व्यवस्था हेतु अस्सी लाख रू0 0बीएसएफ गडररोड़ में पेयजल की व्यवस्था हेतु पिचहत्तर लाख रू0 हमीर की ढाणी केलनोर में ओपनवेल निर्माण हेतु पच्चीस लाख रू0 जैताणियों का वास केलनोर में ओपनवैल मरम्म्त हेतु पन्द्रह लाख रू0 ,मभे की ढाणी में ओपनवैल निर्माण हेतु पांच लांख रू0हूरो का तला में ओपनवैल हेतु पन्द्रह लाख रू0रासबानी में ओपनवैल निर्माण हेतु सात लाख रू0मजनानी में ओपनवेलहेतु दस लाख रू0 मीरेखान की ढाणी में ओपनवेल हेतु उन्नीस लाख रू0बीएसएफ बीओपी नवातला में पेयजल व्यवस्था हेतु बारह लाख रू0 0बीएसएफ बीओपी के0के0हूडा शौभाला जैतमाल हेतु सात लाख रू0 स्वीकृत किये गये है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें