गुरुवार, 6 नवंबर 2014

कल से नामांकन, दीवारों पर पोस्टर तो मामला दर्ज

जयपुर। प्रदेश के 46 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए 7 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव सत्यप्रकाश बसवाला ने बुधवार को बताया कि नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर है।

12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 14 नवंबर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्हों का आवंटन 15 नवंबर को किया जाएगा। इन सभी निकायों में 22 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 

enter case of poster paste on walls and enrollment from today

मतगणना सभी नगरपालिका क्षेत्र मुख्यालयों पर 25 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली बार नगर निकाय चुनाव में फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की गई है। बसवाला ने बताया कि इनके साथ ही 12 निकायों के 13 वार्डो के रिक्त पदों पर भी उप चुनाव कराए जाएंगे।

कलक्टर ने ली बैठक
नगर निगम चुनाव प्रचार में यदि पोस्टर बैनरों से दीवारें गंदी की तो सम्बन्घित लोगों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज कराए जाएंगे। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बुधवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। इसके अलावा प्रशासन ने नामांकन के लिए कक्ष और प्रत्याशियों के प्रवेश द्वार तय कर दिए हैं।

वार्ड नं.- कमरा नं.- प्रवेश द्वार संख्या
1 से 14 - 58 - 4
15 से 21 -68 -2
22 से 31 -48 -3
32 से 44- 50 -3
45 से 51 -72 -2
52 से 60-116- 4
61 से 70- 26- 4
71 से 79 - 69-1
80 से 90 -20- 1
91 से 18 - 1 - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें