मंगलवार, 18 नवंबर 2014

रंग जमा दिया सचिन पायलट ने,कटारिया के प्रति बाड़मेर की बेरुखी झलकी

रंग जमा दिया सचिन पायलट ने,कटारिया के प्रति बाड़मेर की बेरुखी झलकी 


बाड़मेर बीजेपी और कांग्रेस के दो दिग्गज आज बाड़मेर में निकाय चुनावो के मतदाताओ को रिझाने आये थे।कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भाजपा के वरिष्ट नेता और प्रदेश गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया चुनावी सभाओ को संबोधित करने आये थे।दोनों के राजनितिक स्तर की तुलना तो नहीं की जा सकती मगर गुलाब चन्द कटारिया का दौर विफल रहा उनकी सभा में न तो भीड़ जुटी न अनुशासन देखने को मिला।उनकी सभाओ मेंपैरा टीचरो ने हंगामा खड़ा किया तो महिला मतदाता उनका भाषण बिना सुने चलते बनी।कटारिया मतदाताओ का मन भांप जल्दी निकले की जुगाड़ में थे।उनहोंने अपना भाषण प्रधानमंत्री नारेबद्र मोदी के इर्द गिर्द रखा।भरष्ट पार्टी नेताओ को आड़े हाथो Lइया।इधर सचिन पायलट की सभा में भीड़ भी अच्छी खासी जुटी तो कार्यकर्ता भी जोश और उत्साह से लबरेज नज़र आये।अनुशासित भी लगे।उन्होंने कटारिया को बिना पॉवर का मंत्री बताया की एक सिपाही की ट्रांसफर गृह मंत्री नहीं कर सकता।सरकार में गृह मंत्री की ऐसी दुर्दशकभी नहीं हुई।सचिन ने अपना प्रभाव जमाया ।सभा की सफलता से भी सचिन उत्साहित दिखे।बीजेपी पर आज सचिन भारी दिखे।

बीजेपी के नेताओ में दिखी दूरिया 

बाड़मेर गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया की यात्रा के दौरान जिले के बड़े नेताओ में वर्चस्व की होड़ लगी थी ,आपसी सामंजस्य की कमी साफ़ दिख रही थी,स्थानीय नेता कटारिया के नाजिद होने का ढोंग कर  एक दूसरे को निचा दिखाने की फिराक में थे जिसे कटारिया ने भी भांप लिया ,कटारिया की सभा में डॉ प्रियंका चौधरी भाषण देने कड़ी हुई तो सभा में उपस्थित महिलाए उठ कर रवाना हो गयी मगर दूसरे नेता जो मंच प[आर थे  किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया ,खुद कटारिया बोलने खड़े हुए तो लोग खिसकने लग गए ,जबकि सभा भी कटारिया के स्वजातीय जैन बाहुल्य क्षेत्र में राखी गयी थी 

कांग्रेस में वन में शो विधायक मेवाराम जैन 

इधर बीजेपी के ठीक विपरीत कांग्रेस  चुनावो की पूरी कमान   मेवाराम जैन ने संभल राखी ,हैं उन्होंने हर  या बागियों को बिठाने का मसाला हो बखूबी निपटाया ,बाड़मेर शहर में अच्छी पकड़ रखने वाले जैन के प्रयासों के सचिन पायलट भी मुरीद हुए ,सभा में जिला अध्यक्ष फ़तेह खान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने मेवाराम की तारीफ की। सचिन की सभा में उमड़ी भीड़ ने भी मेवाराम का कद बढ़ाया 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें